आज हम आपको Facebook History Delete Kaise Kare इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक फेसबुक यूजर है तो आपको पता होगा की आप फेसबुक पर जो भी सर्च करते है उसकी हिस्ट्री आटोमेटिक सेव हो जाती है जिसे आप किसी भी वक्त देख सकते है, हालांकि इसे आप बहुत ही आसानी से डिलीट भी कर सकते है.

Facebook History Delete Kaise Kare

अक्सर कई लोग अपने फेसबुक अकाउंट की हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते है लेकिन सही तरीका पता न होने के कारण वो अपनी फेसबुक हिस्ट्री को डिलीट नहीं कर पाते, हालांकि फेसबुक की हिस्ट्री डिलीट करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, अगर आप फेसबुक हिस्ट्री डिलीट करने से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़े – Facebook Group Kaise Banaye? जानिए पूरी प्रक्रिया

Facebook History Delete Kaise Kare

फेसबुक हिस्ट्री के द्वारा आप अपनी एक्टिविटी को फेसबुक पर चेक कर सकते है, हालांकि अगर आप चाहो तो अपनी फेसबुक हिस्ट्री को बहुत ही आसानी से डिलीट भी कर सकते हो, इसके लिए आपको कुछ आसान सी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा जो निम्न प्रकार से है.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में फेसबुक का एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आप जिस फेसबुक आईडी की हिस्ट्री डिलीट करना चाहते है उसे लॉग इन करें.

facebook login kare

चरण 2. जब आप अपना फेसबुक अकाउंट लॉग इन करेंगे तो इसके बाद सबसे ऊपर आपको 3 लाइन का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करें.

facebook 3 dots par click kare

चरण 3. अब आपको कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Setting & Privacy के सेक्शन में जाना है एवं Settings के ऊपर क्लिक करना है.

setting par click kare

चरण 4. अब आपको आपको अपने फेसबुक अकाउंट की सेटिंग दिखाई देगी, इसमें आपको Account Center के ऊपर क्लिक करना है.

account center par click kare

चरण 5. अब आपको इसमें Your information and permission का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

Your information and permission par click kare

चरण 6. इसके बाद आपको एक नया पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Search History के ऊपर क्लिक करना है.

search history par click kare

चरण 7. अब आपको अपने फेसबुक अकाउंट दिखाई देंगे एवं इसके निचे आपको Clear all searches का विकल्प दिखाई देगा, आपको इसमें Clear all searches पर क्लिक करना है.

clear all searches par click kare

चरण 8. अब आपको टाइम सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, अगर आप पूरी सर्च हिस्ट्री डिलीट करना चाहते है तो आपको All time सेलेक्ट करना है एवं इसके बाद आपको Clear all searches के ऊपर क्लिक करना है.

all time select kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके फेसबुक अकाउंट की पूरी सर्च हिस्ट्री एक साथ डिलीट हो जाएगी, इस प्रकार से आप अपने फेसबुक की सर्च हिस्ट्री को बहुत ही आसानी से डिलीट कर सकते है.

फेसबुक हिस्ट्री डिलीट करने के फायदे

अगर आप अपनी फेसबुक हिस्ट्री डिलीट करते है तो इसके कई अलग अलग फायदे हो सकते है जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए. हम आपको इसके कुछ बेहतरीन फायदे बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

  •  फेसबुक हिस्ट्री को डिलीट करके आप अपनी प्राइवेसी को बढ़ा सकते है.
  • फेसबुक हिस्ट्री को डिलीट करने से आपके फोन का स्पेस खाली होता है एवं परफॉरमेंस बढती है.
  • फेसबुक हिस्ट्री डिलीट करने के बाद आपको अनावश्यक डेटा से आजादी मिल सकती है.
  • फेसबुक हिस्ट्री डिलीट करने के बाद कोई भी व्यक्ति आपके सर्च रिजल्ट नहीं देख पायेगा.
  • फेसबुक पर आप एक क्लिक में पूरी सर्च हिस्ट्री डिलीट कर सकते है.

इस प्रकार से फेसबुक की सर्च हिस्ट्री डिलीट करने से आपको कई अलग अलग फायदे हो सकते है, अगर आप अपनी प्राइवेसी को महत्व देते है तो सर्च हिस्ट्री को डिलीट करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

फेसबुक हिस्ट्री क्या होती है?

फेसबुक आप जो भी सर्च करते है उसका डेटा आटोमेटिक सेव हो जाता है उसी को फेसबुक हिस्ट्री कहा जाता है.

मैं फेसबुक की सर्च हिस्ट्री कैसे देख सकता हूँ?

हां आप अपने फेसबुक अकाउंट की सेटिंग में जाकर Search History के ऊपर क्लिक करके फेसबुक की सर्च हिस्ट्री देख सकते है.

फेसबुक हिस्ट्री को डिलीट करने के क्या फायदे हैं?

फेसबुक हिस्ट्री डिलीट करने से आपकी गोपनीयता बढती है एवं आपको अनावश्यक डेटा से सुरक्षा मिलती है.

क्या मैं फेसबुक हिस्ट्री को केवल कुछ सर्च डिलीट कर सकता हूँ?

हां, आप फेसबुक हिस्ट्री में कुछ विशेष सर्च को चुनकर उन्हें डिलीट कर सकते है.

क्या फेसबुक पर डिलीट की गई हिस्ट्री फिर से देखी जा सकती है?

नही, एक बार किसी भी सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने के बाद आप उसे दुबारा नहीं देख सकते.

क्या मेरी फेसबुक हिस्ट्री डिलीट करने से मेरा अकाउंट सुरक्षित रहेगा?

हां, सर्च हिस्ट्री डिलीट करने से आपकी व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा बढती है एवं आपकी गोपनीयता बढती है.

फेसबुक हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका क्या है?

फेसबुक हिस्ट्री डिलीट करने के लिए आपको फेसबुक की सेटिंग में जाना है एवं इसके बाद आपको Search History पर क्लिक करना है एवं अंत में Clear all searches पर क्लिक करना है.

क्या फेसबुक की हिस्ट्री डिलीट करने से मेरा फोन स्लो होगा?

नहीं, फेसबुक की हिस्ट्री डिलीट करने से आपके फोन का स्पेस खाली होगा एवं इससे आपके फोन की परफॉरमेंस बढ़ सकती है.

यह भी पढ़े – Facebook Par Friend Request Kaise Bheje? जानिए पूरी प्रक्रिया

इस लेख में हमने आपको Facebook History Delete Kaise Kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको फेसबुक हिस्ट्री डिलीट करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखTop 100+ Best Instagram Names जो सबसे अलग है
अगला लेखFacebook ID Se Number Kaise Nikale? जानिए पूरी प्रक्रिया
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें