आज हम आपको Facebook Friends Ko Followers Me Kaise Badle इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक फेसबुक यूजर है और आप अपने सभी फेसबुक फ्रेंड्स को एक साथ फॉलोअर्स में बदलना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है.

Facebook Friends Ko Followers Me Kaise Badle

अक्सर जब हम फेसबुक अकाउंट बनाते है तो उस वक्त हम कई लोगो को अपना दोस्त बना लेते है एवं अपने अकाउंट की रिच बढाने के लिए एवं अपने अकाउंट को प्रोफेशनल दिखाने के लिए अपने फ्रेंड्स को फॉलोअर्स में बदलने का प्रयास करते है, लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण हम अपने फेसबुक फ्रेंड्स को फॉलोअर्स में नहीं बदल पाते.

यह भी पढ़े – Facebook Me Follow Button Kaise Lagaye? जानिए पूरी प्रक्रिया

Facebook Friends Ko Followers Me Kaise Badle

फेसबुक के सभी फ्रेंड को फॉलोअर्स में कन्वर्ट करने के लिए आपको अपने अकाउंट में प्रोफेशनल मोड़ एक्टिवेट करना होता है, इसके लिए आपको कुछ आसान से चरणों को फॉलो करना होगा जो की निम्न प्रकार से है.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में फेसबुक का एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको इसमें अपना फेसबुक अकाउंट लॉग इन करना है.

facebook login kare

चरण 2. जब आप फेसबुक अकाउंट लॉग इन करेंगे तो इसके बाद सबसे ऊपर आपको 3 लाइन का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

facebook 3 dots par click kare

चरण 3. अब आपको अपने फेसबुक अकाउंट का मेनू दिखाई देगा, इसमें आपको See your profile के ऊपर क्लिक करना है.

see your profile par click kare

चरण 4. अब आपके सामने आपकी फेसबुक प्रोफाइल खुल जाएगी, इसमें आपको 3 डॉट्स के ऊपर क्लिक करना है.

apni profile me 3 dots par click kare

चरण 5. अब आपको कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Turn on professional mode के ऊपर क्लिक करना है.

Turn on professional mode par click kare

चरण 6. अब आपको Turn on professional mode का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Turn on के ऊपर क्लिक करना है.

professional mode turn on kare

चरण 7. इसके बाद आपको Welcome to professional mode का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Next के ऊपर क्लिक करना है.

welcome to professional mode me next par click kare

चरण 8. अब आपको Define your audience का पेज दिखाई देगा, इसमें आप Next के ऊपर क्लिक करें.

define your audience me next par click kare

चरण 9. इसके बाद आपको Choose your default audience का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Public सेलेक्ट करना है एवं इसके बाद आपको Next के ऊपर क्लिक करना है.

default audience me next par click kare

चरण 10. इसके बाद आपको Review selection का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Confirm के उपर क्लिक करना है.

review selection me confirm par click kare

चरण 11. अब आपके सामने Monetization tools का पेज खुल जायेगा, इसमें आप दौबारा से Next के ऊपर क्लिक करें.

monetization tools me next par click kare

चरण 12. अब आपको Professional tools का पेज दिखाई देगा, इसमें सबसे निचे आपको Next का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करें.

professional tools me next par click kare

चरण 13. इसके बाद आपको Finish का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Go to professional dashboard के ऊपर क्लिक करना है.

go to professional dashboard par click kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके फेसबुक फ्रेंड्स आटोमेटिक फॉलोअर्स में कन्वर्ट हो जायेगे, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने सभी फेसबुक फ्रेंड्स को फेसबुक फॉलोअर्स में कन्वर्ट कर सकते है.

अगर भविष्य में कभी भी आप अपने फॉलोअर्स को फ्रेंड्स में कन्वर्ट करना चाहो तो इसके लिए आपको फेसबुक की सेटिंग में जाकर प्रोफेशनल टूल को डिसएबल करना होगा, इसके बाद आपके सभी फेसबुक फॉलोअर्स फेसबुक फ्रेंड्स में कन्वर्ट हो जायेंगे.

नोट – एक बात ध्यान रखे की जब आप अपने फ्रेंड्स को फॉलोअर्स में कन्वर्ट करते है तो उस वक्त आपका फेसबुक अकाउंट भी प्रोफेशनल अकाउंट में कन्वर्ट हो जाता है एवं इसके बाद आप प्रोफेशनल फेसबुक अकाउंट का उपयोग कर सकते है.

क्या फेसबुक फ्रेंड्स को फॉलोअर्स में बदलने से मेरा अकाउंट प्रोफेशनल बन जाएगा?

हां, जब आप अपने फेसबुक फ्रेंड्स को फॉलोअर्स में बदलते हैं, तो आपका अकाउंट प्रोफेशनल मोड में स्विच हो जाता है.

फेसबुक प्रोफेशनल मोड क्या है और इसे कैसे एक्टिवेट करें?

फेसबुक प्रोफेशनल मोड एक फीचर है जो यूजर को अपने अकाउंट को एक बिज़नेस या पब्लिक प्रोफाइल की तरह उपयोग करने की सुविधा देता है, इसे एक्टिवेट करने के लिए आपको अपने फेसबुक प्रोफाइल सेटिंग्स में जाकर 'Turn on Professional Mode' विकल्प पर क्लिक करना होता है.

फेसबुक फ्रेंड्स को फॉलोअर्स में बदलने से क्या मेरा प्राइवेट डेटा प्रभावित होगा?

नहीं, फेसबुक फ्रेंड्स को फॉलोअर्स में बदलने से आपका प्राइवेट डेटा सुरक्षित रहता है एवं आपके अकाउंट की रिच बढ़ सकती है.

फेसबुक पर प्रोफेशनल मोड एक्टिवेट करने के बाद क्या बदलाव होंगे?

प्रोफेशनल मोड एक्टिवेट करने के बाद आपकी प्रोफाइल का लुक बदल जाएगा एवं आपके पास एनालिटिक्स और मॉनेटाइजेशन टूल्स का एक्सेस होगा.

क्या मैं कभी भी अपने फेसबुक प्रोफाइल को फ्रेंड्स मोड में वापस ला सकता हूँ?

हाँ, आप किसी भी वक्त अपने फेसबुक अकाउंट में प्रोफेशनल मोड़ को बंद करके फेसबुक प्रोफाइल को फ्रेंड्स मोड में वापस ला सकते है.

फेसबुक फ्रेंड्स को फॉलोअर्स में बदलने का क्या फायदा है?

फ्रेंड्स को फॉलोअर्स में बदलने से आपकी प्रोफाइल अधिक पब्लिक हो जाती है, जिससे आप अधिक ऑडियंस तक पहुँच सकते हैं, यह फीचर खासकर पब्लिक फिगर्स, क्रिएटर्स और बिजनेस अकाउंट्स के लिए फायदेमंद है.

फेसबुक प्रोफेशनल मोड में जाने से क्या मेरी पोस्ट्स पब्लिक हो जाएंगी?

हां, जब आप अपने अकाउंट को प्रोफेशनल मोड़ में स्विच करते है तो इसके बाद आपकी सभी पोस्ट पब्लिक हो जाएगी एवं सभी यूजर आपको पोस्ट को देख पाएंगे.

क्या प्रोफेशनल मोड में जाने के बाद मेरी फेसबुक फ्रेंड लिस्ट कम हो सकती है?

नही, प्रोफेशनल मोड़ में जाने से आपके फ्रेंड कम नहीं होंगे बल्कि वो फॉलोअर्स में कन्वर्ट हो जायेंगे.

क्या मुझे प्रोफेशनल मोड के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है?

नही, फेसबुक में प्रोफेशनल मोड़ एक्टिवेट करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता.

फेसबुक प्रोफेशनल मोड में जाने के बाद क्या मुझे अधिक कंट्रोल मिलता है?

हां, जब आप अपने फेसबुक अकाउंट में प्रोफेशनल मोड़ एक्टिवेट करते है तो इसके बाद आपको कुछ अतिरिक्त फीचर देखने के लिए मिल सकते है एवं आपको ज्यादा कंट्रोल मिल सकता है.

यह भी पढ़े – Facebook Profile Lock Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया

इस लेख में हमने आपको Facebook Friends Ko Followers Me Kaise Badle इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको फेसबुक फ्रेंड्स को फेसबुक फॉलोअर्स में बदलने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखFacebook Me Follow Button Kaise Lagaye? जानिए पूरी प्रक्रिया
अगला लेखFacebook Me Name Kaise Change Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें