आज हम आपको Telegram Se Chat Kaise Delete Kare इसके बारे में बता रहे है, अगर आप टेलीग्राम पर किसी भी चैट को डिलीट करना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको टेलीग्राम चैट डिलीट करने की पूरी प्रक्रिया बतायेंगे.
टेलीग्राम पर किसी भी चैट को डिलीट करना या उसकी हिस्ट्री को क्लियर करना बहुत ही आसान होता है, हालांकि इसके लिए आपको टेलीग्राम चैट डिलीट करने का सही तरीका पता होना चाहिए, अगर आप इससे जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.
यह भी पढ़े – Telegram Se Call Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया
Telegram Se Chat Kaise Delete Kare
टेलीग्राम अपने यूजर को चैट डिलीट करने एवं चैट को क्लियर करने का फीचर प्रदान करता है, सबसे पहले तो हम आपको चैट डिलीट करने का तरीका बता रहे है, अगर आप किसी भी चैट को डिलीट करना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में टेलीग्राम एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आप जिस चैट को डिलीट करना चाहते है उसके ऊपर क्लिक करें.
चरण 2. जब आप उस यूजर की चैट पर क्लिक करेंगे तो इसके बाद सबसे ऊपर आपको 3 डॉट्स का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 3. अब आपको कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Delete Chat के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 4. जब आप Delete Chat के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपके सामने एक पॉपअप ओपन होगा, उसमे आपको Delete के ऊपर क्लिक करना है.
जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके टेलीग्राम अकाउंट से वो चैट सफलतापूर्वक डिलीट हो जाएगी, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से किसी भी टेलीग्राम चैट को डिलीट कर सकते है.
टेलीग्राम चैट को क्लियर कैसे करें
टेलीग्राम आपको चैट क्लियर करने का फीचर भी प्रदान करना है, अगर आप टेलीग्राम पर किसी भी चैट को क्लियर करना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्न चरणो का पालन करना होगा.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में टेलीग्राम एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको उस यूजर की चैट पर क्लिक करना है जिसकी आप चैट क्लियर करना चाहते है.
चरण 2. जब आप यूजर की चैट पर क्लिक करेंगे तो इसके बाद सबसे ऊपर आपको 3 डॉट्स का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके उपर क्लिक करना है.
चरण 3. अब आपको चैट से जुडी कुछ अलग अलग सेटिंग दिखाई देगी, इसमें आपको Clear History के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 4. जब आप Clear History के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसक बाद आपको एक पॉपअप दिखाई देगा, इसमें आपको Delete के ऊपर क्लिक करना है.
जैसे ही आप क्लियर के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपके टेलीग्राम अकाउंट से वो चैट सफलतापूर्वक क्लियर हो जाएगी, इस प्रकार से आप टेलीग्राम पर किसी भी चैट को बहुत ही आसानी से क्लियर कर सकते है.
टेलीग्राम चैट डिलीट करने के फायदे
टेलीग्राम पर चैट डिलीट करने के कई अलग अलग फायदे होते है जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए, हम आपको टेलीग्राम पर चैट डिलीट करने के कुछ खास फायदे बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
- टेलीग्राम चैट को डिलीट करने से आपकी गोपनीयता बढती है एवं कोई भी अनजान व्यक्ति आपके टेलीग्राम मैसेज को नहीं देख पायेगा.
- टेलीग्राम पर फालतू के मैसेज डिलीट करके आप अपने टेलीग्राम एप्लीकेशन को क्लीन रख सकते है एवं इससे आपको टेलीग्राम चलाने में आसानी होगी.
- टेलीग्राम पर फालतू मैसेज को डिलीट करके आप अपने फोन का स्पेस खाली कर सकते है, इससे आपके फोन की परफॉरमेंस बढती है.
- जब आप टेलीग्राम चैट को डिलीट करते है तो उस वक्त आप सामने वाले यूजर के टेलीग्राम अकाउंट में भी अपनी चैट हटाने का विकल्प चुन सकते है.
इस प्रकार से टेलीग्राम पर चैट डिलीट करने के कई अलग अलग फायदे हो सकते है, अगर आपके अकाउंट में कोई ऐसी चैट है जो आपके लिए उपयोगी नही है तो इस स्थिति में आप उस चैट को डिलीट करने का विचार कर सकते है.
टेलीग्राम पर चैट डिलीट करने का तरीका क्या है?
टेलीग्राम चैट डिलीट करने के लिए आपको चैट पर क्लिक करके 3 डॉट्स पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको Delete Chat पर क्लिक करके Delete पर क्लिक करना है.
क्या टेलीग्राम चैट डिलीट करने से सामने वाले व्यक्ति के पास भी चैट डिलीट हो जाती है?
जी हां, यदि आप टेलीग्राम पर चैट डिलीट करते वक्त सामने वाले व्यक्ति के अकाउंट से भी उस चैट को डिलीट करने का विकल्प चुनते है तो उस व्यक्ति के अकाउंट से भी वो चैट डिलीट हो जाएगी.
टेलीग्राम पर चैट को क्लियर करने और डिलीट करने में क्या अंतर है?
चैट क्लियर करने से केवल चैट हिस्ट्री साफ होती है, लेकिन चैट डिलीट करने से वह पूरी तरह से हटा दी जाती है और चैट का कोई डेटा नहीं रहता.
क्या टेलीग्राम चैट को डिलीट करने से वह रिवर्ट हो सकती है?
नही, एक बार चैट को डिलीट करने के बाद आप उसे रिकवर नही कर सकते, इसलिए चैट डिलीट करते वक्त आपको सावधानी बरतनी चाहिए.
क्या मैं सिर्फ एक संदेश डिलीट कर सकता हूं, न कि पूरी चैट?
जी हां, आप टेलीग्राम पर केवल एक विशिष्ट संदेश को डिलीट कर सकते हैं, इसके लिए आप उस संदेश पर लंबा प्रेस करें एवं इसके बाद Delete का विकल्प चुने.
क्या टेलीग्राम पर चैट को डिलीट करने से स्पेस खाली होता है?
जी हां, चैट डिलीट करने से आपकी डिवाइस की स्टोरेज खाली होती है, खासकर यदि आपके पास बड़ी चैट हिस्ट्री और मीडिया फाइल्स हैं.
क्या टेलीग्राम चैट डिलीट करने से मेरे संपर्कों पर कोई असर पड़ेगा?
नहीं, चैट डिलीट करने से केवल आपकी चैट हिस्ट्री पर असर पड़ेगा, आपके संपर्कों के डेटा पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.
क्या टेलीग्राम पर चैट डिलीट करने से मेरे अकाउंट की गोपनीयता बढ़ती है?
जी हां, चैट डिलीट करने से आपकी गोपनीयता बढ़ती है, क्योंकि अनावश्यक चैट्स हटाने से कोई भी अनजान व्यक्ति आपकी चैट्स को नहीं देख पाएगा.
क्या टेलीग्राम में चैट डिलीट करने से मीडिया फाइल्स भी डिलीट हो जाती हैं?
हां, यदि आप पूरी चैट को डिलीट करते है तो उस चैट में मौजूद सभी मीडिया फाइल भी डिलीट हो जाएगी.
यह भी पढ़े – Telegram Par Chat Hide Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया
इस लेख में हमने आपको Telegram Se Chat Kaise Delete Kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको टेलीग्राम की चैट डिलीट करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.