आज हम आपको Telegram Ka Backup Kaise Le इसके बारे में बता रहे है, अगर आप टेलीग्राम अकाउंट का बैकअप डाउनलोड करना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको टेलीग्राम अकाउंट का बैकअप लेने की पूरी प्रक्रिया बतायेंगे.

Telegram Ka Backup Kaise Le

अगर आप एक टेलीग्राम यूजर है तो आपको पता होगा की टेलीग्राम में आपकी कई सारी चैट, फोटो, विडियो, ऑडियो और डॉक्यूमेंट आदि स्टोर हो सकते है, अगर आप अपने टेलीग्राम डेटा को सुरक्षित रखना चाहते है तो आपको अपने डेटा का बैकअप लेना जरूरी है, अगर आप टेलीग्राम में बैकअप लेने से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़े – Telegram Group Me Member Kaise Badhaye? सबसे बेहतरीन तरीके

Telegram Ka Backup Kaise Le

टेलीग्राम का बैकअप लेने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, आप अपने टेलीग्राम अकाउंट की सेटिंग में जाकर बहुत ही आसानी से बैकअप को डाउनलोड कर सकते है, इसके लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में टेलीग्राम एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको सबसे ऊपर 3 लाइन का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

telegram par 3 dots par click kare

चरण 2. अब आपको टेलीग्राम अकाउंट से जुड़े कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Settings के ऊपर क्लिक करना है.

telegram settings par click kare

चरण 3. अब आपको टेलीग्राम सेटिंग में Data and Storage का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

data and storage par click kare

चरण 4. जब आप Data and Storage पर क्लिक करेंगे तो इसके बाद सबसे पहले आपको When using mobile data, When Connected to Wi-Fi और When roaming इन तीनो फीचर को इनेबल करना है.

automatic media download enable kare

  • मोबाइल डेटा – इसको इनेबल करने के बाद आपके मोबाइल डेटा से टेलीग्राम का बैकअप डाउनलोड होगा.
  • WiFi – इसे इनेबल करने के बाद आपके Wi-Fi से टेलीग्राम का बैकअप डाउनलोड होगा.
  • रोमिंग – इसको इनेबल करने पर रोमिंग में होने पर भी टेलीग्राम का बैकअप डाउनलोड होगा.

चरण 5. इसके बाद आपको Save to Gallery का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको Private Chats, Groups और Channels  के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आप अपनी जरुरत के हिसाब से किसी भी विकल्प को इनेबल कर सकते  है.

save to gallary enable kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद टेलीग्राम आपके अकाउंट का बैकअप बनाना शुरू कर देगा, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने टेलीग्राम अकाउंट का बैकअप बना सकते है एवं बैकअप में आपको कौन कौनसी फाइल डाउनलोड करनी है उसे भी आप अपनी जरुरत के हिसाब से इनेबल कर सकते है.

टेलीग्राम का बैकअप लेने के फायदे

अगर आप टेलीग्राम अकाउंट का बैकअप लेते है तो इसके कई अलग अलग फायदे हो सकते है, हम आपको टेलीग्राम का बैकअप लेने के कुछ खास फायदे बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

  • बैकअप लेने से आपके अकाउंट का डेटा सुरक्षित रहता है एवं आप अपने डेटा को कभी भी रिकवर कर सकते है.
  • टेलीग्राम पर बैकअप डाउनलोड करना निशुल्क है, इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ता.
  • टेलीग्राम आपको मोबाइल डेटा और Wi-Fi इन दोनों तरीको से बैकअप डाउनलोड करने का फीचर प्रदान करता है.
  • टेलीग्राम पर एक बार बैकअप की सेटिंग करने के बाद टेलीग्राम एप्लीकेशन आटोमेटिक आपका बैकअप बना लेता है.

इस तरह से टेलीग्राम पर बैकअप बनाने के कई अलग अलग फायदे हो सकते है, अगर आप अपने डेटा को सुरक्षित रखना चाहते है तो टेलीग्राम का बैकअप डाउनलोड करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

टेलीग्राम का बैकअप क्यों लेना चाहिए?

टेलीग्राम का बैकअप लेने से आपके चैट, मीडिया फाइल्स और डेटा सुरक्षित रहते हैं, जिन्हें आप किसी भी वक्त रिकवर कर सकते है.

टेलीग्राम का बैकअप लेने के लिए क्या मुझे कोई शुल्क देना पड़ता है?

नही, टेलीग्राम का बैकअप लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ता, यह एक निशुल्क फीचर है.

क्या टेलीग्राम बैकअप में ग्रुप्स और चैनल्स की चैट भी शामिल होती है?

हाँ, यदि आप ग्रुप्स और चैनल्स के बैकअप को सक्षम करते हैं, तो ग्रुप और चैनल के चैट, मीडिया और दस्तावेज़ भी बैकअप में शामिल होंगे.

टेलीग्राम बैकअप कैसे सेट करें?

टेलीग्राम ऐप में जाकर Settings पर क्लिक करें एवं इसके बाद Save to Gallery पर क्लिक करें, अब आपको यहाँ पर बैकअप डाउनलोड करने के फीचर दिखाई देंगे इन्हें इनेबल करें.

क्या टेलीग्राम में ऑटोमेटिक बैकअप होता है?

हाँ, एक बार बैकअप सेटिंग्स करने के बाद टेलीग्राम आपके डेटा का बैकअप ऑटोमेटिकली करता है, इससे आपको मैन्युअली बैकअप नहीं लेना पड़ता है.

क्या टेलीग्राम बैकअप में केवल टेक्स्ट चैट्स ही होते हैं या मीडिया फाइल्स भी होती हैं?

टेलीग्राम बैकअप में न केवल टेक्स्ट चैट्स बल्कि सभी प्रकार की मीडिया फाइल्स जैसे फोटो, वीडियो, ऑडियो और डॉक्युमेंट्स भी शामिल होती हैं, यदि आपने उसे सक्षम किया है.

यह भी पढ़े – Telegram Me Block Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया

इस लेख में हमने आपको Telegram Ka Backup Kaise Le इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको टेलीग्राम का बैकअप डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखTelegram Group Me Member Kaise Badhaye? सबसे बेहतरीन तरीके
अगला लेखTelegram Par Story Kaise Lagaye? जानिए पूरी प्रक्रिया
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें