आज हम आपको एप्पल कहाँ की कंपनी है इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक एप्पल कंपनी के प्रोडक्ट का उपयोग करते है तो आपको इस कंपनी से जुडी कुछ ख़ास बाते ध्यान में रखनी चाहिए, इस लेख में हम आपको एप्पल कंपनी से जुडी बेहद ही खास और उपयोगी जानकारी बताने वाले है.
आज के समय में इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में एप्पल कंपनी को सबसे लोकप्रिय ब्रांड माना जाता है, यह कंपनी बहुत ही अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट बनाती है जिसके कारण इसके कस्टमर की संख्या तेजी से बढ़ रही है, मोबाइल के क्षेत्र में एप्पल दुनिया की सबसे लोकप्रिय और सबसे बड़ी ब्रांड बन चूका है.
यह भी पढ़े – सैमसंग कहा की कंपनी है एवं इसके मालिक का नाम क्या है?
एप्पल कहाँ की कंपनी है
एप्पल एक अमेरिकी कंपनी है जिसे स्टीव जॉब्स, स्टीव वोज़नियाक, और रॉन वेन ने मिलकर बनाया था, एप्पल कंपनी की स्थापना 01 अप्रैल 1976 में की गयी थी, स्टीव जॉब्स इस कंपनी के मुख्य अधिकारी थे, लेकिन स्टीवन पॉल जॉब्स की मृत्यु हो जाने के कारण इस कंपनी का नया मालिक टिम कुक को बनाया गया.
एप्पल एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो अमेरिका के अलावा अन्य कई देशो में अपना व्यापार कर रही है, इस कंपनी का मुख्यालय कैलिफ़ोर्निया (अमेरिका) में स्थित है एवं इस कंपनी का खुद का IOS ओपरेटिंग सिस्टम है जिसे बहुत ही सुरक्षित ऑपरेटिंग सिस्टम माना जाता है.
एप्पल के मालिक का नाम क्या है
एप्पल कंपनी में मालिक का नाम टीम कुक (Tim Cook) है एवं यह वर्तामन समय में एप्पल कंपनी के CEO (Chief Executive Officer) के पद पर नियुक्त है, सन् 2011 में स्टीव जॉब्स का निधन हो गया, इसके बाद एप्पल कंपनी के CEO का पदभार टीम कुक ने संभाला एवं 2011 से लेकर अब तक इस कंपनी के मालिक टीम कुक है.
एप्पल का इतिहास
एप्पल कंपनी को स्टीव जॉब्स, स्टीव वोज़नियाक और रॉन वेन इन तीनो ने मिलकर बनाया था एवं स्टीव जॉब्स और स्टीव वोज़नियाक ने मिलकर एप्पल के पहले कंप्यूटर Apple I को डिजाईन किया था, इस कंप्यूटर को एक छोटे से गैरेज में बनाया गया था एवं इसके बाद एप्पल कंपनी के द्वारा Apple II दूसरा मॉडल बनाया गया जो इस कंपनी के इतिहास का मील का पत्थर साबित हुआ.
इसके बाद सन् 2007 में इस कंपनी ने आईफ़ोन लांच किया जिसने इलेक्ट्रॉनिक के क्षेत्र में एक नई लहर ला दी एवं इस फोन की आकर्षक डिजाईन, मल्टी टच इंटरफ़ेस और अन्य एकीकृत सुविधाओं ने ग्राहकों को काफी ज्यादा आकर्षित किया, इसके बाद सन् 2010 में एप्पल ने आईपेड के रूप में एक टेबलेट को लांच किया जिसने बाजार में एप्पल की पकड को और ज्यादा मजबूत बना दिया.
एप्पल कंपनी के प्रोडक्ट और सेवाएं
एप्पल कंपनी के द्वारा वर्त्तमान समय में कई तरह के अलग अलग प्रोडक्ट बनाए जाते है, इसमें मुख्यत प्रोडक्ट टेक्नोलॉजी से जुड़े होते है, हम आपको इसके कुछ खास और लोकप्रिय प्रोडक्ट के नाम बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
- iPhone
- iPad
- Mac
- Apple Watch
- AirPods
- Apple TV
- Apple Pencil
- Magic Keyboard
- Smart Keyboard Folio
- AirTag
- MagSafe chargers
- cases
- wallets
- HomePod
- Headphones
- Earphones
- iOS
- macOS
- iPadOS
- watchOS
- tvOS
- iCloud
- Apple Music
- Apple Arcade
- Apple Fitness+
- Apple News+
- Apple Pay
इस तरह से एप्पल कंपनी ने कई तरह के प्रोडक्ट लांच किये है एवं इस कंपनी के कई सारे एप्लीकेशन भी उपलब्ध है जिसे एप्पल यूजर इस्तमाल कर सकते है, इस कंपनी के प्रोडक्ट से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट Apple.com पर जा सकते है.
एप्पल से जुड़े दिलचस्प तथ्य
शुरुआत से लेकर अब तक एप्पल कंपनी में कई तरह के बदलाव हुए है एवं इस कंपनी से जुड़े कई सारे ऐसे तथ्य है जो काफी ज्यादा लोकप्रिय है, हम आपको इससे जुड़े कुछ खास तथ्य बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
- एप्पल की स्थापना 1 अप्रैल 1976 को स्टीव जॉब्स, स्टीव वोज़नियाक और रॉन वेन ने मिलकर की थी.
- एप्पल का पहले कंप्यूटर Apple I था जिसे स्टीव जॉब्स और स्टीव वोज़नियाक ने अपने गैरेज में बनाया था.
- एप्पल II दुनिया का पहला पर्सनल कंप्यूटर था जिसे एप्पल कंपनी ने बनाया गया.
- एप्पल कंपनी ने सन् 2007 में IPhone को लांच किया गया जिसने मोबाइल उद्योग में क्रान्ति ला दी थी.
- एप्पल का खुद का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे iOS के नाम से जाना जाता है.
- एप्पल कंपनी ने सन् 2010 में अपना पहला iPad टैबलेट लांच किया था.
- एप्पल कंपनी के द्वारा पहला रिटेल स्टोर 2001 में Tysons Corner, Virginia में खोला गया था.
- एप्पल ने 2008 को खुद का App Store लांच किया जिसमे लाखो एप्लीकेशन उपलब्ध है.
- 2014 को एप्पल कंपनी कंपनी के द्वारा Apple Pay लांच किया गया जो की एक मोबाइल पेमेंट सिस्टम है.
- एप्पल के सस्थापक स्टीव जॉब्स को कई बार एप्पल कंपनी से निकाला गया था, हालांकि 1997 को वह वापिस कंपनी में आये.
यह एप्पल से जुड़े कुछ खास तथ्य है जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए एवं शुरुआत से लेकर अब तक इस कंपनी में कई छोटे बड़े परिवर्तन हुए है लेकिन आज के समय में यह दुनिया का मशहूर ब्रांड बन चूका है.
एप्पल कंपनी कहाँ की है?
एप्पल एक अमेरिकी कंपनी है जिसका मुख्यालय कैलिफ़ोर्निया में स्थित है.
एप्पल कंपनी की स्थापना कब हुई थी?
एप्पल कंपनी की स्थापना 1 अप्रैल 1976 को स्टीव जॉब्स, स्टीव वोज़नियाक और रॉन वेन के द्वारा की गयी थी.
एप्पल का वर्तमान CEO कौन है?
एप्पल के वर्तमान CEO टिम कुक हैं, जिन्होंने 2011 में स्टीव जॉब्स की मृत्यु के बाद यह पद संभाला.
एप्पल के प्रमुख उत्पाद कौन से हैं?
एप्पल के प्रमुख उत्पादों में iPhone, iPad, Mac, Apple Watch, AirPods और Apple TV आदि शामिल हैं.
iOS और macOS क्या हैं?
iOS एप्पल के मोबाइल डिवाइस के लिए बनाया गया ऑपरेटिंग सिस्टम है, जबकि macOS डेस्कटॉप और लैपटॉप कंप्यूटर के लिए बनाया गया ऑपरेटिंग सिस्टम है.
एप्पल का पहला उत्पाद कौन सा था?
एप्पल का पहला उत्पाद Apple I था, जिसे स्टीव जॉब्स और स्टीव वोज़नियाक ने मिलकर डिज़ाइन किया था.
iPhone को कब लॉन्च किया गया था?
iPhone को एप्पल ने 2007 में लॉन्च किया था, जिसने स्मार्टफोन उद्योग में क्रांति ला दी.
एप्पल के ऐप्स और सेवाएं क्या हैं?
एप्पल के ऐप्स और सेवाओं में iCloud, Apple Music, Apple Pay, Apple Fitness+, और Apple Arcade आदि शामिल हैं.
यह भी पढ़े – Phone Me Safe Mode Kaise Hataye? मात्र 2 मिनट में
इस लेख में हमने आपको एप्पल कहाँ की कंपनी है इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आप एप्पल से जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.