आज हम आपको Snapchat Ki Notification Kaise Band Kare इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक स्नैपचैट यूजर है और आपको बार बार स्नैपचैट के नोटिफिकेशन प्राप्त हो रहे है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी, इसमें हम आपको नोटिफिकेशन बंद करने का सबसे आसान तरीका बतायेंगे.

Snapchat Ki Notification Kaise Band Kare

आज के समय में कई लोग स्नैपचैट का उपयोग करते है लेकिन इसमें बार बार नोटिफिकेशन प्राप्त होने से कुछ लोगो को दिक्कत हो सकती है, हालांकि स्नैपचैट अपने सभी यूजर को नोटिफिकेशन बंद करने की सुविधा प्रदान करता है जिसकी मदद से आप बहुत ही अपने स्नैपचैट एप्लीकेशन में किसी भी नोटिफिकेशन को बंद कर सकते है.

यह भी पढ़े – Snapchat Ka Password Kaise Change Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया

Snapchat Ki Notification Kaise Band Kare

स्नैपचैट में नोटिफिकेशन बंद करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, आप अपने स्नैपचैट अकाउंट की सेटिंग में जाकर बहुत ही आसानी से मनचाहे नोटिफिकेशन को बंद कर सकते है, इसके लिए आपको निम्न चरणो का पालन करना होगा,.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में स्नैपचैट एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको इसमें प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करना है.

snapchat me profile icon par click kare

चरण 2. अब आपको स्नैपचैट की प्रोफाइल दिखाई देगी, इसमें आपको सेटिंग का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

snapchat me setting icon par click kare

चरण 3. अब आपको स्नैपचैट की सेटिंग से जुड़े कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Notification के ऊपर क्लिक करना है.

snapchat me notifications ke upar click kare

चरण 4. अब आपको इसमें Notification के कई अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आप जो जो नोटिफिकेशन बंद करना चाहते है उन्हें Uncheck कर दे.

notification uncheck kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके फोन में स्नैपचैट के नोटिफिकेशन आना बंद हो जायेंगे, इस तरीके को अपनाकर आप बहुत ही आसानी से अपने फोन में स्नैपचैट नोटिफिकेशन बंद कर सकते है.

फ़ोन सेटिंग से स्नैपचैट नोटिफिकेशन बंद करें

अगर आप चाहो तो अपने फोन की सेटिंग में जाकर भी नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हो, फोन सेटिंग के द्वारा नोटिफिकेशन बंद करने के लिए आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग खोलनी है एवं इसके बाद आपको App management के ऊपर क्लिक करना है.

app management par click kare

चरण 2. जब आप  App management के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपको App list का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

app list par click kare

चरण 3. अब आपको अपने फोन में इनस्टॉल सभी एप्लीकेशन की लिस्ट दिखाई देगी, इसमें आपको Snapchat एप्लीकेशन सर्च करना है एवं उसके ऊपर क्लिक करना है.

snapchat app par click kare

चरण 4. जब आपको स्नैपचैट के कुछ अलग अलग विकल्प मिलेंगे. इसमें आपको Notifications के ऊपर क्लिक करना है.

notifications par click kare

चरण 5. अब आपको यहाँ पर स्नैपचैट के नोटिफिकेशन इनेबल दिखाई देंगे, इसे आपको डिसएबल कर देना है.

allow notification disable kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके स्नैपचैट एप्लीकेशन से जुड़े सभी नोटिफिकेशन एक साथ बंद हो जायेंगे, इस तरीके को अपनाकर आप बहुत ही आसानी से अपने फोन में सभी स्नैपचैट के नोटिफिकेशन बंद कर सकते  है.

नोटिफिकेशन बार से नोटिफिकेशन बंद करना

कुछ मोबाइल में नोटिफिकेशन बार से नोटिफिकेशन  बंद करने का फीचर भी दिया जाता है, इसके लिए आपको स्नैपचैट का नोटिफिकेशन प्राप्त होने पर कुछ देर तक उस नोटिफिकेशन के ऊपर टैप करके रखना है, इसके बाद आपको Mute Notification का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

जैसे ही आप Mute Notification के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपके फोन में आने वाले स्नैपचैट के सभी नोटिफिकेशन एक साथ म्यूट हो जायेंगे एवं आपको बार बार स्नैपचैट के नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं होंगे, यह नोटिफिकेशन बंद करने का सबसे आसान तरीका है.

Snapchat की नोटिफिकेशन को कैसे बंद करें?

Snapchat की नोटिफिकेशन बंद करने के लिए आपको ऐप की सेटिंग्स में जाकर Notification विकल्प को अनचेक करना होगा, इसमें आप अपने मनचाहे नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हैं.

क्या मैं केवल स्नैपचैट के कुछ नोटिफिकेशन को बंद कर सकता हूँ?

हां, आप Snapchat की सेटिंग में जाकर चुनिंदा नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हैं, इसमें स्नैप्स, स्टोरी अपडेट्स, और अन्य गतिविधियों के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन को अनचेक किया जा सकता है.

Snapchat की नोटिफिकेशन को फोन की सेटिंग से कैसे बंद करें?

आप अपने फोन की App Management सेटिंग में जाकर Snapchat एप्लीकेशन के ऊपर क्लिक करना है एवं इसके बाद आपको Notifications के सेक्शन में जाकर इसे डिसएबल करना है.

Snapchat की नोटिफिकेशन बंद करने के बाद क्या मुझे कोई जानकारी मिलेगी?

नही, अगर आप Snapchat की नोटिफिकेशन बंद कर देते है तो इसके बाद आपको किसी भी प्रकार की सुचना या अपडेट प्राप्त नही होंगे.

क्या केवल स्नैपचैट के स्टोरी नोटिफिकेशन को बंद किया जा सकता है?

हां, आप स्नैपचैट की नोटिफिकेशन सेटिंग में जाकर केवल स्टोरी वाले नोटिफिकेशन को अनचेक कर सकते है, इससे आपको स्टोरी के नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं होगे.

Snapchat की नोटिफिकेशन को एक बार में कैसे बंद करें?

एक साथ सभी नोटिफिकेशन बंद करने के लिए आपको फोन सेटिंग में जाकर Snapchat एप्लीकेशन पर क्लिक करना है एवं इसके बाद आपको Allow Notification Disable करना है.

क्या मैं Snapchat में नोटिफिकेशन को फिर से चालू कर सकता हूँ?

हां, अगर आपने Snapchat के नोटिफिकेशन बंद कर दिए है तो आप किसी भी वक्त उन्हें पुनः चालु कर सकते है.

यह भी पढ़े – Snapchat Ka Username Kaise Change Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया

इस लेख में हमने आपको Snapchat Ki Notification Kaise Band Kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको नोटिफिकेशन बंद करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें