आज हम आपको Nokia कहाँ की कंपनी है इसके बारे में बता रहे है, अक्सर कई बार आपने नोकिया कंपनी के बारे में पढ़ा या सुना होगा लेकिन ज्यादातर लोगो को इस कंपनी से जुडी अधिक जानकारी पता नही होती, इस लेख में हम आपको नोकिया कंपनी से जुडी बेहद ही खास जानकारी बताने वाले है.

nokia kaha ki company hai

Nokia एक ऐसा नाम है जो लगभग हर एक व्यक्ति के जीवन से जुडा हुआ है,  शुरूआती समय में इस कंपनी के फोन की बाजार में बहुत ही ज्यादा डिमांड थी एवं लोग इस कंपनी के फोन पर बहुत ज्यादा विश्वास करते है, यह कंपनी भी अपने ग्राहकों को बेहतरीन सेवाये देती थी जिसके कारण इलेक्ट्रॉनिक के क्षेत्र में यह एक मशहूर कंपनी थी.

यह भी पढ़े – Motorola कहाँ की कंपनी है एवं इस कंपनी को किसने बनाया था?

Nokia कहाँ की कंपनी है

नोकिया फिनलैंड की कंपनी है एवं इसका मुख्यालय फिनलैंड के Espoo शहर में स्थिति है, इस कंपनी को दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनी होने का खिताब भी प्राप्त है, 2000 के शुरूआती दौर में इस कंपनी ने कई दिग्गज कंपनियों को कड़ी टक्कर देकर दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी.

Nokia कंपनी की स्थापना किसने की थी

Nokia की स्थापना फ्रेडरिक इदेस्ताम के द्वारा की गयी थी, फ्रेडरिक इदेस्ताम का जन्म 28 ऑक्टोबर 1838 को  फिनलैंड में हुआ था, इस कंपनी की शुरुआत एक पेपर मिल के रूप में हुई थी लेकिन बादमे इस कंपनी ने कई अलग अलग उद्योगों में कदम रखा, Nokia ने 1982 में अपना पहला फोन लांच किया था जिसका वजन करीब 10 किलो तक था,

नोकिया कंपनी की शुरुआत कैसे हुई

नोकिया कंपनी की शुरुआत 1865 में फिनलैंड के टाम्पेरे शहर में एक पेपर मिल के रूप में हुई थी, इस कंपनी का नाम नोकिया रखा गया, यह नाम फिनलैंड की एक नदी के नाम पर रखा गया था, शुरुआत में इस कंपनी का मुख्य कार्य पेपर उत्पादन था लेकिन बादमे इस कंपनी ने विभिन्न क्षेत्रो में उत्पादन का कार्य शुरू कर दिया था.

1871 में फ्रेडरिक इदेस्ताम और लियो मेक्लेर्ग ने मिलकर Nokia AB की स्थापना की थी, इसके बाद 1967 Finnish Rubber Works, Finnish Cable Works और Nokia AB का विलय करके Nokia Corporation की स्थापना की थी, यह नोकिया कंपनी का सबसे बड़ा और अहम् निर्णय था.

1970 में इस कंपनी ने Networking और Radio Industries के क्षेत्र में अपने कदम रखे एवं उस वक्त यह कंपनी फिनलैंड आर्मी के लिए रेडियो इयूमेन्ट बनाने का कार्य करती थी, उसके बाद 1984 में नोकिया ने टीवी बनाने वाली वाली कंपनी Salora, 1985 में कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी Luxor AB और 1987 में टीवी बनाने वाली कंपनी Oceanic का अधिग्रहण कर लिया, इसी के साथ नोकिया इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में सामने आई.

1990 के दशक में इस कंपनी ने मोबाइल के क्षेत्र में अपने कदम रखे एवं इस कंपनी ने 1992 में अपना पहला डिजिटल GSM फोन लांच किया जिसका नाम Nokia 1011 था, इसके बाद 1998 तक नोकिया Motorola को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनी बन गई एवं 2003 में नोकिया ने सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन Nokia 1100 लंच किया.

लेकिन iPhone और Android के आगमन के साथ स्मार्टफोन बाजार में एक नई क्रांति आई, नोकिया का Symbian ऑपरेटिंग सिस्टम इस प्रतिस्पर्धा में टिक नहीं पाया एवं इसके कारण नोकिया कंपनी के फोन की डिमांड काफी ज्यादा कम हो गयी, इसके बाद नोकिया ने Microsoft के साथ मिलकर Lumia 800 फोन लांच किया लेकिन इससे कोई ख़ास फर्क नहीं पड़ा.

2010 के बाद नोकिया ने अपने स्मार्टफोन कारोबार को Microsoft को बेच दिया और स्मार्टफोन उद्योग में अपनी भूमिका समाप्त कर दी, HMD Global अब Nokia ब्रांड के तहत नए स्मार्टफोन और फीचर फोन लॉन्च कर रहा है, हालांकि स्मार्टफोन के बाजार में नोकिया काफी ज्यादा पिछड़ गया.

नोकिया के सबसे लोकप्रिय फीचर फोन

नोकिया ने कई ऐसे फोन लांच किये जिन्होंने कई देशो में लोकप्रियता प्राप्त की थी, हम आपको कुछ ऐसे ही लोकप्रिय फोन के नाम बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

  • Nokia 1100
  • Nokia 1110
  • Nokia 3310 (Original)
  • Nokia 3210
  • Nokia 6600
  • Nokia 5130 XpressMusic
  • Nokia 2690
  • Nokia 5310 XpressMusic

इस तरह से नोकिया के कई फोन लोकप्रिय हुए थे, 2003 में लांच होने वाला Nokia 1100 अब तक का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है जिसके 25 करोड़ से अधिक यूनिट्स बेचे गये थे.

नोकिया के प्रोडक्ट कौन कौनसे है

नोकिया कंपनी के द्वारा कई तरह के अलग अलग प्रोडक्ट बनाये जाते है जो बाजार में उपलब्ध है, हम आपको इसके कुछ खास प्रोडक्ट की लिस्ट बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

  • Mobile Phones
  • Digital Audio
  • Digital Television
  • Computers
  • Smart TV
  • WLAN Products
  • Telephone Switches
  • Tablets
  • Featured Mobile Phones
  • GPS Products
  • VR Cameras
  • Wi-Fi Routers
  • Operating System

इस तरह से नोकिया के कई प्रोडक्ट बाजार में उपलब्ध है, अगर आप इस कंपनी के प्रोडक्ट से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप Nokia की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.

Nokia कहाँ की कंपनी है?

Nokia एक फिनलैंड की कंपनी है, जिसका मुख्यालय फिनलैंड के Espoo शहर में स्थित है, यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनियों में से एक रही है.

Nokia की स्थापना कब और किसने की थी?

Nokia की स्थापना फ्रेडरिक इदेस्ताम के द्वारा 1865 में फिनलैंड के टाम्पेरे शहर में एक पेपर मिल के रूप में की गयी थी.

Nokia का पहला मोबाइल फोन कौन सा था?

Nokia का पहला मोबाइल फोन 1982 में लॉन्च किया गया था, इसका वजन करीब 10 किलो था और यह एक वॉकी-टॉकी जैसा था.

Nokia का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन कौन सा था?

Nokia 1100 अब तक का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है, इसकी 25 करोड़ से ज्यादा यूनिट्स बेची गई थीं.

Nokia के कौन-कौन से प्रमुख उत्पाद हैं?

Nokia के प्रमुख उत्पादों में मोबाइल फोन, स्मार्ट टीवी, GPS उत्पाद, वाई-फाई राउटर, डिजिटल टेलीविज़न, ऑपरेटिंग सिस्टम और स्मार्टफोन आदि शामिल हैं.

Nokia ने स्मार्टफोन उद्योग में कब कदम रखा था?

Nokia ने 1990 के दशक में मोबाइल फोन उद्योग में कदम रखा, 1992 में, कंपनी ने अपना पहला डिजिटल GSM फोन Nokia 1011 लॉन्च किया.

Nokia ने Microsoft को कब अपना स्मार्टफोन कारोबार बेचा?

2010 में, Nokia ने अपना स्मार्टफोन कारोबार Microsoft को बेच दिया था और इसके बाद कंपनी ने Lumia श्रृंखला के स्मार्टफोन लॉन्च किए थे.

क्या HMD Global, Nokia के मालिक हैं?

नहीं, HMD Global Nokia ब्रांड के तहत स्मार्टफोन और फीचर फोन लॉन्च करता है, लेकिन यह Nokia की मूल कंपनी नहीं है, HMD Global ने 2016 में Nokia के स्मार्टफोन व्यवसाय को संभालना शुरू किया था.

यह भी पढ़े – Lava कहाँ की कंपनी है एवं इसके मालिक कौन है?

इस लेख में हमने आपको Nokia कहाँ की कंपनी है इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आप इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें