आज हम आपको LG कहाँ की कंपनी है इसके बारे में बता रहे है, अक्सर कई बार आपने LG के प्रोडक्ट देखे होगे या इस कंपनी के प्रोडक्ट का उपयोग भी किया होगा लेकिन ज्यादातर लोगो को इस कंपनी से जुडी ज्यादा जानकारी पता नही होती, अगर आप LG से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है.
LG एक बहुत ही लोकप्रिय बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो भारत के अलावा अन्य कई देशो में अपना व्यापार करती है, इस कंपनी के द्वारा मोबाइल फोन के अलावा कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट भी बनाये जाते है, यह कंपनी अपने प्रोडक्ट की बेहतर क्वालिटी के लिए दुनियाभर में मशहूर है.
यह भी पढ़े – Nokia कहाँ की कंपनी है एवं इस कंपनी को किसने बनाया था?
LG कहाँ की कंपनी है
LG एक दक्षिण कोरियाई कंपनी है, जिसका मुख्यालय सियोल, दक्षिण कोरिया में स्थित है, LG का पूरा नाम “LG Corporation” है, यह कंपनी विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक और घरेलू उपकरण बनाने वाली एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है एवं इस LG Electronics, LG Display, LG Chem, और LG Uplus इसकी सब्सिडरी ब्रांड है.
LG कंपनी को किसने बनाया था
LG कंपनी को कू-इन-हवोंइ के द्वारा बनाया गया था एवं कू-इन-हवोंइ दक्षिण कोरिया के नागरिक थे, यह शुरुआत से ही एक अच्छा बिजनेसमैन बनना चाहते थे, शुरुआत में यह तेल साबुत आदि बनने का बिज़नस करते थे लेकिन इस काम में उन्हें इतना ज्यादा मजा नही आया, इसके बाद इन्होने होम अप्लायंस और इलेक्ट्रानिक के क्षेत्र में अपना कदम बढाए.
इस कंपनी को जनवरी 1947 में शुरू किया गया था एवं उस वक्त इस कंपनी का नाम Lak Hui Chemical Industrial Group रखा गया था, लेकिन कुछ समय बाद इसका नाम बदलकर LG Corporation Plastic Industry रखा गया.
यह दक्षिण कोरिया की पहली ऐसी कंपनी थी जिसने उस समय प्लास्टिक इंडस्ट्री में कदम रखा था, उस वक्त इस कंपनी को Lucky कहा जाता है लेकिन बादमे 1958 में केमिकल कंपनी तकी और गोल्डस्टार को मर्ज किया था एवं इसके बाद इस कंपनी का नाम LG रखा गया जिसका पूरा नाम लकी गोल्डस्टार होता है.
LG के उत्पादन
यह कंपनी शुरुआत में रासायनिक उत्पादों का निर्माण करती थी इसके बाद 1966 में LG ने अपना पहला ट्रांजिस्टर रेडियो लांच किया, इसके बाद 1977 में इस कंपनी ने अपना पहला टेलीविज़न लांच किया जिसने इस कंपनी को एक नई पहचान दी, LG कंपनी के द्वारा निम्न प्रकार के प्रोडक्ट बनाये जाते है.
- टीवी और डिस्प्ले पैनल
- स्मार्टफोन
- घरेलू उपकरण
- किचन अप्लायंसेस
- ऑडियो और विज़ुअल प्रोडक्ट्स
- कंप्यूटर और लैपटॉप
- एलेक्ट्रिक व्हीकल्स और बैटरी
- स्मार्ट होम टेक्नोलॉजी
- डिजिटल और आईटी उत्पाद
- पॉवर सॉल्यूशंस
- हेल्थ और वेलनेस उत्पाद
इस तरह से यह कंपनी वर्त्तमान समय में कई तरह के प्रोडक्ट का निर्माण करती है इसमें ज्यादातर प्रोडक्ट इलेक्ट्रॉनिक होते है, अगर आप इस कंपनी के प्रोडक्ट की विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट LG पर विजिट कर सकते है.
LG से जुड़े रोचक तथ्य
LG कंपनी से जुड़े कई रोचक और महत्वपूर्ण तथ्य है जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए, हम आपको इसके कुछ खास तथ्य बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
- LG का नाम “Lucky Goldstar” से लिया गया है, “Lucky” एक किमती ब्रांड नाम था जो 1958 में स्थापित किया गया था.
- 1966 में LG ने दुनिया का पहला ट्रांजिस्टर रेडियो लॉन्च किया, जिसने इस कंपनी को दुनियाभर में एक नई पहचान दी.
- LG दुनिया का पहला OLED टीवी निर्माता है, इसकी OLED तकनीक ने टीवी की दुनिया में क्रांति ले आई है, क्युकी इसे अच्छी गुणवत्ता वाले चित्र और पतली डिजाईन के लिए तैयार किया गया था.
- LG ने 2018 में दुनिया की सबसे बड़ी 88 इंच की 8K OLED स्क्रीन का अनावरण किया था, जो उस वक्त तकनीकी दृष्टि से एक अद्वितीय उत्पाद था.
- LG कंपनी ने 2025 तक अपने सभी उत्पादों को “ग्रीन” (पर्यावरण-अनुकूल) बनाने का लक्ष्य तय किया है, जिससे वातावरण पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा.
- LG का नाम दुनिया भर में 100 से ज्यादा देशों में मशहूर है और इसकी लगभग 128,000 कर्मचारी दुनिया भर में फैले हुए हैं.
इस प्रकार से LG कंपनी से जुड़े कई रोचक तथ्य है जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए, यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक के क्षेत्र में दुनिया की सबसे मशहूर कंपनियों में शामिल है.
LG क्या है और यह कहाँ की कंपनी है?
LG एक दक्षिण कोरियाई बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जिसका मुख्यालय सियोल, दक्षिण कोरिया में स्थित है, यह कंपनी विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक और घरेलू उपकरणों का निर्माण करती है और विश्वभर में मशहूर है.
LG का पूरा नाम क्या है?
LG का पूरा नाम LG Corporation है, और इसे पहले Lucky Goldstar कहा जाता था, इसके बाद 1958 में Lucky और Goldstar को मर्ज करके इसका नाम LG रखा गया.
LG कंपनी की शुरुआत कब और कैसे हुई?
LG की शुरुआत जनवरी 1947 में कू-इन-हवोंइ द्वारा की गई थी। इसे पहले Lak Hui Chemical Industrial Group कहा जाता था और यह कंपनी रासायनिक उत्पादों के निर्माण से शुरू हुई थी.
LG के द्वारा बनाई गई पहली महत्वपूर्ण तकनीक क्या थी?
LG ने 1966 में पहला ट्रांजिस्टर रेडियो लॉन्च किया था, जो कंपनी के लिए मील का पत्थर साबित हुआ, इसके बाद, 1977 में LG ने पहला टेलीविजन लॉन्च किया जिसने धीरे-धीरे दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई.
LG का पहला OLED टीवी कब लॉन्च हुआ था?
LG ने दुनिया का पहला OLED टीवी 2013 में लॉन्च किया था, OLED तकनीक ने टीवी की दुनिया में क्रांति ला दी है, क्योंकि यह उच्च गुणवत्ता वाले चित्र और पतली डिज़ाइन के लिए प्रसिद्ध है.
LG का सबसे बड़ा OLED टीवी कौन सा है?
LG ने 2018 में दुनिया का सबसे बड़ा 88 इंच का 8K OLED टीवी लॉन्च किया था, यह टीवी तकनीकी दृष्टि से अत्यधिक उन्नत था.
LG के कितने कर्मचारी हैं और यह कितने देशों में सक्रिय है?
LG के लगभग 128,000 कर्मचारी दुनिया भर में फैले हुए हैं, यह कंपनी 100 से अधिक देशों में अपने उत्पादों का व्यापार करती है.
यह भी पढ़े – Motorola कहाँ की कंपनी है एवं इस कंपनी को किसने बनाया था?
इस लेख में हमने आपको LG कहाँ की कंपनी है इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आप इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.