आज हम आपको Apna Gmail Name Kaise Change Kare इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक जीमेल यूजर है और आप अपने जीमेल अकाउंट में खुद का नाम बदलना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको नाम बदलने का सबसे आसान तरीका बतायेंगे.
जब आप जीमेल अकाउंट बनाते है तो उस वक्त आपको जीमेल अकाउंट का प्रोफाइल नाम डालने के लिए कहा जाता है, यह नाम आपके जीमेल अकाउंट के साथ दिखाई देता है, अगर आपके जीमेल नाम में किसी भी प्रकार की गलती है तो आप बहुत ही आसानी से अपने जीमेल अकाउंट में नाम को अपडेट कर सकते है.
यह भी पढ़े – Gmail Me Archive Kaise Dekhe? जानिए पूरी प्रक्रिया
Apna Gmail Name Kaise Change Kare
जीमेल अकाउंट में नाम बदलने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, आप अपने जीमेल अकाउंट की सेटिंग में जाकर बहुत ही आसानी से अपने प्रोफाइल नाम को बदल सकते है, इसके लिए आपको निम्न चरणो का पालन करना होगा.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में जीमेल एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद सबसे ऊपर आपको जीमेल अकाउंट का Logo दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.
चरण 2. अब आपको एक पॉपअप दिखाई देगा, इसमें आपको Google Account के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 3. जब आप गूगल अकाउंट के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपको गूगल अकाउंट से जुड़े कई अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Personal Info के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 4. अब आपको पर्सनल इनफार्मेशन से जुडी जानकारी दिखाई देगी, इसमें आपको Name के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 5. जब आप नाम के ऊपर क्लिक करेंगे तो अब आपको Name और NIckname के 2 विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Name के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 6. इसके बाद आपको नाम एडिट करने का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको अपना First name और Last name डालना है एवं इसके बाद आपको Save के ऊपर क्लिक करना है.
जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपका नया नाम सफलतापूवक सेव हो जायेगा एवं इसके बाद आपकी जीमेल प्रोफाइल में आपका नया नाम दिखाई देने लेगा, इस तरीके से आप आप अपने जीमेल अकाउंट के नाम को बहुत ही आसानी से बदल सकते है.
जीमेल अकाउंट का नाम कब बदलना चाहिए
वैसे तो आप अपने जीमेल अकाउंट का नाम कभी भी बदल सकते है यह आपकी इच्छा के उपर निर्भर करता है, लेकिन अगर आपके जीमेल अकाउंट के नाम में कोई गलती है तो इस स्थिति में आपको अपने जीमेल अकाउंट का नाम बदलना जरूरी है, कई बार अकाउंट बनाते वक्त यूजर गलत नाम दर्ज कर लेते है जिसके कारण उनकी प्रोफाइल में वही गलत नाम दिखाई देने लगता है.
अगर आपके साथ इस प्रकार की समस्या हो रही है तो इस स्थिति में आप अपनी जीमेल प्रोफाइल का नाम बदल सकते है एवं अपने नाम में सुधार कर सकते है, जीमेल अपने सभी यूजर को प्रोफाइल नाम बदलने का फीचर उपलब्ध करवाता है इसलिए कोई भी जीमेल यूजर ऊपर बताये गये तरीके से अपनी प्रोफाइल का नाम बदल सकता है.
जीमेल अकाउंट का नाम बदलने से क्या होगा
जब आप जीमेल अकाउंट में अपना नाम बदलते है तो इसके बाद आपकी जीमेल आईडी में आपका नया नाम दिखाई देने लगेगा एवं अगर आप किसी भी दुसरे यूजर को मेल करेगे तो वहां पर आपका नया नाम दिखाई देगा, यह फीचर केवल आपके जीमेल अकाउंट के नाम में बदलाव करता है.
अगर आपने जीमेल अकाउंट की मदद से दुसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपना कोई अकाउंट बनाया हुआ है तो जीमेल प्रोफाइल का नाम बदलने से दुसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के नाम पर किसी भी प्रकार का असर नहीं पड़ेगा, इससे केवल आपके जीमेल अकाउंट का प्रोफाइल नाम ही बदलेगा.
जीमेल में अपना नाम कैसे बदलें?
जीमेल में नाम बदलने के लिए Google Account की सेटिंग में जाकर Personal Info सेक्शन में Name पर क्लिक करना है एवं नया नाम दर्ज करके सेव करना है.
क्या जीमेल नाम बदलने से मेरी ईमेल आईडी पर असर पड़ेगा?
जीमेल नाम बदलने से केवल आपकी जीमेल प्रोफाइल के नाम में बदलाव होगा, अन्य किसी भी डेटा के ऊपर पर कोई असर नहीं पड़ेगा,
जीमेल नाम कितनी बार बदला जा सकता है?
जीमेल में कितनी बार नाम को बदला जा सकता है इसकी कोई सीमा नही है, आप जितनी बार चाहो उतनी बार अपनी प्रोफाइल के नाम को बदल सकते हो.
नाम बदलने के बाद मेल भेजने पर कौन सा नाम दिखेगा?
नाम को बदलने के बाद आप कोई भी मेल भेजेंगे तो उसमे आपका नया नाम दिखाई देगा.
क्या मैं मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों से जीमेल नाम बदल सकता हूँ?
हां, आप मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों वर्शन में अपने जीमेल अकाउंट का नाम बदल सकते है.
नाम बदलने का विकल्प Google Account में कहां मिलेगा?
Google Account की सेटिंग्स में Personal Info टैब के अंदर आपको Name का विकल्प मिलेगा.
जीमेल में प्रोफाइल नाम बदलने के लिए पासवर्ड की आवश्यकता होती है?
जीमेल में प्रोफाइल नाम बदलने के लिए आपका उस अकाउंट में लॉग इन होना जरूरी है, हालाँकि नाम बदलते वक्त आपको पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं पडती.
नाम बदलने में कितना समय लगता है?
नया नाम सेव करने के बाद तुरंत ही आपकी प्रोफाइल में नया नाम दिखना शुरू हो जाता है, इसमें आपको किसी भी प्रकार का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा.
क्या जीमेल प्रोफाइल नाम बदलने के लिए अलग से शुल्क लगता है?
नही, जीमेल का नाम बदलने के लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ता, यह पूरी तरह से निशुल्क सेवा है,.
यह भी पढ़े – Gmail Address Kaise Pata Kare? मात्र 2 मिनट में
इस लेख में हमने आपको Apna Gmail Name Kaise Change Kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको जीमेल का नाम बदलने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.