आज हम आपको एक फोन में Dual WhatsApp Kaise Chalaye इसके बारे में बता रहे है, अगर आप अपने फोन में एक साथ दो व्हाट्सएप एप्लीकेशन चलाना चाहते है तो ऐसे में यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है, इसमें हम आपको दो व्हाट्सएप  चलाने का सबसे आसान तरीका बतायेंगे.

Dual WhatsApp Kaise Chalaye

अक्सर कई लोग अपने फोन में एक साथ दो व्हाट्सएप एप्लीकेशन चलाना चाहते है लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण वो अपने फोन में दो व्हाट्सएप एप्लीकेशन नहीं चला पाते, हालांकि एक एंड्राइड मोबाइल में 2 व्हाट्सएप चलाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है.

यह भी पढ़े – किसी भी फोटो को एचडी में कैसे बदले? जानिए पूरी प्रक्रिया

Dual WhatsApp Kaise Chalaye

किसी भी फोन में एक साथ 2 व्हाट्सएप चलाने के कई अलग अलग तरीके उपलब्ध है, सबसे पहले तो हम आपको एप्लीकेशन क्लोन के द्वारा दो व्हाट्सएप चलाने की प्रक्रिया बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग खोलनी है एवं इसके बाद आपको Special function का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

special function par click kare

चरण 2. अब आपको कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Dual App वाले विकल्प पर क्लिक करना है.

dual app par click kare

चरण 3. अब आपको वो एप्लीकेशन दिखाई देंगे जिन्हें आप क्लोन कर सकते है, इसमें आपको व्हाट्सएप के ऊपर क्लिक करना है.

whatsapp clone kare

जैसे ही आप व्हाट्सएप के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपके फोन में व्हाट्सएप एप्लीकेशन का क्लोन बनकर तैयार हो जायेगा एवं इसके बाद आप अपने फोन में एक साथ 2 व्हाट्सएप का उपयोग कर पाएंगे.

नया व्हाट्सएप इनस्टॉल करना

जैसा की आप जानते होगे की व्हाट्सएप के दो वर्शन होते है, पहला व्हाट्सएप मैसेंजर और दूसरा व्हाट्सएप बिज़नस, ऐसे में आप अपने फोन में दोनों वर्शन का एक साथ इस्तमाल कर सकते है, इसके लिए आपको यह तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना है एवं इसके बाद आपको सर्च का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

open google play store

चरण 2. अब आपको प्ले स्टोर का सर्च बार दिखाई देगा, अगर आपके फोन में व्हाट्सएप मैसेंजर पहले से इनस्टॉल है तो आपको इसमें व्हाट्सएप बिज़नस लिखकर सर्च करना है, इसके बाद आपको व्हाट्सएप बिज़नस का ऑफिसियल एप्लीकेशन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

whatsapp business par click kare

चरण 3. जब आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपको व्हाट्सएप बिज़नस एप्लीकेशन इनस्टॉल करने का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको इनस्टॉल के ऊपर क्लिक कर देना है.

whatsapp business install kare

जब आप इसे इनस्टॉल कर लेते है तो इसके बाद आप अपने फोन में व्हाट्सएप मैसेंजर और व्हाट्सएप बिज़नस दोनों एप्लीकेशन का एक साथ इस्तमाल कर पाएंगे, इस प्रकार से आप एक फोन में बहुत ही आसानी से 2 व्हाट्सएप एप्लीकेशन चला सकते है.

एक फोन में 2 व्हाट्सएप चलाने के फायदे

अगर आप एक फोन में 2 व्हाट्सएप चलाते है तो इसके कई अलग अलग फायदे हो सकते है, इसका सबसे बड़ा फायदा यही है की आपको 2 व्हाट्सएप चलाने के लिए 2 डिवाइस लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी, आप अपनी एक ही डिवाइस में 2 अलग अलग व्हाट्सएप अकाउंट चला पाएंगे एवं उन्हें मैनेज कर पायेंगे.

एक फोन में 2 व्हाट्सएप एप्लीकेशन को चलाना पूरी तरह से सुरक्षित होता है एवं इसमें आपकी सुरक्षा या डाटा को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा, अगर आप निजी कारणों से दो व्हाट्सएप अकाउंट चलाना चाहते है लेकिन आपके पास केवल एक ही डिवाइस है तो ऐसे  में यह तरीका आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

एक फोन में 2 व्हाट्सएप चलाने के नुकसान

अगर आपका फोन कम प्रोसेसर वाला है तो ऐसे में एक फोन में 2 व्हाट्सएप चलाने पर आपके फोन का परफॉरमेंस ख़राब हो सकता है एवं आपको अपना फोन चलाने में थोड़ी बहुत दिक्कते हो सकती है एवं एक फोन में व्हाट्सएप चलाने पर आपके फोन का स्पेस भी ज्यादा खर्च होगा.

जब आप कम प्रोसेसर वाले फोन में दो व्हाट्सएप चलाएंगे तो ऐसे में आपका फोन हैंग हो सकता है या आपके फोन का स्टोरेज बहुत ही जल्दी भरने लग सकता है जिसके कारण आपको कुछ छोटी बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, हालांकि अच्छे प्रोसेसर वाले फोन में आपको इस प्रकार की समस्या नहीं होगी.

Dual WhatsApp क्या है?

Dual WhatsApp एक ऐसा तरीका है जिसके माध्यम से आप एक डिवाइस में 2 व्हाट्सएप अकाउंट चला सकते है.

क्या मैं अपने फोन में बिना किसी एप्लिकेशन के Dual WhatsApp चला सकता हूँ?

हां, आप बिना किसी एप्लीकेशन के Dual WhatsApp चला सकते है, हालांकि इसके लिए आपको App Cloning फीचर का उपयोग करना होगा.

Dual WhatsApp कैसे सेट करें?

Dual WhatsApp सेटअप करने के लिए आपको फोन सेटिंग में जाना है एवं इसके बाद आपको Special Function पर क्लिक करना है, अब आपको Dual App या 'App Cloning का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करें एवं व्हाट्सएप को सेलेक्ट करें.

क्या Dual WhatsApp चलाना सुरक्षित है?

हां, एक डिवाइस में Dual WhatsApp का उपयोग करना पूरी तरह से सुरक्षित है, इसमें आपके डेटा को कोई खतरा नहीं होगा.

Dual WhatsApp के क्या फायदे हैं?

Dual WhatsApp का सबसे बड़ा फायदा यही है की इसमें आप एक डिवाइस में 2 अलग अलग नंबर पर WhatsApp चला सकते है एवं इसके लिए आपको 2 डिवाइस रखने की जरुरत नहीं पडती.

क्या Dual WhatsApp चलाने से फोन की परफॉरमेंस पर असर पड़ेगा?

अगर आपका फोन कम प्रोसेसर वाला है तो आपको परफॉरमेंस की दिक्कत हो सकती है लेकिन अगर आपके फोन का प्रोसेसर अच्छा है तो आपको इस तरह की दिक्कत नहीं होगी.

क्या Dual WhatsApp चलाते समय मैं एक ही नंबर का उपयोग कर सकता हूँ?

नहीं, Dual WhatsApp चलाने के लिए आपको हर अकाउंट में नया नंबर इस्तमाल करना होगा.

यह भी पढ़े – WhatsApp Update Kaise Kare? जानिए सही तरीका

इस लेख में हमने आपको किसी भी मोबाइल में Dual WhatsApp Kaise Chalaye इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको दो व्हाट्सएप चलाने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखWhatsApp Update Kaise Kare? जानिए सही तरीका
अगला लेखPhone Hack Check Kaise Kare? जानिए 3 बेहतरीन तरीके
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें