आज हम आपको Email Id Kaise Banaye इसके बारे में बता रहे है, अगर आप अपनी नई ईमेल आईडी बनाने की सोच रहे है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हों वाली है, इसमें हम आपको ईमेल आईडी बनाने की पूरी प्रक्रिया विस्तृत रूप से बतायेंगे.
वर्त्तमान समय में सभी लोगो के पास खुद की ईमेल आईडी होनी बहुत ही जरूरी है, इसका उपयोग किसी भी दुसरे व्यक्ति को मेल भेजने के लिए एवं मेल प्राप्त करने के लिए किया जाता है, अगर आप एक नई ईमेल आईडी बनाना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े ताकि आपको पूरी प्रक्रिया समझ में आ सके.
यह भी पढ़े – Google AdSense क्या है एवं इससे पैसे कैसे कमाए? पूरी जानकारी
Email Id Kaise Banaye
ईमेल आईडी बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है एवं जीमेल पर आप बिना किसी शुल्क के अपनी ईमेल आईडी बना सकते है, नई ईमेल आईडी बनाने के लिए आपको कुछ आसान से चरणों का पालन करना होगा जो की निम्न प्रकार से है.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन का ब्राउज़र खोलना है एवं इसके बाद आपको इसमें Gmail लिखकर सर्च करना है, अब आपको जीमेल की ऑफिसियल वेबसाइट दिखाई देगी आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 2. अब आपको Gmail Sing in का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Create account के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 3. अब आपको For my personal use और For work or my business का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको अपनी जरुरत के हिसाब से कोई भी एक विकल्प सेलेक्ट करना है.
चरण 4. इसके बाद आपको Create a Google Account का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको अपना First Name और Last Name डालना है एवं इसके बाद आपको Next के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 5. इसके बाद आपको Basic information का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको अपनी जन्म तिथि डालनी है एवं इसके बाद आपको Gender सेलेक्ट करना है एवं बादमे आपको Next के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 6. अब आपको Choose how you’ll sing in का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको एक यूनिक Mail address डालना है एवं इसके बाद आपको Next के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 7. अब आपको Create a strong password का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको अपनी ईमेल के लिए पासवर्ड दर्ज करना है एवं इसके बाद आपको Next के ऊपर क्लिक करना है .
चरण 8. अब आपको एक नया पेज दिखाई देगा उसमे आपको स्क्रोल करना है एवं इसके बाद आपको Yes, I’m in के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 9. अब आपको Review your account info का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Next के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 10. अब आपको Privacy and Terms का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको स्क्रॉल करना है एवं इसके बाद आपको I agree पर क्लिक करना है.
जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपका जीमेल अकाउंट बनकर तैयार हो जाता है एवं जब आपका जीमेल अकाउंट बन जाता है तो इसके बाद आप उसका उपयोग करना शुरू कर सकते है.
जीमेल आईडी बनाने के फायदे
अगर आप जीमेल पर अकाउंट बनाते है तो इसमें आपको कई तरह के बेहतरीन फायदे हो सकते है जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए, हम आपको इसके कुछ खास फायदे बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
- बेहतर सुरक्षा – जीमेल गूगल की सेवा है इसलिए इसमें आपको बहुत ही अच्छी सुरक्षा मिलती है एवं जीमेल अकाउंट में आपका डेटा पूरी तरह से सुरक्षित और गोपनीय रहता है.
- आसान इंटरफ़ेस – जीमेल का इंटरफ़ेस बहुत ही आसान और यूजर फ्रेंडली है, इसलिए आपको जीमेल इस्तमाल करने में काफी ज्यादा आसानी हो सकती है.
- फ़ास्ट सर्वर – जीमेल गूगल के सर्वर पर चलता है, इसलिए जीमेल में आपको बहुत ही फ़ास्ट और सुरक्षित सर्वर मिल जाता है जिसमे आप तेज और सुरक्षित तरीके से मेल भेज पाएंगे.
- निशुल्क सेवा – जीमेल का उपयोग करना निशुल्क है एवं इसमें आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ता, इसे आप आजीवन निशुल्क इस्तमाल कर सकते है.
- कॉन्फ़िडेंशियल मोड – अगर आप कोई गोपनीय ईमेल भेजना चाहते है तो जीमेल आपको कॉन्फ़िडेंशियल मोड का फीचर भी प्रदान करता है, इसकी मदद से आप प्राइवेट मेल भेज सकते है.
- 2 स्टेप वेरिफिकेशन – जीमेल अकाउंट में आप 2 स्टेप वेरिफिकेशन को सक्षम कर सकते है, इससे आपके अकाउंट की सुरक्षा बढ़ जाती है एवं कोई भी अनजान व्यक्ति आपके अकाउंट में लॉग इन नहीं कर पायेगा.
इस तरह से जीमेल में आपको कई तरह के बेहतरीन सुविधाएँ देखने के लिए मिल सकती है, अगर आप सुरक्षा और गोपनीयता को महत्व देते है तो जीमेल का उपयोग करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
ईमेल आईडी क्या है?
ईमेल आईडी एक विशेष पहचान है जिसका उपयोग आप इंटरनेट पर मेल भेजने और प्राप्त करने के लिए करते हैं, इसे एक युनिक एड्रेस के रूप में समझा जा सकता है जैसे yourname@gmail.com
जीमेल अकाउंट कैसे बनाएं?
जीमेल अकाउंट बनाने के लिए आपको जीमेल की वेबसाइट पर जाकर Create Account पर क्लिक करना होगा एवं इसमें बाद आपको मांगी गयी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करके अपना जीमेल अकाउंट बनाना होगा.
ईमेल आईडी बनाने के लिए क्या आवश्यकताएँ हैं?
ईमेल आईडी बनाने के लिए आपको एक इंटरनेट कनेक्शन, एक मोबाइल डिवाइस या कंप्यूटर और व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि, और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है.
जीमेल अकाउंट बनाने में कितना समय लगता है?
जीमेल अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बेहद सरल और तेज है, आम तौर पर जीमेल अकाउंट बनाने में आपको 5 से 10 मिनट तक का समय लग सकता है.
क्या जीमेल आईडी बनाने के लिए कोई शुल्क होता है?
नहीं, जीमेल पर ईमेल आईडी बनाने की प्रक्रिया पूरी तरह से मुफ्त है, Google अपनी ईमेल सेवा नि:शुल्क प्रदान करता है.
जीमेल अकाउंट के लिए पासवर्ड कैसे मजबूत बनाएं?
जीमेल अकाउंट के लिए पासवर्ड मजबूत बनाने के लिए आपको एक लंबा और जटिल पासवर्ड चुनना चाहिए, जिसमें बड़े और छोटे अक्षर, संख्याएँ और विशेष प्रतीक शामिल हों, इससे आपके अकाउंट की सुरक्षा बढ़ जाती है.
क्या जीमेल अकाउंट के लिए 2-स्टेप वेरिफिकेशन ज़रूरी है?
2-स्टेप वेरिफिकेशन एक सुरक्षा फीचर है जो आपके अकाउंट को सुरक्षित रखने में मदद करता है, यह फीचर अनिवार्य नहीं है, लेकिन इसे सक्षम करना आपके अकाउंट की सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
ईमेल आईडी के लिए कौन से ब्राउज़र का उपयोग करना चाहिए?
जीमेल या अन्य ईमेल का उपयोग करने के लिए आप आधुनिक ब्राउज़र जैसे Google Chrome, Mozilla Firefox, Safari, या Microsoft Edge आदि का उपयोग कर सकते है.
यह भी पढ़े – Google Chrome क्या है एवं इसके फीचर कौन कौनसे है?
इस लेख में हमने आपको Email Id Kaise Banaye इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको ईमेल आईडी बनाने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.