आज हम आपको Facebook Ka Password Kaise Change Kare इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक फेसबुक यूजर है और आप किसी कारणवश अपने फेसबुक अकाउंट के पासवर्ड को बदलना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है.

Facebook Ka Password Kaise Change Kare

फेसबुक के पासवर्ड बदलकर आप अपने फेसबुक अकाउंट की सुरक्षा को बढ़ा सकते है एवं इससे आपका अकाउंट किसी भी अनजान डिवाइस में लॉग इन होगा तो उसे भी आप आटोमेटिक लॉगआउट कर सकते है, अगर आप फेसबुक पर पासवर्ड बदलने की पूरी प्रक्रिया समझना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़े – Facebook Account Delete Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया

Facebook Ka Password Kaise Change Kare

फेसबुक के पासवर्ड बदलने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, आप अपने फेसबुक अकाउंट की सेटिंग में जाकर बहुत ही आसानी से अपने पासवर्ड बदल सकते है, इसके लिए आपको कुछ आसान से चरणो का पालन करना होगा जो की निम्न प्रकार से है.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में फेसबुक का एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको सबसे ऊपर 3 लाइन का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

facebook 3 dots par click kare

चरण 2. अब आपके सामने कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको सेटिंग के ऊपर क्लिक करना है.

setting ke icon par click kare

चरण 3. इसके बाद आपको See more in Account Center का विकल्प दिखाई देगा, आपको  उसके ऊपर क्लिक करना है.

account center par click kare

चरना 4. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, इसमें आपको Password and Security के ऊपर क्लिक करना है.

password and security par click kare

चरण 5. अब आपको Password and Security के पेज में Change password का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

change password par click kare

चरण 6. अब आपको अपना फेसबुक अकाउंट दिखाई देगा, इसमें आपको वो अकाउंट सेलेक्ट करना है जिसका आप पासवर्ड बदलना चाहते है.

facebook account select kare

चरण 7. अब आपको पासवर्ड बदलने का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको पुराने पासवर्ड दर्ज करने है एवं इसके बाद आपको नए पासवर्ड दर्ज करके सबमिट के ऊपर क्लिक करना है.

password change kare

  • Current password – इसमें आपको अपने पुराने फेसबुक पासवर्ड दर्ज करने है.
  • New password – इसमें आपको अपने नए फेसबुक पासवर्ड दर्ज करने है.
  • Re-type new password – इसमें आपको दुबारा अपने नए फेसबुक पासवर्ड दर्ज करें है.

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड सफलतापूर्वक बदल जायेगा, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने फेसबुक अकाउंट के पासवर्ड को बदल सकते है.

फेसबुक पासवर्ड रिसेट कैसे करें

अगर आप अपना पासवर्ड भूल गये है तो ऐसे में आप बहुत ही आसानी से अपने फेसबुक अकाउंट के पासवर्ड को रिसेट भी कर सकते है, अगर आप अपने पासवर्ड रिसेट करना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में फेसबुक का एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको Forgot password का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

forgot password par click kare

चरण 2. अब आपको Find your account का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको अपने मोबाइल नंबर डालकर Continue के ऊपर क्लिक करना है.

mobile number enter kare

चरण 3. इसके बाद आपको Confirm your account का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको वो कोड डालने है जो आपको WhatsApp/SMS में फेसबुक की तरफ से प्राप्त हुए है एवं इसके बाद आपको Continue के ऊपर क्लिक करना है.

confirmation code enter kare

चरण 3. अब आपको Choose your account का पेज दिखाई देगा, इसमें आप जिस अकाउंट का पासवर्ड रिसेट करना चाहते है उसके ऊपर क्लिक करें.

facebook account par click kare

चरण 4. इसके बाद आपको Your account was confirmed का पेज दिखाई देगा, इसमें आप Continue के ऊपर क्लिक करें.

account confirm kare

चरण 5. इसके बाद आपको Create a new password का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको नए पासवर्ड दर्ज करके Continue के ऊपर क्लिक करना है.

new password type kare

जैसे ही आप इनती प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड सफलतापूर्वक रिसेट हो जायेगा एवं एक बार पासवर्ड रिसेट करने के बाद आप अपने नए पासवर्ड की मदद से फेसबुक अकाउंट में लॉग इन कर पाएंगे.

Facebook का पासवर्ड कैसे बदलें?

फेसबुक के पासवर्ड बदलने के लिए आपको Facebook ऐप में सेटिंग्स ओपन करनी है एवं इसके बाद Password and Security के ऊपर क्लिक करके Change Password के ऊपर क्लिक करना है एवं इसके बाद अपने पासवर्ड बदल देने है.

फेसबुक पासवर्ड भूल गए तो क्या करें?

अगर आप फेसबुक के पासवर्ड भूल गये है तो ऐसे में आप Forgot password? में जाकर अपने फेसबुक अकाउंट के पासवर्ड रिसेट कर सकते है.

फेसबुक पासवर्ड बदलने में कितना समय लगता है?

फेसबुक पासवर्ड बदलने की प्रक्रिया तुरंत कार्य करती है इसलिए इसमें आपको किसी भी प्रकार का इंतज़ार नहीं करना पड़ता.

फेसबुक पासवर्ड की सुरक्षा कैसे बढ़ाएं?

फेसबुक पासवर्ड की सुरक्षा बढाने के लिए आप अपने अकाउंट में एक मजबूत पासवर्ड लगा सकते है, इसके अलावा आप दो-चरणीय प्रमाणीकरण 2FA भी इनेबल कर सकते है

Facebook में पासवर्ड बदलने के लिए क्या जानकारी चाहिए?

फेसबुक पासवर्ड बदलने के लिए आपको पुराने पासवर्ड डालने के लिए कहा जायेगा इसलिए आपको पुराने पासवर्ड और नए पासवर्ड पता होने चाहिए.

फेसबुक पासवर्ड रिसेट करने के लिए क्या आवश्यक है?

फेसबुक पासवर्ड रिसेट करने के लिए आपके फेसबुक अकाउंट से लिंक फोन नंबर या ईमेल आईडी की जरुरत पड़ेगी, उसकी मदद से आप अपने पासवर्ड बदल सकते है.

फेसबुक पासवर्ड बदलने के बाद लॉगिन कैसे करें?

फेसबुक पासवर्ड बदलने के बाद आप अपने नए पासवर्ड डालकर फेसबुक अकाउंट में लॉग इन हो सकते है.

फेसबुक पासवर्ड बदलने में कोई समस्या हो रही है तो क्या करें?

अगर आपको फेसबुक पासवर्ड बदलने में किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है तो ऐसे में आप फेसबुक के सहायता केंद्र से संपर्क कर सकते है.

यह भी पढ़े – Facebook Par Followers Kaise Badhaye? जानिए पूरी प्रक्रिया

इस लेख में हमने आपको Facebook Ka Password Kaise Change Kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको पासवर्ड रिसेट करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखFacebook Account Delete Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया
अगला लेखFacebook Page Kaise Banaye? जानिए पूरी प्रक्रिया
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें