आज हम आपको Facebook Me Follow Button Kaise Lagaye इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक फेसबुक यूजर है और आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल में फॉलो बटन लगाना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको फॉलो बटन लगाने का सबसे आसान तरीका बतायेंगे.
अक्सर कई लोग अपने फेसबुक अकाउंट पर फॉलोअर्स बढाने के लिए अपनी प्रोफाइल में फॉलो बटन लगाना चाहते है लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण वो अपने अकाउंट में फॉलो बटन नहीं लगा पाते, अगर आप फेसबुक प्रोफाइल में फॉलो बटन लगाने से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.
यह भी पढ़े – Facebook Profile Lock Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया
Facebook Me Follow Button Kaise Lagaye
फेसबुक प्रोफाइल में फॉलो बटन लगाने के लिए आपको अपनी प्रोफाइल की सेटिंग में बदलाव करना होता है, इसके लिए आपको कुछ आसान सी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा जो निम्न प्रकार से है.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में फेसबुक का एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको इसमें अपना फेसबुक अकाउंट लॉग इन करना है.
चरण 2. अब आपको फेसबुक का डैशबोर्ड दिखाई देगा, इसमें सबसे ऊपर आपको 3 लाइन का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.
चरण 3. अब आपको इसमें Setting & Privacy का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है एवं इसके बाद आपको सेटिंग के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 4. अब आपको स्क्रॉल डाउन करके निचे आना है एवं यहाँ पर आपको Followers and public content का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करें.
चरण 5. अब आपको सबसे पहले Who can follow me का विकल्प मिलेगा इसमें आपको Public सेलेक्ट करना है एवं इसके बाद इसमें जितने भी ऑप्शन है उन सभी को आप Public कर दीजिये.
चरण 6. अब आपको Back आ जाना है एवं यहाँ पर आपको How people find and contact you का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करें.
चरण 7. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, इसमें आपको Who can send you friend requests? का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करें.
चरण 8. अब आपके सामने एक पॉपअप खुल जायेगा, इसमें आपको Everyone सेलेक्ट किया हुआ मिलेगा उसकी जगह आपको Friends of friends के ऊपर क्लिक करना है.
जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपकी फेसबुक प्रोफाइल पर Add Friends की जगह Follow का विकल्प दिखाई देने लगेगा, इस प्रकार से आप अपने फेसबुक अकाउंट में बहुत ही आसानी से फॉलो का बटन लगा सकते है.
फेसबुक में फॉलो बटन लगाने के फायदे
अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट में फॉलो का बटन लगाते है तो इसके कई अलग अलग फायदे हो सकते है जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए, हम आपको इससे होने वाले कुछ बेहतरीन फायदे बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
- फॉलो बटन के माध्यम से यूजर आपकी पोस्ट को बिना फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे देख सकते है, इससे आपको पोस्ट में ज्यादा व्यू मिलेंगे.
- फॉलो बटन से आपके ब्रांड की पहचान और लोकप्रियता बढती है, क्युकी फॉलो बटन का उपयोग करके यूजर आपको आसानी से फॉलो कर सकते है.
- फॉलो बटन का उपयोग करके यूजर आपके साथ आसानी से जुड़ सकते है एवं आपके कंटेंट को देख सकते है, इसके साथ ही वो आपके पोस्ट पर लाइक कमेंट भी कर पाएंगे.
- जो यूजर आपको फेसबुक पर फॉलो करेंगे उन्हें आपके नए पोस्ट के अपडेट प्राप्त होगे जिससे वो आपके नए पोस्ट आसानी से देख पाएंगे.
- अगर आपके अकाउंट में ज्यादा Followers है तो इससे आपकी प्रोफाइल की सर्च रैंकिंग बढ़ सकती है एवं आपके अकाउंट की रिच बढ़ सकती है.
- ज्यादा फॉलोअर्स होने पर आपको दूसरी ब्रांड के साथ साझेदारी करने में सहायता मिल सकती है एवं आसानी हो सकती है.
- ज्यादा फॉलोअर्स होने से आपके अकाउंट का ट्रैफिक बढ़ सकता है एवं आपको अपनी पोस्ट में ज्यादा लाइक कमेंट मिल सकते है.
इस प्रकार से फेसबुक में फॉलो बटन लगाने से कई तरह के फायदे हो सकते है जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए, अगर आप अपने अकाउंट की रिच को बढ़ाना चाहते है तो प्रोफाइल में फॉलो बटन लगाना आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है.
यह भी पढ़े – Facebook ID Se Number Kaise Nikale? जानिए पूरी प्रक्रिया
इस लेख में हमने आपको Facebook Me Follow Button Kaise Lagaye इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको फेसबुक प्रोफाइल पर फॉलो बटन लगाने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.