Facebook Page Delete Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया

By Admin

Published On:

Follow Us

आज हम आपको Facebook Page Delete Kaise Kare इसके बारे में बता रहे है, अगर आपका फेसबुक पर पेज बना हुआ है और आप उस पेज को डिलीट करना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपोयगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको फेसबुक पेज डिलीट करने का सबसे आसान तरीका बतायेंगे.

Facebook Page Delete Kaise Kare

आज के समय में कई लोग फेसबुक पर अपना पेज बनाते है लेकिन आवश्यकता न होने पर वो अपने पेज को डिलीट करने का प्रयास करते है, हालांकि सही जानकारी पता न होने के कारण वो अपने पेज को डिलीट नही कर पाते, अगर आप फेसबुक पेज को डिलीट करने से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़े – Facebook Par Reels Viral Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया

Facebook Page Delete Kaise Kare

फेसबुक पेज को डिलीट करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, आप अपने फेसबुक पेज की सेटिंग में जाकर बहुत ही आसानी से फेसबुक पेज को डिलीट कर सकते है, इसके लिए आपको कुछ आसान से चरणों का पालन करना होगा जो निम्न प्रकार से है.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में फेसबुक एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको इसमें अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना है.

facebook login kare

चरण 2. जब आप अपने अकाउंट को लॉग इन करेंगे तो इसके बाद सबसे ऊपर आपको 3 लाइन का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

facebook 3 dots par click kare

चरण 3. अब आपको अपने फेसबुक अकाउंट से जुड़े कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Page के ऊपर क्लिक करना है.

pages par click kare

चरण 4. अब आपको अपने सभी पेज की लिस्ट दिखाई देगी, इसमें आप जिस पेज को डिलीट करना चाहते है उस पेज के निचे Switch now के ऊपर क्लिक करें.

page me Switch now par click kare

चरण 5. इसके बाद आपके सामने फेसबुक पेज ओपन हो जायेगा, इसमें आपको सबसे ऊपर 3 लाइन का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

page me 3 dots par click kare

चरण 6. अब आपको फेसबुक पेज का मेनू दिखाई देगी, इसमें सबसे ऊपर आपको सेटिंग का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

page setting ke icon par click kare

चरण 7. अब आपको अपने फेसबुक पेज से जुडी कुछ अलग अलग सेटिंग दिखाई देगी, इसमें आपको Access and control के ऊपर क्लिक करना है.

Access and control par click kare

चरण 8. इसके बाद आपको Deactivation and deleting का विकल्प दिखाई देगा, आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

deactivation and deleting select kare

चरण 9. अब आपको पेज डीएक्टिवेट और डिलीट करने का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको Delete Page सेलेक्ट करना है एवं इसक बाद आपको Continue पर क्लिक करना है.

deactivation and deleting me continue par click kare

चरण 10. अब आपको Before you delete, we may be able to help का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Continue के उपर क्लिक करना है.

we may be able to help me continue par click kare

चरण 11. अब आपको Page Deletion का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको स्क्रॉल डाउन करके निचे आना है एवं यहाँ पर आपको Continue पर क्लिक करना है.

Page Deletion me continue par click karen

चरण 12. अब आपको Confirm Deletion का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको अपने फेसबुक अकाउंट के पासवर्ड दर्ज करने है एवं इसके बाद आपको Continue पर क्लिक करना है.

confirm this is your page me apne password type kare

चरण 13. इसके बाद आपको Delete page and information का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Continue के ऊपर क्लिक करना है.

confirm deleting me continue par click kare

चरण 14. अब आपको Delete this Page का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको Delete Page के ऊपर क्लिक करना है.

delete page par click kare

जैसे ही आप इतनी प्रकिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके फेसबुक अकाउंट से वो पेज सफलतापूर्वक डिलीट हो जायेगा, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने फेसबुक पेज को डिलीट कर सकते है.

फेसबुक पेज डिलीट करने से क्या होगा

जब आप अपने फेसबुक पेज को डिलीट करते है तो इसके बाद आपको कई तरह के अलग अलग परिणाम देखने के लिए मिल सकते है जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए, यह परिणाम निम्न प्रकार से है.

  • पेज डिलीट करने के बाद उस पेज के सभी पोस्ट, फोटो, विडियो, लाइक और कमेंट आदि आटोमेटिक डिलीट हो जायेंगे.
  • पेज को डिलीट करने के बाद आपके फेसबुक अकाउंट में उस पेज से जुड़े जितने भी नोटिफिकेशन होंगे वो आटोमेटिक डिलीट हो जायेंगे.
  • अगर आपका पेज किसी बिज़नस से जुड़ा हुआ है तो पेज को डिलीट करने पर उसका असर आपको अपने बिज़नस पर देखने के लिए मिल सकता है.
  • अगर आपका पेज किसी थर्ड पार्टी टूल्स से जुड़ा हुआ है तो पेज डिलीट करने के बाद वो सभी थर्ड पार्टी सेवायें उस पेज पर बंद हो जाएगी.

इस प्रकार से फेसबुक पर पेज डिलीट करने के कुछ खास परिणाम देखने के लिए मिल सकते है जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए एवं इन बातो को ध्यान में रखकर आपको फेसबुक पेज डिलीट करने का फैसला लेना चाहिए.

पेज डीएक्टिवेट और डिलीट में अंतर

जब आप अपने पेज को डिलीट करते है तो उस वक्त आपको 2 विकल्प दिए जाते है जिसमे पहला डीएक्टिवेट का और दूसरा डिलीट का विकल्प होता है, हम आपको दोनों विकल्पों के बारे में विस्तृत रूप से बता रहे है ताकि आप बेहतर निर्णय ले सके.

  • डीएक्टिवेट पेज – अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट को टेम्पररी बंद करना चाहते है तो आप डीएक्टिवेट के ऑप्शन को चुने सकते है, पेज को टेम्पररी बंद करने के बाद आप किसी भी वक्त उस पेज को दौबारा से पब्लिश कर सकते है.
  • डिलीट पेज – अगर आप अपने पेज और उस पेज से जुड़े डेटा को पूरी तरह से डिलीट करना चाहते है तो आपको डिलीट पेज पर क्लिक करना है, पेज को डिलीट करने के बाद आपका पेज हमेशा के लिए डिलीट हो जाता है एवं आप अपने पेज को दुबारा प्राप्त नही कर पाएंगे.

अगर आपको लगता है भविष्य में आपको पेज की जरुरत पड़ सकती है तो ऐसे में आप अपने पेज को डीएक्टिवेट कर सकते है एवं अगर आपको लगता है की आपको पेज या पेज के डेटा की जरुरत नहीं है तो ऐसे में आप अपने पेज को डिलीट कर सकते हैं.

यह भी पढ़े – Facebook Page Name Change Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया

इस लेख में हमने आपको Facebook Page Delete Kaise Kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको फेसबुक पेज डिलीट करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

Admin

में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment