आज हम आपको Facebook Page Kaise Banaye इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक फेसबुक यूजर है और आप फेसबुक पर अपना पेज बनाना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको फेसबुक पेज बनाने की पूरी प्रक्रिया बतायेंगे.

Facebook Page Kaise Banaye

अक्सर कई लोग अलग अलग कारणों से अपना फेसबुक पेज बनाना चाहते है लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण वो अपना पेज नहीं बना पाते, हालांकि फेसबुक पर पेज बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, अगर आप फेसबुक पेज बनाने से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़े – Facebook Ka Password Kaise Change Kare? जानिए सही तरीका

Facebook Page Kaise Banaye

फेसबुक पर पेज बनाने के लिए आपका फेसबुक अकाउंट होना जरूरी है,  अगर आपका फेसबुक अकाउंट पहले से बना हुआ है तो फेसबुक पर पेज बनाने के लिए आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में फेसबुक का एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद सबसे ऊपर आपको 3 लाइन का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

facebook 3 dots par click kare

चरण 2. अब आपको कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Pages के ऊपर क्लिक करना है.

pages par click kare

चरण 3. अब आपको Create, Liked Pages और Invites के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Create के ऊपर क्लिक करना है.

page create par click kare

चरण 4. इसके बाद आपको Create Your Page का ऑप्शन दिखाई देगा, इसमें आपको Get Started के ऊपर क्लिक करना है.

create your page me get started par click kare

चरण 5. इसके बाद आपको What’s the name of your Page? का विकल्प मिलेगा, इसमें आपको अपने पेज का नाम टाइप करना है एवं इसके बाद Next के ऊपर क्लिक करना है.

page ka name dale

चरण 6. अब आपको अपने पेज की केटेगरी सेलेक्ट करने के लिए कहा आयेगा, इसमें आपको केटेगरी का चुनाव करना है एवं इसके बाद Create के ऊपर क्लिक करना है.

category select kare

चरण 7. इसके बाद आपको Promote your products or services एवं Create content and connect with fans का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको कोई एक विकल्प सेलेक्ट करना है एवं इसके बाद आपको Continue के ऊपर क्लिक करना है.

best describes your goals select kare

  • अगर आप अपने बिज़नस को प्रमोट करने के लिए पेज बना रहे है तो आपको Promote your products or services सेलेक्ट करना है.
  • अगर आप अपने फैन से कंटेंट रहने के लिए एवं अपने कंटेंट को शेयर करने के लिए पेज बना रहे है तो आपको Create content and connect with fans सेलेक्ट करना है.

चरण 8. इसके बाद आपको Customize your Page का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको अपने पेज के लिए प्रोफाइल फोटो और कवर फोटो सेलेक्ट करना है एवं इसके बाद आपको Next के ऊपर क्लिक करना है.

profile photo and cover photo dale

चरण 9. अब आपको Build your Page audience का पेज दिखाई देगा, इसमें आप Invite friends के ऊपर क्लिक करके अपने दोस्तों को पेज लाइक करने के लिए Invite कर सकते है एवं इसके बाद आपको Next के ऊपर क्लिक करना है.

friends invite kare

चरण 10. इसके बाद आपको Stay informed about your Page का ऑप्शन दिखाई देगा, इसमें आपको Done के ऊपर क्लिक करना है.

stay informed about your page me done kare

इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका पेज सफलतापूर्वक बनकर तैयार हो जायेगा एवं इसके बाद आप अपने पेज में किसी भी प्रकार की पोस्ट को लिखकर पब्लिश कर पाएंगे.

फेसबुक पेज को कस्टमाइज कैसे करें

जब आप फेसबुक पर पेज बना लेते है तो इसके बाद आपको अपने पेज को कस्टमाइज करना जरूरी है, इससे यूजर आपके पेज को देखकर आकर्षित हो सकते है एवं आपके पेज को लाइक करने में रूचि दिखा सकते है, पेज को कस्टमाइज करने के लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको फेसबुक एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद अपना पेज ओपन करना है, अब आपको इसमें सबसे ऊपर 3 लाइन का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

3 dots par click kare

चरण 2. अब आपको इसमें See your profile का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

see your profile par click kare

चरण 3. अब आपको अपने पेज से जुडी कुछ जानकारी दिखाई देगी, इसमें आपको 3 डॉट्स के ऊपर क्लिक करना है.

3 dots par click kare

चरण 4. इसके बाद आपको कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Edit के ऊपर क्लिक करना है.

page edit par click kare

चरण 5. अब आपको पेज कस्टमाइज करने के लिए कई तरह के अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको अपनी जरूरत के हिसाब से जानकारी दर्ज करनी है.

details dale

  • Avatar – इसके ऊपर क्लिक करके आप अपने पेज के लिए अवतार सेलेक्ट कर सकते है.
  • Bio – इसमें आप अपने पेज के लिए एक अच्छा सा बायो लिख सकते है.
  • Address – इसमें आप अपना या अपनी कंपनी का पता लिख सकते है.
  • Phone – इसमें आप संपर्क करने के लिए फोन नंबर दे सकते है.
  • Email – इसमें आप संपर्क के लिए ईमेल आईडी दे सकते है.
  • Hours – इसमें आप बता सकते है की आपकी सेवाए कितने बजे से लेकर कितने बजे तक रहेगी.
  • Price Range – इसमें आप प्राइस से जुडी जानकारी दर्ज कर  सकते है.
  • Services  – इसमें आप अपनी सेवाओं से जुडी जानकारी दे सकते है.
  • Links – इसमें आप अपनी वेबसाइट या अन्य पेज की लिंक डाल सकते है.

इस प्रकार से आप अपने पेज को कस्टमाइज करने के लिए विभिन्न प्रकार की जानकारी दर्ज कर सकते है एवं इसकी मदद से आप अपने पेज को एक प्रोफेशनल लुक दे सकते है.

फेसबुक पेज क्या है?

फेसबुक पेज एक सार्वजनिक प्रोफ़ाइल है जिसका उपयोग व्यवसाय, संगठन, या व्यक्तियों द्वारा किया जाता है, यह यूजर्स को आपके कंटेंट से जुड़ने और जानकारी प्राप्त करने की अनुमति देता है.

फेसबुक पेज बनाने के लिए क्या आवश्यक है?

फेसबुक पेज बनाने के लिए आपको एक सक्रिय फेसबुक अकाउंट की आवश्यकता होती है.

फेसबुक पेज कैसे बनाएं?

फेसबुक पेज बनाने के लिए फेसबुक ऐप में Pages के सेक्शन में जाकर Create के ऊपर क्लिक करें एवं दिए गये निर्देशों का पालन करें.

क्या मैं अपने व्यक्तिगत अकाउंट से फेसबुक पेज बना सकता हूँ?

हाँ, आप अपने व्यक्तिगत फेसबुक अकाउंट से पेज बना सकते हैं, पेज बनाना आपके व्यक्तिगत प्रोफ़ाइल से अलग होता है.

फेसबुक पेज की कैटेगरी कैसे चुनें?

पेज बनाते वक्त आपको केटेगरी चुनने का फीचर दिया जाता है उसकी मदद से आप पेज के लिए मनपसंद केटेगरी चुन सकते है.

क्या फेसबुक पेज पर कस्टम URL बना सकते हैं?

हाँ, एक बार जब आपका पेज सेटअप हो जाता है, तो इसके बाद आप अपने पेज के लिए एक कस्टम URL बना सकते हैं.

फेसबुक पेज को कस्टमाइज कैसे करें?

फेसबुक पेज को कस्टमाइज करने के लिए आपको फेसबुक पेज की सेटिंग में जाकर जरुरी जानकारी दर्ज करनी होगी, जैसे जैसे प्रोफाइल फोटो, कवर फोटो, और विवरण आदि

फेसबुक पेज का प्रमोशन कैसे करें?

अपने पेज का प्रमोशन करने के लिए आप फेसबुक पर अपने पेज की ऐड बनाकर चला सकते है, इससे आपके पेज पर लाइक और व्यू तेजी से बढ़ेंगे.

क्या फेसबुक पेज को डिलीट किया जा सकता है?

हाँ, यदि आप अपना फेसबुक पेज डिलीट करना चाहते हैं, तो आपको पेज सेटिंग्स में जाकर Delete Page के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

यह भी पढ़े – Facebook Account Delete Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया

इस लेख में हमने आपको Facebook Page Kaise Banaye इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको फेसबुक पेज बनाने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखFacebook Ka Password Kaise Change Kare? जानिए सही तरीका
अगला लेखFacebook App Ko Lock Kaise Kare? मात्र 2 मिनट में
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें