Facebook Page Name Change Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया

By Admin

Published On:

Follow Us

आज हम आपको Facebook Page Name Change Kaise Kare इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक फेसबुक यूजर है और आप अपने फेसबुक पेज का नाम बदलना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको पेज नाम बदलने की पूरी प्रक्रिया बतायेंगे.

Facebook Page Name Change Kaise Kare

अक्सर कई लोग फेसबुक पर अपना पेज बनाना पसंद करते है एवं कई बार यूजर अपने पेज को बदलना चाहते है लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण वो अपने पेज का नाम बदल नहीं पाते, अगर आप फेसबुक पेज का नाम बदलने से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़े –  Facebook Se Number Delete Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया

Facebook Page Name Change Kaise Kare

फेसबुक पर पेज बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, हालांकि फेसबुक पेज का नाम बदलने के लिए आपको इसका सही तरीका पता होना जरूरी है, अपने फेसबुक पेज का नाम बदलने के लिए आप निम्न तरीके को अपना सकते है.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में फेसबुक एप्लीकेशन खोलना है एव इसके बाद आपको इसमें अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना है.

facebook login kare

चरण 2. अब आपको फेसबुक अकाउंट का होमपेज दिखाई देगा. इसमें सबसे ऊपर आपको 3 लाइन का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

facebook 3 dots par click kare

चरण 3. इसके बाद आपको अपना फेसबुक अकाउंट मेनू दिखाई देगा, इसमें आपको Pages के विकल्प पर क्लिक करना है.

pages par click kare

चरण 4. इसके बाद आपको Page you manage का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको अपने पेज के नाम दिखाई देंगे, इसमें से आप जिस पेज का नाम बदलना चाहते है उस पेज के निचे Switch now पर क्लिक करें.

page me Switch now par click kare

चरण 5. अब आपके फेसबुक एप्लीकेशन में फेसबुक पेज ओपन हो जायेगा, इसमें सबसे ऊपर आपको 3 लाइन का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

page me 3 dots par click kare

चरण 6. अब आपके फेसबुक पेज का मेनू खुल जायेगा, इसमें सबसे ऊपर आपको सेटिंग का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

page setting ke icon par click kare

चरण 7. अब आपको कई सारे अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको स्क्रॉल डाउन करके निचे आना है एवं इसके बाद आपको Page setup के ऊपर क्लिक करना है.

page setup par click kare

चरण 8. अब आपको पेज सेटअप के लिए कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको पेज के नाम पर क्लिक करना है.

page name par click kare

चरण 9. इसके बाद आपको पेज का नाम बदलने का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको अपने पेज का नया नाम दर्ज करना है एवं इसके बाद आपको Review Change के ऊपर क्लिक करना है.

new page name type kare

चरण 10. अब आपको Review Your New Name का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको अपने पासवर्ड दर्ज करने है एवं इसके बाद आपको Save changes के ऊपर क्लिक करना है.

password dalkar save changes par clcik kare

इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने फेसबुक पेज का नाम बदल सकते है एवं अपने फेसबुक पेज में नया नाम सेट कर सकते है, यह प्रक्रिया काफी ज्यादा आसान होती है.

फेसबुक पेज का नाम बदलने से क्या होगा

अगर आप अपने फेसबुक पेज का नाम बदल देते है तो इसके कई अलग अलग परिणाम देखने के लिए मिल सकते है, हम आपको पेज का नाम बदलने से क्या होगा इसके बारे में बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

  • पेज का नाम बदलने के बाद आपका पेज नए नाम से सर्च रिजल्ट में दिखाई देगा.
  • पेज का नाम बदलकर आप अपने पुराने नाम की त्रुटी ठीक कर सकते है.
  • पेज के नाम में आप अच्छे कीवर्ड का उपयोग करके उसकी सर्च रैंकिंग बढ़ा सकते है.
  • अगर आपके पेज का नया नाम आकर्षक है तो आपके लाइक तेजी से बढ़ सकते है.
  • नए नाम में आप अच्छे कीवर्ड और इमोजी का उपयोग करके उसे आकर्षक बना सकते है.
  • अगर पुराना नाम काफी ज्यादा कठिन था तो नए नाम में आप उसे आसान बना सकते है.

इस प्रकार से फेसबुक पेज का नाम बदलने पर आपको कई तरह के फायदे देखने के लिए मिल सकते है, अगर आपके पेज के नाम में किसी भी प्रकार की त्रुटी है तो पेज का नाम बदलना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

यह भी पढ़े –  Facebook Profile Unlock Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया

इस लेख में हमने आपको Facebook Page Name Change Kaise Kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको पेज का नाम बदलने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

Admin

में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment