नमस्कार मित्रो आज हम आपको Facebook Par Follower Kaise Dekhe इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक फेसबुक यूजर है और आप अपने अकाउंट के सभी फॉलोवर्स देखना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको फेसबुक फॉलोवर्स देखने का सबसे आसान तरीका बतायेंगे.
अक्सर कई लोग अलग अलग कारणों से अपने फेसबुक फॉलोवर्स की लिस्ट देखना चाहते है लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण वो अपने फॉलोवर्स की लिस्ट नहीं देख पाते, अगर आप फेसबुक फॉलोवर्स देखने से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.
यह भी पढ़े – Facebook Video History Kaise Dekhe? जानिए पूरी प्रक्रिया
Facebook Par Follower Kaise Dekhe
फेसबुक पर फॉलोवर्स देखने की प्रक्रिया को बहुत ही आसान रखा गया है, आप अपने अकाउंट की सेटिंग में जाकर बहुत ही आसानी से अपने फॉलोवर्स देख सकते है, इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में फेसबुक एप्लीकेशन खोलना है एवं इसमें अपना अकाउंट लॉग इन करना है, इसके बाद आपको सबसे ऊपर 3 लाइन का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.
चरण 2. अब आपको कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको सेटिंग के आइकॉन पर क्लिक करना है.
चरण 3. अब आपको Settings & privacy का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको स्क्रॉल डाउन करके निचे आना है एवं इसमें आपको Access your information के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 4. अब आपको Aceess your information in Account Center का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Continue के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 5. अब आपकों Access Your Information का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Connections के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 6. अब आपको Connections से जुड़े कुछ विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको People who followed you के ऊपर क्लिक करना है.
जैसे ही आप People who followed you के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपको अपने सभी फॉलोवर्स की लिस्ट दिखाई देगी, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने फेसबुक फॉलोवर्स के नाम और फॉलोवर्स की संख्या को देख सकते है.
एक्टिविटी लॉग से फॉलोअर्स देखना
अगर आप चाहो तो अपने अकाउंट के एक्टिविटी लॉग में जाकर भी अपने फॉलोवर्स को देख सकते है, एक्टिविटी लॉग में अपने फॉलोवर्स देखने के लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में फेसबुक एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको 3 लाइन का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें,
चरण 2. अब आपको अपनी फेसबुक प्रोफाइल दिखाई देगी, इसमें सबसे ऊपर सेटिंग का आइकॉन होगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 3. इसके बाद आपको Your activity के सेक्शन में जाना है एवं यहाँ पर आपको Activity log के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 4. अब आपको Your Facebook activity का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Followers के सेक्शन में Manage Followers के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 5. अब आपको सभी फॉलोवर्स की लिस्ट दिखाई देगी, इसमें आपको Filter के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 6. इसके बाद आपके सामने एक पॉपअप ओपन होगा, इसमें आपको Category के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 7. इसके बाद आपको केटेगरी का पॉपअप दिखाई देगा, इसमें आपको People who followed you का विकल्प दिखाई देगा उसे सेलेक्ट करें.
जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपको अपने सभी फॉलोवर्स की लिस्ट दिखाई देगी, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने फेसबुक फॉलोवर्स को देख पाएंगे.
यह भी पढ़े – Facebook Par Like Kaise Badhaye? जानिए सबसे बेहतरीन तरीके
इस लेख में हमने आपको Facebook Par Follower Kaise Dekhe इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको फेसबुक पर फॉलोवर्स देखने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.