आज हम आपको Facebook Par Live Kaise Aaye इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक फेसबुक यूजर है और आप फेसबुक पर लाइव आना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको फेसबुक पर लाइव आने की पूरी प्रक्रिया बतायेंगे.

Facebook Par Live Kaise Aaye

हाल में लाखो लोग फेसबुक का उपयोग करते है एवं कई यूजर अलग अलग कारणों से फेसबुक पर लाइव आना चाहते है लेकिन ज्यादातर लोगो को इसकी सही जानकारी पता न होने के कारण वो फेसबुक पर लाइव नहीं आ पाते, अगर आप फेसबुक पर लाइव आने से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़े – Facebook Page Delete Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया

Facebook Par Live Kaise Aaye

फेसबुक पर लाइव आने के लिए आपका फेसबुक पर अकाउंट होना अनिवार्य है, अगर आपका फेसबुक पर अकाउंट बना हुआ है तो आप हमारे बताये गये तरीके को फॉलो करके बहुत ही आसानी से फेसबुक पर लाइव आ सकते है, इसके लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में फेसबुक एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको इसमें अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना है.

facebook login kare

चरण 2. जब आप फेसबुक को लॉग इन करेंगे तो इसके बाद सबसे ऊपर आपको + का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

facebook plus icon par click kare

चरण 3. अब आपको Post, Story, Reel और Live का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको Live के ऊपर क्लिक करना है.

live par click kare

चरण 4. इसके बाद आपको Allow Facebook to access your camera and microphone का पॉपअप दिखाई देगा, इसमें आपको Allow के ऊपर क्लिक करना है.

permission allow kare

चरण 5. इसके बाद आपको लाइव आने का डैशबोर्ड दिखाई देगा, इसमें आपको लाइव आने के लिए सेटिंग को कस्टमाइज करनी है एवं इसके बाद आपको Go Live पर क्लिक करना है.

go live par click kare

  • Flash off – इसके ऊपर क्लिक करके आप अपने लाइव में Flash को बंद कर सकते है.
  • Mute mic – इसके ऊपर क्लिक करके आप लाइव विडियो में आवाज को बंद कर सकते है.
  • Rotate –  इसके ऊपर क्लिक करके आप अपने फोन की स्क्रीन को Rotate कर सकते है.
  • Stickers – इसके ऊपर क्लिक करके आप लाइव विडियो में स्टीकर डाल सकते है.
  • Effects – इसके ऊपर क्लिक करके आप लाइव में अलग अलग इफ़ेक्ट डाल सकते है.
  • Enhance off – इसके द्वारा आप लाइव विडियो में Enhance मोड़ शुरू या बंद कर सकते है.
  • Text – इसके ऊपर क्लिक करके आप लाइव विडियो में कोई भी टेक्स्ट डाल सकते है.
  • Description – इसमें आप अपने लाइव विडियो के लिए कोई भी डिस्क्रिप्शन लिख सकते है.

इन सभी फीचर का आप निशुल्क इस्तमाल कर सकते है एवं इसके बाद आपको Go Live पर क्लिक करना है, इसके बाद आपका लाइव विडियो रिकॉर्ड होना शुरू हो जायेगा.

चरण 6. जब आपका लाइव विडियो स्टार्ट हो जाता है तो इसके बाद सबसे ऊपर आपको Friends का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करके आप लाइव की प्राइवेसी सेट कर सकते है एवं लाइव पूरा होने के बाद आपको सबसे निचे Finish का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

live finish par click kare

चरण 7. अब आपको Deletion Setting दिखाई देगी, अगर आप लाइव विडियो को आटोमेटिक डिलीट नहीं करना चाहते तो आपको Deletion Settings के ऊपर क्लिक करना है.

deletion setting par click kare

चरण 8. अब आपको Keep for 30 days, Keep for 6 months और Never delete का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको Never delete सेलेक्ट करना है.

never delete par click kare

चरण 9. अब आपको लाइव पोस्ट करने का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको Post Now के ऊपर क्लिक करना है.

post now par click kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपका लाइव विडियो आपके फेसबुक अकाउंट में सफलतापूर्वक पोस्ट हो जायेगा, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से फेसबुक पर अपना लाइव विडियो बना सकते है एवं लाइव विडियो को रिकॉर्ड करके पोस्ट कर सकते है.

फेसबुक पर लाइव आने के फायदे

अगर आप फेसबुक पर लाइव आते है तो इसके कई अलग अलग प्रकार के फायदे हो सकते है जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए, हम आपको इसके कुछ बेहतरीन फायदे बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

  • Real-time Engagement – लाइव के द्वारा आप अपने यूजर के साथ तुरंत जुड़ सकते है एवं यूजर आपके लाइव पर लाइक कमेंट आदि कर सकते है, जिससे लाइव में Engagement बढ़ सकता है.
  • Reach – फेसबुक पर लाइव को ज्यादा लोग देखते है क्युकी फेसबुक अल्गोरिथम लाइव को ज्यादा Prefer करता है, ऐसे में अगर आप लाइव आते है तो आपके कंटेंट की Reach बढ़ सकती है एवं आपका कंटेंट वायरल हो सकता है.
  • Authenticity – फेसबुक पर लाइव आने से यूजर आपके साथ डायरेक्ट कनेक्ट होते है जो आपके ब्रांड या पर्सनालिटी की Authenticity बढाने में मदद कर सकता है.
  • Promotion – फेसबुक पर लाइव आकर आप अपने प्रोडक्ट, सर्विस या इवेंट्स आदि का प्रमोशन कर सकते है, इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं करना पड़ता.
  • Build Trust – फेसबुक पर लाइव आकर आप अपने यूजर के साथ विश्वास बढ़ा सकते है एवं यूजर के साथ अपने संबंध बेहतर बना सकते है.
  • High Engagement Rate – यूजर रिकार्डेड विडियो की तुलना में लाइव विडियो को देखना ज्यादा पसंद करते है, अगर आप फेसबुक पर लाइव आते है तो इससे आपको High Engagement Rate मिल सकता है.
  • Analytics – फेसबुक में लाइव आने पर आपको Analytics and Insights का फीचर दिया जाता है जिसकी मदद से आप Live Session और यूजर को बेहतर तरीके से समझ सकते है.

इस प्रकार से फेसबुक पर लाइव आने के कई अलग अलग फायदे हो सकते है, यह फायदे आपके उद्देश्यों के ऊपर निर्भर करते है, अगर आप कम समय में अच्छी Reach प्राप्त करना चाहते है तो लाइव आना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

फेसबुक पर लाइव वीडियो कैसे शुरू करें?

फेसबुक पर लाइव आने के लिए सबसे पहले अपने अकाउंट को लॉग इन करके + के आइकॉन पर क्लिक करें, इसके बाद Live पर क्लिक करें एवं अंत में Go Live पर क्लिक करें.

फेसबुक पर लाइव आने के लिए क्या आवश्यकताएँ हैं?

फेसबुक पर लाइव आने के लिए आपका अकाउंट कम से कम 60 दिन पुराना होना आवश्यक है.

फेसबुक पर लाइव वीडियो की प्राइवेसी कैसे सेट करें?

लाइव की प्राइवेसी सेट करने के लिए लाइव में आपको Friends या Public का विकल्प दिखाई देगा, उसके ऊपर क्लिक करके आप प्राइवेसी सेट कर सकते है.

फेसबुक लाइव में स्टिकर और इफेक्ट्स कैसे जोड़ें?

फेसबुक लाइव में आपको Stickers और Effects के विकल्प दिखाई देंगे, उसके ऊपर क्लिक करके आप अपने लाइव में स्टिकर और इफेक्ट्स जोड़ सकते है.

फेसबुक पर लाइव वीडियो को कितने समय तक रखा जा सकता है?

फेसबुक पर लाइव वीडियो को आप Keep for 30 days' Keep for 6 months या Never delete के विकल्पों में से किसी एक का चयन करके अपनी पसंद के हिसाब से सेव कर सकते हैं.

क्या फेसबुक पर लाइव आने के लिए कोई शुल्क लगता है?

नहीं, फेसबुक पर लाइव आने के लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ता, यह एक निशुल्क सेवा है.

फेसबुक लाइव के दौरान माइक्रोफोन म्यूट कैसे करें?

अगर आप फेसबुक लाइव में माइक्रोफोन म्यूट करना चाहते है तो आपको Mute Mic के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

फेसबुक लाइव को कैसे समाप्त करें?

फेसबुक पर लाइव को समाप्त करने के लिए सबसे निचे आपको Finish का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

क्या फेसबुक लाइव वीडियो वायरल हो सकता है?

हां, अगर आपका लाइव हाई क्वालिटी का है और यूजर उसे देखने में रूचि दिखा रहे है तो इससे आपका लाइव विडियो वायरल हो सकता है.

यह भी पढ़े – Facebook Par Reels Viral Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया

इस लेख में हमने आपको Facebook Par Live Kaise Aaye इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको फेसबुक पर लाइव आने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखFacebook Page Delete Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया
अगला लेखFacebook Se Gandi Video Kaise Hataye? जानिए सही तरीका
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें