आज हम आपको Facebook Par Reels Viral Kaise Kare इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक फेसबुक यूजर है और आप फेसबुक पर नए नए रील्स बनाते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, क्युकी इसमें हम आपको फेसबुक रील्स वायरल करने के सबसे बेहतरीन तरीके बतायेंगे.
आज के समय में फेसबुक एक बहुत ही बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म बना चूका है एवं आज कई लोग फेसबुक पर अलग अलग प्रकार के रील्स बनाते है, लेकिन ज्यादातर लोगो को यह शिकायत रहती है की उनकी रील्स वायरल नही होती, आगर आप फेसबुक रील्स वायरल करने से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.
यह भी पढ़े – Facebook Page Name Change Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया
Facebook Par Reels Viral Kaise Kare
फेसबुक रील्स को वायरल करना कोई आसान काम नहीं है, इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी और सही तरीके को फॉलो करना होगा इससे आपकी रील्स के वायरल होने की संभावना बढ़ सकती है, अपनी रील्स को तेजी से वायरल करने के लिए आप निम्न तरीके अपना सकते है.
हाई क्वालिटी की रील्स बनाये
अपनी रील्स को तेजी से वायरल करने के लिए आपको हाई क्वालिटी की रील्स बनानी चाहिए, आपकी रील्स जितनी अच्छी होगी यूजर उसे देखने में उतनी ही ज्यादा रूचि दिखाएँगे, इससे आपकी रील्स के वायरल होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाएगी, इसलिए आपको हमेशा हाई क्वालिटी वाली रील्स बनाने का प्रयास करना चाहिए.
हाई क्वालिटी वाली रील्स बनाने के लिए आप अच्छे और हाई क्वालिटी वाले कैमरा का उपयोग कर सकते है एवं अपने विडियो को अच्छी तरह से एडिट करके फेसबुक पर अपलोड कर सकते है, इससे यूजर आपकी रील्स को देखने में ज्यादा रूचि दिखायेंगे एवं आपकी रील्स को ज्यादा देर तक देखेंगे.
अच्छे कंटेंट पर रील्स बनाये
फेसबुक पर रील्स बनाने से पहले आपको एक अच्छे कंटेंट का चुनाव करना जरूरी है, इसके लिए आपको हमेशा ऐसे कंटेंट का चुनाव करना चाहिए जिसे देखने में आपके यूजर ज्यादा रूचि रखते हो, अगर आप सही कंटेंट का चुनाव करके उस कंटेंट के ऊपर रील्स बनाते है तो इससे आपकी रील्स के वायरल होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है.
एक ही केटेगरी के रील्स बनाये
फेसबुक पर रील्स को वायरल करने के लिए आपको हमेशा एक ही केटेगरी के ऊपर काम करना चाहिए, अगर आप एक ही केटेगरी के ऊपर रील्स बनायेंगे तो इससे आपके पुराने यूजर भी रील्स को देखने में रूचि दिखायेंगे एवं इससे आपकी रील्स धीरे धीरे ज्यादा लोगो को दिखाई देगी, इससे आपकी रील्स के वायरल होने की संभावना बढ़ जाएगी.
अगर सिंगिंग, डांसिंग, कॉमेडी, मोटिवेशन, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस और एजुकेशन आदि से जुडी बेहतरीन केटेगरी का चुनाव करके उसके ऊपर रील्स बनाना शुरू कर सकते है, इस तरह की रील्स को देखने में यूजर ज्यादा रूचि दिखाते है एवं यह रील्स काफी तेजी से वायरल हो सकती है.
रील्स में वायरल हैशटैग लगाये
जब आप रील्स को पब्लिश करते है तो उस वक्त आपको रील्स में हैशटैग लगाने का फीचर भी दिया जाता है, इसकी मदद से आप अपनी रील्स की ग्रोथ को बढ़ा सकते है, इसके लिए आपको अपनी रील्स में वायरल और ज्यादा सर्च किये जाने वाले रिलेवेंट हैशटैग लगाने चाहिए, इससे आपकी रील्स ज्यादा लोगो को दिखाई देगी एवं आपकी रील्स तेजी से वायरल होने लग सकती है.
रील्स में सही कीवर्ड लगाये
फेसबुक रील्स को वायरल करने के लिए कीवर्ड भी बहुत ही महत्वपूर्ण होते है, अगर आप अपनी रील्स में रिलेवेंट और ज्यादा सर्च किये जाने वाले कीवर्ड दर्ज करते है तो इससे आपकी रील्स ज्यादा लोगो को दिखाई देगी एवं इससे आपकी रील्स की रिच तेजी से बढ़ सकती है.
अगर आप अच्छे अच्छे कीवर्ड का चुनाव करके उन्हें अपनी रील्स में लगाते है तो इससे आपको अपनी रील्स में काफी ज्यादा फायदा देखने के लिए मिल सकता है एवं इससे आपकी रील्स बहुत ही तेजी से ग्रो होने लग सकती है, इसलिए आपको कीवर्ड पर विशेष रूप से फोकस करना चाहिए.
वायरल टॉपिक पर रील्स बनाये
वायरल टॉपिक वो टॉपिक होते है जो हाल में काफी ज्यादा चर्चा में चल रहे हो, अगर आप वायरल टॉपिक के ऊपर रील्स बनाते है तो इससे आपकी रील्स बहुत ही तेजी से वायरल होने लग सकती है एवं आपकी रील्स पर व्यू बहुत ही तेजी से बढ़ने लग सकते है.
वायरल टॉपिक खोजने के लिए आप गूगल ट्रेंड या विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते है. यहाँ पर आपको हाल में कौनसे टॉपिक सबसे ज्यादा ट्रेडिंग में चल रहे है इसकी जानकारी प्राप्त हो जाती है, इसके बाद आप उस टॉपिक के उपर रील्स बनाना शुरू कर सकते है.
रील्स को शेयर करें
जब आप फेसबुक पर रील्स बना लेते है तो इसके बाद आपको रील्स शेयर करने का विकल्प दिया जाता है जिसकी मदद से आप अपनी रील्स को विभिन्न प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है, जब आप अपनी रील्स को शेयर करते है तो इसके बाद ज्यादा लोगो को आपकी रील्स दिखाई देती है इससे आपको अपनी रील्स में ज्यादा व्यू देखने के लिए मिल सकते है.
रील्स में अच्छा म्यूजिक लगाये
फेसबुक रील्स में आपको अच्छे म्यूजिक का उपयोग करना जरूरी है एवं ऐसा म्यूजिक सेलेक्ट करना चाहिए जो यूजर को काफी ज्यादा पसंद आये, अगर आप खुद से वौइस् रिकॉर्ड करते है तो आपको एक अच्छे Mic का उपयोग करना चाहिए और अपनी वौइस् को अच्छी तरह से एडिट करने के बाद अपलोड करना चाहिए.
आपकी रील्स में म्यूजिक जितना अच्छा होगा यूजर आपकी रील्स को देखने में उतनी ही ज्यादा रूचि दिखाएँगे एवं इससे यूजर आपकी रील्स को ज्यादा देर तक देख सकते है, इससे आपकी रील्स कम समय में वायरल हो सकती है और आपको अपनी रील्स में अच्छे खासे व्यू देखने के लिए मिल सकते है.
रील्स में यूजर के कमेंट का जवाब दे
अगर कोई यूजर आपकी रील्स पर कमेंट करता है तो आपको उसके कमेंट का रिप्लाई करने का प्रयास करना चाहिए, इससे यूजर को लगेगा की आप उसे महत्व देते है एवं इससे वो आपकी दूसरी रील्स देखने में रूचि दिखा सकता है, इससे यूजर आपकी रील्स पर ज्यादा समय बिताएगा जिससे आपकी रील्स तेजी से वायरल हो सकती है.
फेसबुक प्रोफाइल को पब्लिक रखे
फेसबुक रील्स को वायरल करने के लिए आपको अपनी प्रोफाइल हमेशा पब्लिक करके रखनी चाहिए, अगर आपने फेसबुक प्रोफाइल को लॉक किया हुआ है तो ऐसे में आपकी रील्स ज्यादा यूजर को नहीं दिखाई देगी एवं इससे आपकी रील्स वायरल नही हो पायेगी.
इसलिए आपको अपना फेसबुक अकाउंट पब्लिक रखना चाहिए, इससे कोई भी यूजर आपकी रील्स को देख पायेगा एवं आपकी रील्स पर लाइक कमेंट आदि कर पायेगा, पब्लिक अकाउंट में रील्स के वायरल होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है.
प्रतिदिन रील्स बनाकर अपलोड करें
फेसबुक पर रील्स को वायरल करने के लिए आपको प्रतिदिन रील्स बनाकर अपलोड करनी जररी है, अगर आप नियमित रूप से रील्स अपलोड करते है तो इससे आपकी रील्स के वायरल होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है, अगर आप कम समय में रील्स को वायरल करना चाहते है तो आप प्रतिदिन 3 से 4 हाई क्वालिटी रील्स बनाकर पब्लिश कर सकते है.
प्रोफेशनल मोड़ एक्टिवेट करे
फेसबुक पर आप फ्री में प्रोफेशनल मोड़ एक्टिवेट कर सकते है, प्रोफेशनल मोड़ में आपको कुछ एडवांस फीचर मिल जाते है जिसकी मदद से आप अपने अकाउंट को बेहतर तरीके से ट्रैक कर सकते है एवं मैनेज कर सकते है, अगर आप प्रोफेशनल अकाउंट का उपयोग करते है तो इससे आपको बेहतर कंटेंट बनाने में मदद मिलेगी एवं इससे आपकी रील्स जल्दी वायरल हो सकती है.
नोट – रील्स को वायरल करना कोई आसान काम नही होता, इसके लिए आपको निरंतर प्रयास करना होगा और अच्छी क्वालिटी का कंटेंट बनाना होगा. इसके साथ ही आपको धैर्य रखना जरूरी है तभी आपको इसमें सफलता देखने के लिए मिल सकती है.
यह भी पढ़े – Facebook Se Number Delete Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया
इस लेख में हमने आपको Facebook Par Reels Viral Kaise Kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपके मन में रील्स वायरल करने से जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.