आज हम आपको Facebook Poke क्या होता है इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक फेसबुक यूजर है तो अक्सर आपने फेसबुक पर पोक का फीचर देखा होगा, लेकिन ज्यादातर लोगो को फेसबुक पोक के बारे में पता नही होता, अगर आप इससे जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते  है तो यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है.

facebook poke kya hai

फेसबुक के द्वारा शुरू की गयी यह एक अनोखी सुविधा है जो शुरुआत में काफी ज्यादा चर्चित रही है एवं यूजर ने भी इस फीचर को काफी ज्यादा पसंद किया है, फेसबुक का पोक का उपयोग किसी भी व्यक्ति का ध्यान आकर्षित करने के लिए किया जाता है एवं कई लोग इसका उपयोग अपनी मौजूदगी को दर्शाने के लिए भी करते है.

यह भी पढ़े – Facebook Ki Id Kaise Banaye? जानिए सही तरीका

Facebook Poke क्या होता है

यह फेसबुक के द्वारा लांच किया गया एक बेहतरीन फीचर है, इसका उपयोग किसी भी यूजर का ध्यान आकर्षित करने के लिए किया जाता है एवं यह एक आसान सा तरीका है जिसकी मदद से आप किसी दुसरे फेसबुक यूजर को संकेत भेज सकते है.

शुरुआत में यह फीचर बहुत ही ज्यादा चर्चित हुआ था एवं इसे लोगो ने काफी ज्यादा पसंद भी किया, हालांकि आज के समय में इसकी लोकप्रियता थोड़ी कम हो गयी है, आज भी कुछ लोग इस फीचर का उपयोग करते है लेकिन ज्यादातर लोग इस फीचर को भूल चुके है.

फेसबुक पर पोक कैसे करें

फेसबुक पर पोक करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, अगर आप किसी भी यूजर को फेसबुक पर पोक करना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ आसान से चरणों का पालन करना होगा जो की निम्न प्रकार से है.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में फेसबुक का एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको लॉग इन का पेज दिखाई देगा उसमे आप अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर ले.

facebook login kare

चरण 2. अब आपका फेसबुक अकाउंट ओपन हो जायेगा, इसमें आपको सर्च के आइकॉन पर क्लिक करना है एवं इसके बाद आपको Pokes लिखकर सर्च करना है.

facebook search icon par click kare

चरण 3. अब आपके सामने Pokes का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

pokes par click kare

चरण 4. अब आपको Suggested Pokes का पेज दिखाई देगा, इसमें आपके सभी फेसबुक फ्रेंड की लिस्ट होगी, इसमें आपको उस फ्रेंड्स का नाम सेलेक्ट करना है जिसे आप पोक करना चाहते है एवं इसके बाद आपको Poke के बटन पर क्लिक करना है.

poke kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके द्वारा सेलेक्ट किये गये व्यक्ति को आटोमेटिक पोक सेंड हो जायेगा, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से किसी भी यूजर को पोक कर सकते है.

फेसबुक पोक करने के फायदे

अगर आप फेसबुक पर पोक करते है तो इसके कई अलग अलग प्रकार के फायदे हो सकते है, हम आपको फेसबुक पोक से होने वाले कुछ बेहतरीन फायदे बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

  • फेसबुक पोक के द्वारा आप किसी भी व्यक्ति का ध्यान आकर्षित कर सकते है.
  • यह मनोरंजन का एक बेहतरीन तरीका साबित हो सकता है.
  • फेसबुक पर आप बिना किसी शुल्क के पोक कर सकते है.
  • पोक के द्वारा आप अपने दोस्तों के साथ संबंध बेहतर बना सकते है.
  • यह दोस्तों के साथ बातचीत शुरू करने का तरीका साबित हो सकता है.
  • फेसबुक पोक यह इंगित करता है की आप किसी के साथ जुड़ना चाहते है.
  • फेसबुक पर पोक करने की प्रक्रिया काफी ज्यादा आसान होती है.

इस प्रकार से फेसबुक पोक के कई अलग अलग फायदे हो सकते है जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए, अगर आप किसी व्यक्ति का फेसबुक पर ध्यान आकर्षित करना चाहते है तो यह फीचर आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकता है.

Facebook Poke क्या है?

फेसबुक पोक एक विशेष फीचर है जिसका उपयोग किसी अन्य फेसबुक यूजर का ध्यान आकर्षित करने के लिए किया जाता है.

मैं फेसबुक पर पोक कैसे कर सकता हूँ?

फेसबुक पर पोक करने के लिए फेसबुक एप्लिकेशन में लॉग इन करें, इसके बाद Pokes लिखकर सर्च करें, और फिर अपने मित्र को पोक करने के लिए सेलेक्ट करें.

क्या फेसबुक पोक करना मुफ्त है?

हां, फेसबुक पर पोक करना निशुल्क है, इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ता.

क्या फेसबुक पोक करने से किसी को नोटिफिकेशन मिलता है?

हां, जब आप किसी भी यूजर को पोक करते है तो फेसबुक की तरफ से उस यूजर को नोटिफिकेशन भेजा जाता है.

क्या मैं किसी को एक से ज्यादा बार पोक कर सकता हूँ?

हां, आप फेसबुक पर एक से ज्यादा बार भी पोक कर सकते है.

फेसबुक पोक का उपयोग कब करें?

जब आप फेसबुक पर किसी यूजर का ध्यान आकर्षित करना चाहते है या यूजर के साथ बातचीत करना चाहते है तो उस वक्त आप पोक कर सकते है.

क्या फेसबुक पोक को हटाया जा सकता है?

नहीं, एक बार आप किसी भी यूजर को पोक करते है तो उस दौबारा हटाया नहीं जा सकता.

फेसबुक पोक की लोकप्रियता क्यों कम हो गई है?

समय के साथ फेसबुक ने कई फीचर लांच किये है जिसके कारण लोगो की लोकप्रियता नए फीचर की तरफ बढ़ी है एवं इसी वजह से पोक की लोकप्रियता में कमी आई है.

क्या फेसबुक पोक के द्वारा दोस्ती बढ़ाई जा सकती है?

हां, पोक का उपयोग यूजर का ध्यान आकर्षित करने के लिए किया जाता है एवं यह आपकी दोस्ती को बढाने में मददगार साबित हो सकता है.

यह भी पढ़े – फेसबुक से पैसे कैसे कमाए? जानिए सबसे बेहतरीन तरीके

इस लेख में हमने आपको Facebook Poke क्या होता है इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आप फेसबुक पोक से जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखFacebook Ki Id Kaise Banaye? जानिए सही तरीका
अगला लेखFacebook Par Followers Kaise Badhaye? जानिए पूरी प्रक्रिया
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें