आज हम आपको Facebook Se Gandi Video Kaise Hataye इसके बारे में बता रहे है, अगर आपके फेसबुक अकाउंट में किसी भी प्रकार के अनुचित विडियो आ रहे है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको अनुचित विडियो हटाने की पूरी प्रक्रिया बतायेंगे.
फेसबुक अपने यूजर को अलग अलग प्रकार के विडियो और कंटेंट दिखाता है जिसमे कई बार अनुचित कंटेंट भी दिखाई देते है, इन्हें हटाने के लिए आपको अपने फेसबुक अकाउंट की सेटिंग में कुछ खास प्रकार के बदलाव करने होंगे ताकि आपके फेसबुक अकाउंट में किसी भी प्रकार के अनुचित विडियो न दिखाई दे.
यह भी पढ़े – Facebook Par Live Kaise Aaye? जानिए पूरी प्रक्रिया
Facebook Se Gandi Video Kaise Hataye
फेसबुक से अनुचित विडियो हटाने के लिए आप कई अलग अलग तरीके अपना सकते है, सबसे पहले तो हम आपको फेसबुक अकाउंट की मीडिया सेटिंग से अनुचित विडियो हटाने की प्रक्रिया बतायेंगे इसके लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.
चरण 1. सबसे पहले आपको फेसबुक एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना है.
चरण 2. जब आप अपने अकाउंट को लॉग इन करेंगे तो इसके बाद आपको फेसबुक का डैशबोर्ड दिखाई देगा इसमें आपको 3 लाइन के आइकॉन पर क्लिक करना है.
चरण 3. अब आपको अपने अकाउंट से जुड़े कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको सेटिंग के आइकॉन पर क्लिक करना है.
चरण 4. इसके बाद आपको अपने फेसबुक अकाउंट की सेटिंग दिखाई देगी, इसमें आपको स्क्रॉल डाउन करके निचे आना है एवं यहाँ पर आपको Content preferences के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 5. अब आपको Content preferences से जुड़े कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आप Manage defaults के ऊपर क्लिक करें.
चरण 6. इसके बाद आपको Manage defaults का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Low-quality content के सामने Default का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.
चरण 7. इसके बाद आपको Low-quality content का पॉपअप दिखाई देगा, इसमें आपको Show less के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 8. अब आपको Sensitive content का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको Default के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 9. इसके बाद आपको Sensitive content का पॉपअप दिखाई देगा, इसमें आपको Show less के ऊपर क्लिक करना है.
जैसे ही आप इतनी सेटिंग पूरी कर लेते है तो इसके बाद फेसबुक आपके अकाउंट से Sensitive content और Low-quality content को हटाना शुरू कर देगा एवं इससे आपको फेसबुक पर अनुचित विडियो नहीं दिखाई देंगे.
अनुचित अकाउंट ब्लॉक करें
कई बार आप किसी अनुचित कंटेंट शेयर करने वाले यूजर फॉलो करते है तो उसके कंटेंट आपको अपने फेसबुक अकाउंट में दिखाई दे सकते है, ऐसे में आप उस यूजर को ब्लॉक करके अनुचित कंटेंट से राहत प्राप्त कर सकते है, इसके लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.
चरण 1. सबसे पहले आपको फेसबुक एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको कोई भी अनुचित विडियो दिखाई दे तो उसमे सबसे ऊपर आपको 3 डॉट्स का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.
चरण 2. अब आपको कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको स्क्रॉल डाउन करके निचे आना है एवं इसके बाद आपको Block के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 3. अब आपको Are you sure you want to block का पॉपअप दिखाई देगा, इसमें आपको Block के ऊपर क्लिक करना है.
जैसे ही आप उस यूजर को ब्लाक कर देंगे तो इसके बाद आपको उस व्यक्ति का कोई भी कंटेंट अपने फेसबुक अकाउंट पर नहीं दिखाई देगा, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से फेसबुक अकाउंट से अनुचित विडियो या फोटो को हटा सकते है.
सर्च क्वेरी अच्छी रखे
कई बार आप अपने मोबाइल से जो भी चीजे सर्च करते है उससे सम्बंधित रिजल्ट आपको अपने फेसबुक अकाउंट में दिखाई देते है, अगर आप अपने फोन में कोई अनुचित सामग्री सर्च करते है तो फेसबुक पर भी आपको अनुचित सामग्री देखने के लिए मिल सकती है.
ऐसे में आपको अपने फोन से किसी भी प्रकार की अनुचित सामग्री सर्च करने से बचना चाहिए एवं अपने ब्राउज़र से पुराने फाइल और ब्राउज़िंग डेटा को डिलीट कर देना चाहिए, इससे आपके फेसबुक अकाउंट में दिखाई देने वाली अनुचित सामगी हट सकती है.
यह भी पढ़े – Facebook Page Delete Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया
इस लेख में हमने आपको Facebook Se Gandi Video Kaise Hataye इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपके मन में इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.