आज हम आपको फेसबुक से वीडियो कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक फेसबुक यूजर है और आप अपने फेसबुक अकाउंट से किसी भी फेसबुक विडियो को डाउनलोड करना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है.

फेसबुक से वीडियो कैसे डाउनलोड करें

फेसबुक पर आपने कई तरह के अलग अलग विडियो देखे होगे, ऐसे में कई यूजर फेसबुक विडियो को डाउनलोड करने का प्रयास करते है लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण वो विडियो को डाउनलोड नहीं कर पाते, अगर आप विडियो डाउनलोड करने से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़े – Facebook Video History Kaise Dekhe? जानिए पूरी प्रक्रिया

फेसबुक से वीडियो कैसे डाउनलोड करें

फेसबुक अपने सभी यूजर को विडियो डाउनलोड करने का फीचर प्रदान करता है, इसकी मदद से आप किसी भी विडियो को बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है, फेसबुक विडियो को डाउनलोड करने के लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.

 चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में फेसबुक का एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर इसमें लॉग इन करना है.

facebook login kare

चरण 2. जब आप अपने अकाउंट को लॉग इन करेंगे तो इसके बाद आपको फेसबुक का होमपेज दिखाई देगा, इसमें आपको विडियो के आइकॉन पर क्लिक करना है.

video icon par click kare

चरण 3. अब आपको फेसबुक के विडियो दिखाई देंगे, इसमें आपको वो विडियो खोलना है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है एवं इसके बाद विडियो के ऊपर आपको 3 डॉट्स का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

video me 3 dots par click kare

चरण 4. अब आपको कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Save Video के ऊपर क्लिक करना है.

save video par click kare

चरण 5. इसके बाद आपको Save to का पॉपअप दिखाई देगा, इसमें आपको For later के ऊपर क्लिक कर देना है.

save to me folder select kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपका विडियो सेव होना शुरू हो जायेगा एवं यह विडियो आपके फेसबुक अकाउंट के सेव विडियो की लिस्ट में दिखाई देने लगेगा.

फेसबुक पर सेव विडियो कैसे देखे

अगर आपने फेसबुक पर किसी भी विडियो को सेव किया हुआ है और आप उस विडियो को देखना चाहते है तो हम आपको फेसबुक पर डाउनलोड किये गये विडियो को देखने का तरीका बता रहे है, इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.

चरण 1. सबसे पहले आपको फेसबुक अकाउंट में  लॉग इन करना है एवं इसके बाद सबसे ऊपर आपको विडियो का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

video icon par click kare

चरण 2. जब आप विडियो के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपको यूजर का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

video me user icon par click kare

चरण 3. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, इसमें आपको कुछ अलग अलग विकल्प दिए जायेंगे इसमें आप Saved videos के ऊपर क्लिक करें.

saved videos par click kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके सामने सेव किये गये विडियो की पूरी लिस्ट दिखाई  देगी, इसमें आप जिस विडियो को देखना चाहते है उस विडियो के ऊपर क्लिक करके आप उस विडियो को अपने फोन या कंप्यूटर में देख सकते है.

फेसबुक विडियो सेव करने के फायदे

अगर आप फेसबुक पर किसी भी विडियो को सेव करते है तो इसके कई अलग अलग फायदे हो सकते है, हम आपको विडियो सेव करने के कुछ बेहतरीन फायदे बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

  • सेव किये गये विडियो को आप ऑफलाइन तरीके से देख सकते है, इसके लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं पडती.
  • बार-बार वीडियो स्ट्रीम करने के बजाय उस विडियो को सेव करने से कम डेटा खर्च होगा.
  • आपको कोई भी विडियो पसंद आता है तो उसे सेव करके आप किसी भी वक्त देख सकते है.
  • विडियो को सेव करने के बाद उस विडियो को शेयर करने में आसानी हो सकती है.
  • अगर आपके पास विडियो देखने का समय नहीं है तो उस विडियो को सेव करके बादमे देख सकते है.
  • कभी-कभी फेसबुक पर वीडियो हटाए जा सकते हैं, सेव करने के बाद आप उसे किसी भी वक्त देख पाएंगे.
  • फेसबुक पर विडियो को सेव करने के लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी टूल्स का उपयोग नहीं करना पड़ता.
  • जब तक आप सेव किये गये विडियो को डिलीट नहीं करते तब तक यह आपके अकाउंट में स्टोर रहता है.

इस प्रकार से किसी भी फेसबुक विडियो को सेव करने पर आपको कई तरह के अलग अलग फायदे देखने के लिए मिल सकते है, इस प्रक्रिया को अपनाकर आप समय और डेटा की बचत कर सकते है.

क्या फेसबुक पर वीडियो डाउनलोड करने का फीचर मौजूद है?

हां, फेसबुक पर वीडियो सेव करने का फीचर मौजूद है, लेकिन इसे सीधे डिवाइस में डाउनलोड करने की अनुमति नहीं है, सेव वीडियो को आप अपने फेसबुक अकाउंट में किसी भी वक्त देख सकते है.

फेसबुक वीडियो को अपने फोन में कैसे सेव करें?

फेसबुक विडियो को सेव करने के लिए विडियो में 3 डॉट्स के आइकॉन पर क्लिक करें एवं इसके बाद Save Video के ऊपर क्लिक करें.

क्या फेसबुक ऐप में सेव किए गए वीडियो ऑफलाइन देखे जा सकते हैं?

हां, फेसबुक ऐप में सेव किए गए वीडियो को इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी देखा जा सकता है, बशर्ते कि वह वीडियो फेसबुक द्वारा डिलीट न किया गया हो.

फेसबुक वीडियो का URL कैसे प्राप्त करें?

सबसे पहले वीडियो खोलें, इसके बाद Share के विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद आपको Copy Link पर क्लिक करना है , इससे विडियो का लिंक आपके क्लिपबोर्ड में सेव हो जायेगा.

क्या फेसबुक पर सेव किए गए वीडियो शेयर किए जा सकते हैं?

हां, आप फेसबुक ऐप में सेव किए गए वीडियो को फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं, लेकिन इसे सीधे डिवाइस में सेव किए बिना अन्य प्लेटफॉर्म पर शेयर करना संभव नहीं है.

यह भी पढ़े – Facebook Story Kaise Delete Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया

इस लेख में हमने आपको फेसबुक से वीडियो कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको विडियो डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखइंस्टाग्राम लॉगिन कैसे करें? जानिए सही तरीका
अगला लेखGmail Me Number Kaise Change Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें