आज हम आपको Facebook Story Kaise Delete Kare इसके बारे में बता रहे है, अगर आपने फेसबुक पर गलती से कोई स्टोरी अपलोड कर दी है और आप उस स्टोरी को डिलीट करना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको फेसबुक स्टोरी डिलीट करने की पूरी प्रक्रिया बतायेंगे.
अक्सर कई लोग फेसबुक पर अलग अलग प्रकार की स्टोरी अपलोड करते है लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण वो अपनी फेसबुक अकाउंट से स्टोरी को डिलीट नहीं कर पाते, अगर आप फेसबुक स्टोरी डिलीट करने से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.
यह भी पढ़े – Facebook Login Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया
Facebook Story Kaise Delete Kare
फेसबुक पर स्टोरी को डिलीट करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, अगर आपने गलती से फेसबुक पर किसी स्टोरी को अपलोड कर दिया है और अब आप उस स्टोरी को डिलीट करना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने में फेसबुक एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको वो अकाउंट लॉग इन करना है जिसमे आप स्टोरी को डिलीट करना चाहते है.
चरण 2. जब आप फेसबुक अकाउंट को लॉग इन करेंगे तो इसके बाद आपको फेसबुक का होमपेज दिखाई देगा, इसमें आपको उस स्टोरी के ऊपर क्लिक करना है जिसे आप डिलीट करना चाहते है.
चरण 3. जब आप फेसबुक स्टोरी को ओपन करेंगे तो इसके बाद सबसे ऊपर आपको 3 डॉट्स का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.
चरण 4. अब आपको Edit story settings और Delete photo का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको Delete Photo/video के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 5. अब आपको Delete photo from your story? का पॉपअप दिखाई देगा, इसमें आपको Delete के ऊपर क्लिक करना है.
जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके फेसबुक अकाउंट से वो स्टोरी सफलतापूर्वक डिलीट हो जाएगी, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपनी फेसबुक स्टोरी को डिलीट कर सकते है.
फेसबुक स्टोरी हाईड कैसे करें
अगर आप चाहो तो अपनी फेसबुक स्टोरी को हाईड भी कर सकते हो, अगर आप फेसबुक स्टोरी को हाईड कर देते है तो इसके बाद वो स्टोरी उन लोगो को नहीं दिखाई देगी जिन्हें आप हाईड करेंगे, फेसबुक स्टोरी को हाईड करने के लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपना फेसबुक अकाउंट खोलना है एवं इसके बाद आपको उस स्टोरी के ऊपर क्लिक करना है जिसे आप हाईड करना चाहते है.
चरण 2. अब आपको फेसबुक स्टोरी में सबसे ऊपर 3 डॉट्स का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 3. अब आपके सामने एक पॉपअप ओपन होगा, इसमें आपको Edit story settings के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 4. अब आपको फेसबुक स्टोरी से जुडी कुछ अलग अलग सेटिंग दिखाई देगी, इसमें आपको Story privacy के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 5. इसके बाद आपको Who can see your story का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Hide story form के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 6. अब आपको Select friends का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको उन सभी यूजर को डिलीट करना है जिन्हें आप स्टोरी नहीं दिखाना चाहते, इसके बाद आपको Save के ऊपर क्लिक करना है.
जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपकी फेसबुक स्टोरी में प्राइवेसी सेट हो जाएगी एवं इसमें आपने जिन लोगो को सेलेक्ट किया था उन्हें आपको स्टोरी नहीं दिखाई देगी, इस प्रकार से आप अपनी फेसबुक स्टोरी को हाईड कर सकते है.
फेसबुक स्टोरी डिलीट करे या हाईड करें
अक्सर कई लोगो के मन में इस प्रकार का सवाल आता है की हम अपनी स्टोरी को डिलीट करे या हाईड करे तो हम आपको बता दे की यह आपकी रूचि के ऊपर निर्भर करता है की आपको स्टोरी डिलीट करनी चाहिए या हाईड करनी चाहिए, हम आपको इन दोनों के बारे में विस्तृत रूप से बता रहे है ताकि आप बेहतर निर्णय ले सके.
- स्टोरी डिलीट करना – अगर आपको उस स्टोरी की जरुरत नहीं है और आप उस स्टोरी को फेसबुक पर पूरी तरह से हटाना चाहते है तो ऐसे में आप उस स्टोरी को डिलीट कर सकते है.
- स्टोरी हाईड करना – अगर आप अपनी फेसबुक स्टोरी कुछ चुनिन्दा लोगो से छुपाना चाहते है तो ऐसे में आप अपनी स्टोरी को हाईड कर सकते है.
इस प्रकार से आप अपनी जरुरत के हिसाब से किसी भी विकल्प का चुनाव कर सकते है, अगर आप स्टोरी को पूरी तरह से हटाना चाहते है तो डिलीट वाला विकल्प फायदेमंद साबित हो सकता है एवं अगर आप स्टोरी को कुछ लोगो से छुपाना चाहते है तो हाईड वाला विकल्प फायदेमंद साबित हो सकता है.
फेसबुक स्टोरी को कैसे डिलीट करें?
सबसे पहले फेसबुक अकाउंट ओपन करें एवं स्टोरी के ऊपर क्लिक करें, इसके बाद 3 डॉट्स पर क्लिक करके डिलीट के ऊपर क्लिक करें.
क्या फेसबुक स्टोरी को हाईड किया जा सकता है?
हां, आप अपनी फेसबुक स्टोरी को कुछ लोगों से छुपा सकते हैं, इसके लिए आपको स्टोरी सेटिंग्स में जाकर Hide story from विकल्प का चयन करना होगा इसके बाद उन यूजर्स को सेलेक्ट करें जिन्हें आप स्टोरी नहीं दिखाना चाहते.
फेसबुक स्टोरी को हटाने से क्या होगा?
जब आप फेसबुक स्टोरी डिलीट करते है तो वो स्टोरी फेसबुक पर पूरी तरह से डिलीट हो जाती है एवं इसके बाद कोई भी यूजर उस स्टोरी को नही देख पायेगा.
क्या डिलीट की गई स्टोरी को फिर से रिकवर किया जा सकता है?
नही, एक बार फेसबुक स्टोरी को डिलीट करने के बाद उसे दुबारा रिकवर नही किया जा सकता.
क्या मैं अपनी फेसबुक स्टोरी को केवल कुछ दोस्तों से छुपा सकता हूं?
हां, आप स्टोरी सेटिंग में जाकर Who can see your story के ऊपर क्लिक करके अपनी स्टोरी कुछ लोगो से छुपा सकते है.
क्या फेसबुक पर स्टोरी को डिलीट करने से अन्य यूजर्स को नोटिफिकेशन मिलता है?
नहीं, अगर आप फेसबुक स्टोरी को डिलीट करते है तो किसी भी यूजर को इसका नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा.
फेसबुक स्टोरी कितने समय में डिलीट होती है?
फेसबुक स्टोरी अपलोड करने के बाद 24 घंटे पुरे होने पर आटोमेटिक डिलीट हो जाती है, हालांकि आप 24 घंटे से पहले मैन्युअल तरीके से भी इसे डिलीट कर सकते है.
क्या स्टोरी को डिलीट करने से मेरे फेसबुक अकाउंट की सुरक्षा पर असर पड़ता है?
नहीं, फेसबुक स्टोरी डिलीट करने से आपके फेसबुक अकाउंट की सुरक्षा पर किसी भी प्रकार का असर नहीं पड़ता, यह केवल आपकी पोस्टेड स्टोरी को हटाता है.
यह भी पढ़े – Facebook Se Gandi Video Kaise Hataye? जानिए सही तरीका
इस लेख में हमने आपको Facebook Story Kaise Delete Kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको फेसबुक स्टोरी डिलीट करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.