आज हम आपको Facebook Video History Kaise Dekhe इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक फेसबुक यूजर है तो आपको पता होगा की फेसबुक पर आप जो भी विडियो देखते है उसकी हिस्ट्री आटोमेटिक सेव हो जाती है जिसे अप किसी भी वक्त बहुत ही आसानी से देख सकते है.

Facebook Video History Kaise Dekhe

अक्सर कई लोग फेसबुक पर देखे गये विडियो की हिस्ट्री को चेक करना चाहते है लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण वो विडियो  हिस्ट्री को चेक नहीं कर पाते, हालांकि आप अपने फेसबुक अकाउंट की सेटिंग में जाकर बहुत ही आसानी से विडियो हिस्ट्री को किसी भी वक्त देख सकते है.

यह भी पढ़े – Facebook Story Kaise Delete Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया

Facebook Video History Kaise Dekhe

जब आप फेसबुक पर कोई भी विडियो देखते है तो फेसबुक उस विडियो से जुड़े डेटा को आपके अकाउंट में आटोमेटिक सेव कर देता है जिसे विडियो हिस्ट्री कहा जाता है, इसके माध्यम से आप यह पता कर सकते है की आपके फेसबुक अकाउंट से कौन कौनसे विडियो देखे गये है.फेसबुक अकाउंट की विडियो हिस्ट्री देखने के लिए आप निम्न तरीके अपना सकते है.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में फेसबुक का एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको इसमें अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना है,

facebook login kare

चरण 2. जब आप अपने अकाउंट को लॉग इन करेंगे तो इसके बाद आपको फेसबुक अकाउंट का होमपेज दिखाई देगा, इसमें आपको सबसे ऊपर 3 लाइन का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

facebook 3 dots par click kare

चरण 3. अब आपको फेसबुक अकाउंट का मेनू दिखाई देगा, इसमें सबसे ऊपर आपको Setting का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

setting ke icon par click kare

चरण 4. अब आपको अपने फेसबुक अकाउंट की सेटिंग दिखाई देगी, इसमें आपको Activity log के ऊपर क्लिक करना है.

activity log par click kare

चरण 5. अब एक्टिविटी लॉग में आपको कई तरह की जानकारी दिखाई देगी, इसमें आपको Video watched के ऊपर क्लिक करना है.

Video watched par click kare

जैसे ही आप Video watched सेलेक्ट करेंगे तो इसके बाद आपने कौन कौनसे विडियो देखते है उसकी पूरी डिटेल्स आपको यहाँ पर देखने के लिए मिल जाएगी, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने फेसबुक अकाउंट की वॉच हिस्ट्री को देख सकते है.

अगर आप यह पता करना चाहते है की आपके फेसबुक अकाउंट में कौन कौनसे विडियो को सर्च किये गये है तो इसके लिए आपको Video searched के ऊपर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपको सर्च किये गये विडियो की पूरी जानकारी यहाँ पर दिखाई देगी.

कंप्यूटर में विडियो हिस्ट्री कैसे देखे

अगर आप कंप्यूटर में फेसबुक अकाउंट का उपयोग करते है और आप अपने कंप्यूटर में विडियो की हिस्ट्री देखना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ आसान सी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा जो निम्न प्रकार से है.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर का ब्राउज़र खोलना है एवं इसके बाद आपको अपना फेसबुक अकाउंट इसमें लॉग इन करना है, अब आपको फेसबुक का होमपेज दिखाई देगा इसमें आपको अपने अकाउंट के Logo पर क्लिक करना है.

facebook profile ke logo par click kare

चरण 2. जब आप अपने अकाउंट के Logo पर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपको कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Settings & privacy के ऊपर क्लिक करना है.

settings and privacy par click kare

चरण 3. इसके बाद आपको अपने फेसबुक अकाउंट की सेटिंग दिखाई देगी, इसमें आपको Activity log के ऊपर क्लिक करना है.

pc me activity log par click kare

चरण 4. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा इसमें आपको Videos you’ve watched के ऊपर क्लिक करना है,

pc me video watched par click kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपको अपने अकाउंट से देखे गये सभी विडियो की जानकारी यहाँ पर देखने के लिए मिल जाएगी, अगर आप कंप्यूटर में विडियो की वाच हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते है तो इसमें Clear Video Watch History का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना होगा.

Facebook पर देखे गए वीडियो की हिस्ट्री कैसे चेक करें?

फेसबुक पर देखे गए वीडियो की हिस्ट्री देखने के लिए आपको अकाउंट सेटिंग में जाकर Activity Log पर क्लिक करना होगा एवं इसके बाद आपको Videos You've Watched पर क्लिक करना होगा.

Facebook Video History को कैसे डिलीट करें?

जब आप Activity Log में जाकर Videos You've Watched पर क्लिक करेंगे तो वहां पर आपको Clear Video Watch History का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करके आप वाच हिस्ट्री डिलीट कर सकते है.

क्या Facebook वीडियो हिस्ट्री ऑटोमेटिक सेव होती है?

हां, जब आप फेसबुक पर कोई भी विडियो देखते है तो उस वक्त आपके द्वारा देखे गये विडियो की हिस्ट्री आटोमेटिक सेव हो जाती है.

कंप्यूटर पर फेसबुक वीडियो हिस्ट्री कैसे देखें?

कंप्यूटर में फेसबुक विडियो हिस्ट्री देखने के लिए सबसे पहले आपको अपने अकाउंट के Logo पर क्लिक करना होगा एवं इसके बाद आपको Settings & Privacy में जाकर Activity Log पर क्लिक करना होगा, इसके बाद Videos You've Watched पर क्लिक करके आप वाच हिस्ट्री देख सकते है.

क्या फेसबुक पर वीडियो देखे बिना हिस्ट्री सेव होती है?

नही, विडियो हिस्ट्री तभी सेव होगी जब आप फेसबुक पर विडियो देखेंगे, अगर आपने कोई भी नहीं देखा है तो हिस्ट्री में आपको कुछ भी नहीं दिखाई देगा.

फेसबुक विडियो हिस्ट्री देखने का क्या फायदा है?

फेसबुक की विडियो हिस्ट्री के माध्यम से आप अपने अकाउंट से देखे गये सभी विडियो को जानकारी प्राप्त कर सकते है.

यह भी पढ़े – Facebook Login Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया

इस लेख में हमने आपको Facebook Video History Kaise Dekhe इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको विडियो की वाच हिस्ट्री देखने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखFacebook Story Kaise Delete Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया
अगला लेखTelegram Se Paise Kaise Kamaye? जानिए सबसे बेहतरीन तरीके
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें