Gmail Account Delete Kaise Kare? जानिए सही तरीका

By Admin

Published On:

Follow Us

आज हम आपको Gmail Account Delete Kaise Kare इसके बारे में बता रहे है, अगर आपका कोई जीमेल अकाउंट बना हुआ है और आप किसी कारणवश अपने जीमेल अकाउंट को डिलीट करना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपोयगी साबित होने वाली है.

Gmail Account Delete Kaise Kare

जीमेल अकाउंट को डिलीट करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, आप अपने जीमेल अकाउंट की सेटिंग में जाकर बहुत ही आसानी से जीमेल को डिलीट कर सकते है, हालंकि इसके लिए आपको जीमेल डिलीट करने की सही प्रक्रिया पता होनी चाहिए, अगर आप इससे जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़े – Email Id Kaise Banaye? जानिए पूरी प्रक्रिया

Gmail Account Delete Kaise Kare

जीमेल अकाउंट को डिलीट करने के लिए आपको अपने अकाउंट का पासवर्ड पता होना जरूरी है, अगर आपको अपनी जीमेल आईडी और उसका पासवर्ड पता है तो आप हमारे बताये गये निम्न तरीके को अपनाकर अपने जीमेल अकाउंट को डिलीट कर सकते है.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में जीमेल एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको अपने जीमेल अकाउंट के Logo पर क्लिक करना है.

gmail logo par click kare

चरण 2. जब आप जीमेल के Logo पर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपको कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Google Account के ऊपर क्लिक करना है.

google account par click kare

चरण 3. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, इसमें आपको Data and privacy के ऊपर क्लिक करना है.

data and privacy par click kare

चरण 4. जब आप Data and privacy के ऊपर क्लिक करते है तो इसके बाद आपको स्क्रॉल करना है एवं यहाँ पर आपको Delete you Google Account  के ऊपर क्लिक करना है.

delete your google account par click kare

चरण 5. अब आपको Use your passkey to confirm it’sreally you का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Continue के ऊपर क्लिक करना है.

use your passkey me continue par click kare

चरण 6. इसके बाद आपको Delete you Google Account का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको स्क्रॉल करना है एवं इसके बाद आपको Delete Account के ऊपर क्लिक करना है.

delete account par click kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपका गूगल अकाउंट सफलतापूर्वक डिलीट हो जायेगा, इस तरीके को अपनाकर आप अपने जीमेल अकाउंट को बहुत ही आसानी से डिलीट कर सकते है.

जीमेल अकाउंट डिलीट करने से पहले सावधानी

अगर आप अपने जीमेल अकाउंट को डिलीट करने की सोच रहे है तो सबसे पहले आप अपने अकाउंट का बैकअप जरुर बना ले, क्युकी जब आप जीमेल अकाउंट को डिलीट करते है तो इसके बाद आपके जीमेल अकाउंट से जुड़ा जितना भी डेटा है वो एक साथ डिलीट हो जायेगा जिसे आप रिकवर नहीं कर पाएंगे.

अगर आप जीमेल अकाउंट डिलीट करने से पहले अपने अकाउंट का बैकअप बना लेते है तो इससे आप किसी भी वक्त अपने डेटा को रिकवर कर सकते है एवं पुराने डेटा को देख सकते है, इसलिए जीमेल अकाउंट डिलीट करने से पहले उसका बैकअप लेना आवश्यक है.

जीमेल डिलीट करने से क्या होगा

जब आप जीमेल अकाउंट को डिलीट करते है तो आपके जीमेल अकाउंट से लिंक जितनी भी सेवायें और डेटा है वो सभी एक साथ डिलीट हो जायेगा, जिसमे कई तरह की चीजे शामिल हो सकती है जैसे-

  • आपके सभी मेल
  • जीमेल अकाउंट की सेटिंग
  • गूगल ड्राइव डेटा
  • प्ले स्टोर अकाउंट
  • YouTube चैनल
  • Blogspot Blogs
  • गूगल फोटो
  • गूगल सम्पर्क
  • गूगल चैट
  • गूगल असिस्टेंट
  • गूगल ऐड्स अकाउंट
  • Google Adsense
  • जीमेल से लिंक थर्ड पार्टी टूल्स आदि

इस प्रकार से आपके जीमेल अकाउंट से लिंक जितना भी डेटा होगा वो सभी अकाउंट डिलीट करने पर डिलीट हो जायेगा एवं अगर आपका जीमेल अकाउंट किसी भी थर्ड पार्टी टूल्स से लिंक है तो अकाउंट डिलीट करने के बाद आप उस थर्ड पार्टी टूल्स में जीमेल की मदद से लॉग इन नहीं कर पाएँगे.

यह भी पढ़े – Google Par Search Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया

इस लेख में हमने आपको Gmail Account Delete Kaise Kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको जीमेल अकाउंट डिलीट करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

Admin

में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment