आज हम आपको Gmail All Mail Delete Kaise Kare इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक जीमेल यूजर है और आप अपने जीमेल अकाउंट में एक साथ सभी ईमेल डिलीट करना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको मेल डिलीट करने की पूरी प्रक्रिया बतायेंगे.
आपको पता होगा की जीमेल एप्लीकेशन में एक साथ सभी मेल डिलीट करने का फीचर नहीं दिया जाता, ऐसे में कई बार यूजर को सभी मेल डिलीट करने में काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, अगर आप सभी मेल एक साथ डिलीट करने से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.
यह भी पढ़े – Gmail Ka Password Kaise Dekhe? सबसे आसान तरीका
Gmail All Mail Delete Kaise Kare
अगर आप जीमेल एप्लीकेशन का उपयोग करते है तो उसमे आपको सभी मेल एक साथ डिलीट करने का विकल्प नहीं दिया जाता, हालांकि आप ब्राउज़र के माध्यम से सभी ईमेल को एक साथ डिलीट कर सकते है, इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल क्रोम खोलना है एवं इसके बाद आपको इसमें जीमेल लिखकर सर्च करना है, इसके बाद आपको जीमेल की ऑफिसियल वेबसाइट दिखाई देगी आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 2. जैसे ही आप जीमेल के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपको अपने सभी मेल दिखाई देने लगेगे, इसके बाद ब्राउज़र में सबसे ऊपर आपको 3 डॉट्स का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.
चरण 3. अब आपको गूगल क्रोम से जुड़े कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Desktop Site के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 4. इसके बाद आपका जीमेल अकाउंट डेस्कटॉप वर्शन में दिखाई देने लगेगा, इसमें सबसे ऊपर आपको All Select का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 5. जब आप सभी ईमेल को सेलेक्ट कर लेते है तो इसके बाद आपको Delete का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
जैसे ही आप डिलीट के आइकॉन पर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपके सभी मेल एक साथ डिलीट हो जायेंगे एवं वो मेल आपके जीमेल अकाउंट के ट्रेश फोल्डर में चले जायेंगे, इस तरीके को अपनाकर आप बहुत ही आसानी से अपने सभी ईमेल एक साथ डिलीट कर सकते है.
ट्रेश फोल्डर से सभी मेल डिलीट कैसे करें
जीमेल में आप जो भी मेल डिलीट करते है वो आपके जीमेल अकाउंट के ट्रेश फोल्डर में जमा हो जाते है यह मेल 30 दिन बाद आटोमेटिक डिलीट हो जाते है, लेकिन अगर आप इन ईमेल को 30 दिन से पहले डिलीट करना चाहते है तो इसके लिए आपकों निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में जीमेल एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद सबसे ऊपर आपको 3 डॉट्स का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.
चरण 2. अब आपको जीमेल अकाउंट के कुछ अलग अलग फोल्डर दिखाई देंगे, इसमें आपको Trash वाले फोल्डर पर क्लिक करना है.
चरण 3. अब आपके सामने Trash फोल्डर ओपन हो जायेगा एवं इसमें आपको सभी डिलीट किये गये ईमेल की लिस्ट दिखाई देगी, इसमें आपको Empty trash now के विकल्प पर क्लिक करना है.
चरण 4. जैसे ही आप Empty trash now के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपके सामने एक पॉपअप खुल जायेगा, इसमें आपको Empty के ऊपर क्लिक करना है.
जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके जीमेल अकाउंट के ट्रेश फोल्डर में जितने भी मेल होंगे वो एक साथ डिलीट हो जायेगे, इस तरीके को अपनाकर आप बहुत ही आसानी से जीमेल के ट्रेश फोल्डर से सभी मेल को एक साथ डिलीट कर सकते है.
क्या मैं जीमेल ऐप से सभी मेल एक साथ डिलीट कर सकता हूँ?
नहीं, जीमेल ऐप में एक साथ सभी मेल डिलीट करने का विकल्प नहीं होता है, आप केवल ब्राउज़र के माध्यम से सभी मेल एक साथ डिलीट कर सकते है.
क्या सभी मेल को डिलीट करने के बाद वे ट्रेश फोल्डर में जाते हैं?
हां, जब आप जीमेल से मेल डिलीट करते हैं तो वे ट्रेश फोल्डर में चले जाते हैं और वहां से 30 दिन बाद स्वचालित रूप से डिलीट हो जाते हैं.
क्या मैं ट्रेश फोल्डर से मेल को तुरंत डिलीट कर सकता हूँ?
हां, आप ट्रेश फोल्डर से सभी मेल को तुरंत डिलीट कर सकते हैं, इसके लिए आपको ट्रेश फोल्डर खोलकर वहां से मेल को डिलीट करने का विकल्प चुनना होगा.
क्या जीमेल में एक साथ सभी मेल डिलीट करने का कोई आसान तरीका है?
जी हां, ब्राउज़र में आप All Select के ऊपर क्लिक करके सभी मेल एक साथ सेलेक्ट कर सकते है एवं इसके बाद डिलीट के आइकॉन पर क्लिक करके सभी मेल एक क्लिक में डिलीट कर सकते है.
क्या मैं जीमेल के ट्रेश फोल्डर से मेल डिलीट करने के बाद उन्हें वापस पा सकता हूँ?
किसी भी मेल को ट्रेश फोल्डर से डिलीट करने के बाद रिकवर करना संभव नही है, इसलिए आपको बहुत ही सावधानीपूर्वक मेल को डिलीट करना चाहिए.
क्या जीमेल में किसी विशिष्ट मेल को डिलीट करने का तरीका है?
जी हां, आप किसी विशिष्ट मेल को व्यक्तिगत तरीके से खोलकर उसे डिलीट करने का विकल्प चुन सकते है.
क्या जीमेल में मेल डिलीट करने के बाद वे हमेशा के लिए हट जाते हैं?
मेल डिलीट करने के बाद वे ट्रेश फोल्डर में चले जाते हैं एवं 30 दिन बाद वो ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाते हैं, लेकिन यदि आप तुरंत डिलीट करना चाहते हैं तो ट्रेश फोल्डर से उन्हें हटा सकते हैं.
यह भी पढ़े – Gmail Se Location Kaise Pata Kare? सबसे आसान तरीका
इस लेख में हमने आपको Gmail All Mail Delete Kaise Kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको सभी मेल एक साथ डिलीट करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.