आज हम Gmail Me Archive Kaise Dekhe इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक जीमेल यूजर है और आपका कोई मेल किसी कारणवश आर्काइव्ड में चला गया है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, हम आपको आपको आर्काइव्ड मेल देखने का सबसे आसान तरीका बतायेंगे.

Gmail Me Archive Kaise Dekhe

अक्सर कई बार यूजर जान अनजाने में अपने किसी जरुरी मेल को आर्काइव्ड में सेव कर देता है जिसके कारण उन्हें  मेल देखने में काफी ज्यादा दिक्कते हो सकती है, हालांकि आप अपने जीमेल एप्लीकेशन की मदद से सभी आर्काइव्ड मेल को बहुत ही आसानी से चेक कर सकते है, इसके लिए आपको आर्काइव्ड मेल देखने का सही तरीका पता होना चाहिए.

यह भी पढ़े – Gmail Address Kaise Pata Kare? मात्र 2 मिनट में

Gmail Me Archive Kaise Dekhe

जब आप किसी भी ईमेल को सेलेक्ट करके आर्काइव्ड के आइकॉन पर क्लिक करते है तो इसके बाद आपका वो मेल आर्काइव्ड में सेव हो जाता है जिसे आप All Mail के फोल्डर में जाकर देख सकते है, अगर आप आर्काइव्ड मेल को देखना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में जीमेल एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद सबसे ऊपर आपको 3 लाइन का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

gmail me menu icon par click kare

चरण 2. अब आपको कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको स्क्रॉल करना है एवं इसके बाद आपको All Mail के ऊपर क्लिक करना है.

all mail par click kare

जैसे ही आप All mail के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपके जीमेल अकाउंट में जितने भी मेल प्राप्त हुए है वो सभी आपको यहाँ पर दिखाई देंगे एवं आपने जिन मेल को आर्काइव्ड किया हुआ है वो मेल भी आपको इसमें देखने के लिए मिल जायेंगे.

ईमेल को आर्काइव्ड कैसे करें

अगर आप किसी भी ईमेल को आर्काइव्ड करना चाहते है तो इसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, आप अपने जीमेल एप्लीकेशन की मदद से किसी भी ईमेल को बहुत ही आसानी से आर्काइव्ड कर सकते है, इसके लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में जीमेल एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको उस मेल के ऊपर कुछ देर तक टैप करके रखना है जिसे आप आर्काइव्ड करना चाहते है.

mail select kare

चरण 2. अब आपको मेल के ऊपर आर्काइव्ड का एक आइकॉन दिखाई देगा, आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

Archive icon par click kare

जैसे ही आप आर्काइव्ड के आइकॉन पर क्लिक करेंगे तो आपका मेल आर्काइव्ड में ट्रांसफर हो जाएगा एवं इसके बाद आपका वो मेल इनबॉक्स में दिखना बंद हो जायेगा, इस तरीके को अपनाकर आप बहुत ही आसानी से अपने मेल को आर्काइव्ड कर सकते है.

मेल को आर्काइव्ड से कैसे निकाले

अगर आपने गलती से किसी मेल को आर्काइव्ड कर दिया है और अब आप उस मेल को आर्काइव्ड से निकालना चाहते है तो ऐसे में आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में जीमेल एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको सबसे ऊपर 3 लाइन का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

gmail me menu icon par click kare

चरण 2. इसके बाद आपको कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको स्क्रॉल करना है एवं इसके बाद आपको All mail के ऊपर क्लिक करना है.

all mail par click kare

चरण 3. इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको सभी मेल की लिस्ट दिखाई देगी, इसमें से आप जिस मेल को आर्काइव्ड से निकालना चाहते है आपको उसके ऊपर टैप करके रखना है.

mail select kare

चरण 4. इसके बाद आपको सबसे ऊपर कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको 3 डॉट्स के आइकॉन पर क्लिक करना है.

Archive me 3 dots par click kare

चरण 5. अब आपके सामने कुछ अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Move to Inbox  के ऊपर क्लिक करना है.

move to inbox par click kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो आपका मेल आर्काइव्ड से इनबॉक्स में ट्रांसफर हो जायेगा एवं इसके बाद आप किसी भी वक्त अपने फोन के इनबॉक्स में जाकर अपने मेल को चेक कर सकते है.

Gmail में Archived Email क्या होते हैं?

Archived Emails वे मेल होते हैं जो इनबॉक्स से हटाए जाते हैं लेकिन All Mail फोल्डर में सेव रहते हैं, ये मेल डिलीट नहीं होते इन्हें भविष्य में देखे जा सकता है.

Gmail में Archived Mail को कैसे ढूंढें?

सबसे पहले जीमेल एप्लीकेशन खोलने एवं मेनू के आइकॉन पर क्लिक करें, इसके बाद All Mail पर क्लिक करें, यहाँ पर आपको सभी Archived Emails दिखाई देंगे.

Archived Email को Inbox में कैसे वापस लाएं?

All Mail फोल्डर में जाकर इच्छित मेल पर टैप करें, फिर ऊपर 3 डॉट्स पर क्लिक करें और Move to Inbox विकल्प को चुने.

Gmail Archive और Delete में क्या अंतर है?

Archive मेल All Mail में सुरक्षित रहता है जबकि Delete मेल ट्रैश में चला जाता है और 30 दिनों के बाद स्थायी रूप से डिलीट हो जाता है.

क्या Archived Emails पर नए संदेश आने पर नोटिफिकेशन मिलती है?

हां, अगर कोई Archived Conversation पर रिप्लाई करता है, तो वह Conversation वापस इनबॉक्स में आ जाता है एवं आपको उसका नोटिफिकेशन मिलता है.

क्या Gmail के डेस्कटॉप वर्जन पर भी Archived Mail देख सकते हैं?

हां, Gmail के वेब इंटरफेस पर All Mail सेक्शन में जाकर आप सभी Archived Emails एक्सेस कर सकते है.

क्या Gmail में सभी Archived Emails को एक साथ Unarchive कर सकते हैं?

फिलहाल, Gmail में सभी Archived Emails को एक साथ Unarchive करने का विकल्प नहीं है, आपको इन्हें एक-एक करके Move to Inbox करना होगा.

यह भी पढ़े – Gmail Account Logout Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया

इस लेख में हमने आपको Gmail Me Archive Kaise Dekhe इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको आर्काइव्ड मेल देखने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखGmail Address Kaise Pata Kare? मात्र 2 मिनट में
अगला लेखApna Gmail Name Kaise Change Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें