आज हम Gmail Me Photo Kaise Save Kare इसके बारे में बता रहे है, अगर आप किसी भी फोटो को अपने जीमेल अकाउंट में सेव करना चाहते है या जीमेल अकाउंट के फोटो को अपनी गैलरी में सेव करना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है.
जीमेल एक बहुत ही सुरक्षित प्लेटफार्म है जहां पर आप किसी भी फोटो को स्टोर कर सकते है, इसमें आपका फोटो पूरी तरह से सुरक्षित और गोपनीय रहता है, जीमेल में फोटो डालने के लिए आपको इसकी सही प्रक्रिया पता होनी चाहिए, इस लेख में हम आपको जीमेल में फोटो सेव करने की पूरी प्रक्रिया बतायेंगे.
यह भी पढ़े – Gmail Se Contact Number Kaise Nikale? जानिए पूरी प्रक्रिया
Gmail Me Photo Kaise Save Kare
जीमेल में आप डायरेक्ट किसी भी फोटो को सेव नहीं कर सकते, हालांकि जीमेल की मदद से आप किसी दुसरे अकाउंट पर अपने फोटो को सेड कर सकते है, इससे आपका फोटो आपके जीमेल अकाउंट में स्टोर हो जायेगा जिसे आप किसी भी वक्त उस मेल में जाकर देख सकते है, इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.
चरण 1. सबसे पहले आपको जीमेल एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको Compose के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 2. अब आपको ईमेल लिखने का पेज दिखाई देगा, इसमें सबसे ऊपर आपको मीडिया का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 3. इसके बाद आपको कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Insert photo के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 4. अब आपके फोन की गैलरी ओपन हो जाएगी, इसमें आपको उस फोटो के ऊपर क्लिक करना है जिसे आप जीमेल में सेव करना चाहते है.
चरण 5. अब आपको To का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आप अपनी दूसरी मेल आईडी डाल सकते है या आप दुसरे व्यक्ति के साथ अपने फोटो को शेयर करना चाहते है तो उसकी ईमेल आईडी डाल सकते है, इसके बाद आपको मेल के लिए सब्जेक्ट डालना है एवं अंत में आपको Send के ऊपर क्लिक करना है.
जैसे ही आप सेंड के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपका वो फोटो ईमेल में सेव हो जायेगा एवं इसके बाद आप किसी भी वक्त उस ईमेल को खोलकर अपने फोटो को देख सकते है.
जीमेल फोटो को गैलरी में कैसे लाये
अगर आपने किसी भी दूसरी ईमेल में फोटो को भेजा हुआ है और उस फोटो को आप अपने फोन की गैलरी में सेव करना चाहते है तो ऐसे में आपको कुछ आसान से चरणों का पालन करना होगा जो की निम्न प्रकार से है.
चरण 1. सबसे पहले आपको जीमेल एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद सबसे ऊपर आपको 3 लाइन का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.
चरण 2. अब आपको कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपका फोटो जिस ईमेल फोल्डर में सेव है आपको उसके ऊपर क्लिक करना है, अगर आपका फोटो सेंड ईमेल के फोल्डर में सेव है तो आपको Send के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 3. अब आपको सेंड किये गये सभी ईमेल की लिस्ट दिखाई देगी, इसमें आपको उस ईमेल के ऊपर क्लिक करना है जिसमे आपका फोटो सेव है.
चरण 4. अब आपको ईमेल में सेव फोटो दिखाई देगा, इसमें आप फोटो के ऊपर टैप करके रखे, इसके बाद आपको View image का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.
चरण 5. इसके बाद आपको फोटो में सबसे ऊपर 3 डॉट्स का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 6. अब आपको कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Save के ऊपर क्लिक करना है.
जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके जीमेल का फोटो आपके फोन की गैलरी में सेव हो जायेगा, इस तरीके को अपनाकर आप बहुत ही आसानी ईमेल के फोटो को गैलेरी में सेव कर सकते है.
जीमेल में फोटो सेव करने के फायदे
अगर आप अपने जीमेल अकाउंट में फोटो को सेव करते है तो इसके कई अलग अलग फायदे हो सकते है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए, हम आपको इसके कुछ बेहतरीन फायदे बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
- जीमेल में आपका फोटो Google के क्लाउड स्टोरेज पर सेव रहता है, इससे आपको बेहतर सुरक्षा मिलेगी.
- जीमेल में सेव किये गये फोटो को आप किसी भी डिवाइस स्मार्टफोन, लैपटॉप या टैबलेट से एक्सेस कर सकते है.
- जीमेल में फोटो सेव करने से आपके फोन का स्पेस खाली रहता है एवं स्पेस की बचत होती है.
- जीमेल में स्टोर किये गये फोटो को आप बहुत ही आसानी से शेयर कर सकते है.
- जीमेल सभी प्रकार के फोर्मेट JPEG, PNG, RAW को सपोर्ट करता है.
- जीमेल में फोटो को सेव करने के बाद आप उसे किसी भी वक्त रिकवर कर सकते है.
इस तरह से जीमेल में फोटो सेव करने के कई अलग अलग फायदे हो सकते है, अगर आप गोपनीयता को महत्व देते है एवं अपने फोन का स्पेस खाली रखना चाहते है तो यह तरीका आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
जीमेल में फोटो को सेव करने के लिए क्या कोई अलग से सेटिंग्स करनी होती हैं?
नहीं, जीमेल में फोटो सेव करने के लिए कोई अलग सेटिंग्स करने की जरूरत नहीं होती, आप फोटो को ईमेल के जरिए अटैच करके सेव कर सकते है.
क्या जीमेल से भेजे गए फोटो ऑटोमैटिक गैलरी में सेव हो जाते हैं?
नहीं, जीमेल से भेजे गए फोटो ऑटोमैटिक गैलरी में सेव नहीं होते, यह फोटो आपको मेनुअल तरीके से गैलरी में सेव करने होते है.
जीमेल के जरिए भेजा गया फोटो सुरक्षित है?
जी हां, जीमेल के माध्यम से भेजे गए फोटो पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड होते हैं और यह एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म है.
क्या मैं एक ही ईमेल में कई फोटो अटैच कर सकता हूं?
जी हां, आप एक ही ईमेल में एक से अधिक फोटो अटैच कर सकते हैं.
किसी अन्य ईमेल से प्राप्त फोटो को गैलरी में कैसे सेव करें?
सबसे पहले ईमेल को खोले, इसके बाद फोटो के ऊपर क्लिक करें एवं इसके 3 डॉट्स पर क्लिक करके Save पर क्लिक करें.
क्या मैं जीमेल से सीधे फोटो प्रिंट कर सकता हूं?
जी हां, आप जीमेल से डाउनलोड किए गए फोटो का डायरेक्ट प्रिंट निकाल सकते है, हालंकि इसके लिए आपको एक प्रिटर की जरुरत पड़ेगी.
क्या मैं बिना गैलरी में डाउनलोड किए जीमेल में फोटो देख सकता हूं?
जी हां, आप ईमेल में फोटो को सीधे देख सकते हैं, ईमेल के फोटो देखने के लिए आपको उसे डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है.
क्या जीमेल से सेव की गई फोटो का साइज कम हो जाता है?
नहीं, जीमेल से सेव की गयी फोटो का साइज़ कम नही होता, इसमें फोटो का साइज़ वही रहेगा जो पहले था.
यह भी पढ़े – Gmail Me Number Kaise Change Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया
इस लेख में हमने आपको Gmail Me Photo Kaise Save Kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको जीमेल में फोटो सेव करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.