आज हम आपको Gmail Se Contact Number Kaise Nikale इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक जीमेल यूजर है और आपने अपने जीमेल अकाउंट में किसी भी व्यक्ति के कांटेक्ट नंबर सेव किये हुए है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है.

Gmail Se Contact Number Kaise Nikale

अक्सर कई बार हम अपने कांटेक्ट नबर को अपने जीमेल अकाउंट में सेव कर देते है लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण हम जीमेल के कांटेक्ट नंबर नहीं देख पाते, इस लेख में हम आपको जीमेल के कांटेक्ट नंबर देखने का सबसे आसान और सबसे सुरक्षित तरीका बतायेंगे.

यह भी पढ़े – Gmail Me Number Kaise Change Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया

Gmail Se Contact Number Kaise Nikale

जीमेल के कांटेक्ट नंबर देखने का तरीका बहुत ही आसान होता है, आप अपने फोन में कांटेक्ट ऐप की सेटिंग में जाकर बहुत ही आसानी से जीमेल के सभी कांटेक्ट को देख सकते है इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में Contects का एप्लीकेशन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

contact app par click kare

चरण 2. जब आप Contects का एप्लीकेशन खोलेंगे तो इसमें सबसे ऊपर आपको Setting का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

contact me setting par click kare

चरण 3. इसके बाद आपके सामने Contects की सेटिंग खुल जाएगी, इसमें आपको Contacts to display के ऊपर क्लिक करना है.

contact to display par click kare

चरण 4. अब आपको एक नया पेज दिखाई देगा, इसमें आपको All contacts और Customize का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आप All contacts के ऊपर क्लिक करें.

all contact par click kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपकी Contects लिस्ट में जीमेल के सभी कांटेक्ट दिखना शुरू हो जायेंगे, इस तरीके को अपनाकर आप बहुत ही आसानी से अपने जीमेल अकाउंट के सभी कांटेक्ट देख सकते है.

जीमेल कांटेक्ट इम्पोर्ट एक्सपोर्ट कैसे करें

अगर आप जीमेल के कांटेक्ट इम्पोर्ट या एक्सपोर्ट करना चाहते है तो कांटेक्ट की सेटिंग में जाकर आप बहुत ही आसानी से जीमेल के सभी कांटेक्ट को इम्पोर्ट या एक्सपोर्ट कर सकते है, इसके लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको Contects का एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको सेटिंग के आइकॉन पर क्लिक करना है.

contact me setting par click kare

चरण 2. अब आपको कांटेक्ट की सेटिंग दिखाई देगी, इसमें आपको Import or Export contects के ऊपर क्लिक करना है.

import or export par click kare

चरण 3. अब आपको Import or Export contects का पेज दिखाई देगा, अगर आप कांटेक्ट को इम्पोर्ट करना चाहते है तो इम्पोर्ट में अपने जीमेल अकाउंट पर क्लिक करना है एवं अगर आप कांटेक्ट को एक्सपोर्ट करना चाहते है तो आपको Export contect के ऊपर क्लिक करना होगा.

contact me gmail id select kare

चरण 4. जब आप इम्पोर्ट में जीमेल अकाउंट पर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपको Import contacts का पेज दिखाई देगा, इसमें आप Phone contact या Sim contact में से किसी एक विकल्प को चुन सकते है.

phone contact par click kare

इसके बाद आपको कंटेंट की लिस्ट दिखाई देगी, इसमें आप जिस कांटेक्ट को इम्पोर्ट करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें एवं अंत में इम्पोर्ट के ऊपर क्लिक करें, जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके कांटेक्ट इम्पोर्ट होना शुरू हो जायेंगे.

जीमेल में कांटेक्ट को सेव करने के फायदे

अगर आप अपने कांटेक्ट को जीमेल अकाउंट में सेव करते है तो इसके कई अलग अलग फायदे हो सकते है जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए, हम आपको इसके कुछ बेहतरीन फायदे बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

  • अगर फोन खो जाये या डिवाइस ख़राब हो जाये तो भी आपके कांटेक्ट जीमेल में सुरक्षित रहेंगे.
  • जीमेल कांटेक्ट को आप इंटरनेट की सहायता से किसी भी डिवाइस में देख सकते है.
  • जीमेल कांटेक्ट्स सभी सिंक किए गए डिवाइस जैसे, फोन, टैबलेट, लैपटॉप में अपने आप अपडेट रहते हैं
  • जीमेल के द्वारा आप कांटेक्ट को आसानी से सर्च और फ़िल्टर कर सकते है.
  • जीमेल कांटेक्ट में आप बर्थडे, एनिवर्सरी और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जोड़कर रिमाइंडर सेट कर सकते हैं.
  • जीमेल में कांटेक्ट सेव करने से आपको डेटा शिफ्टिंग करने में आसानी हो सकती है.
  • जीमेल आपको डुप्लीकेट कांटेक्ट मैनेज करने और उन्हें मर्ज या डिलीट करने की सुविधा प्रदान करता है.
  • जीमेल कांटेक्ट को आप थर्ड पार्टी टूल्स जैसे व्हाट्सएप, ज़ूम, गूगल मीट के साथ जोड़ सकते है.
  • जीमेल गूगल की सेवा है इसलिए इसमें सेव किये गये कांटेक्ट पूरी तरह से सुरक्षित और गोपनीय रहते है.

इस प्रकार से जीमेल अकाउंट में कांटेक्ट सेव करने के कई अलग अलग फायदे हो सकते है एवं इसमें सेव किये गये कंटेक्ट को आप किसी भी डिवाइस की मदद से देख सकते है.

क्या मैं अपने जीमेल अकाउंट से सभी सेव किए गए कांटेक्ट नंबर देख सकता हूँ?

हाँ, आप अपने जीमेल अकाउंट से सभी सेव किए गए कांटेक्ट नंबर आसानी से देख सकते हैं.

कौन-से डिवाइस पर जीमेल कांटेक्ट देखे जा सकते हैं?

आप जीमेल कांटेक्ट को स्मार्टफोन, टैबलेट और कंप्यूटर पर देख सकते हैं.

क्या मैं अपने जीमेल अकाउंट से कांटेक्ट एक्सपोर्ट कर सकता हूँ?

हाँ, आप Google Contacts ऐप या वेबसाइट से अपने कांटेक्ट को CSV या VCF फॉर्मेट में एक्सपोर्ट कर सकते हैं.

क्या जीमेल कांटेक्ट और फोन कांटेक्ट सिंक होते हैं?

हाँ, अगर आपने अपने डिवाइस पर जीमेल अकाउंट के लिए सिंक चालू कर रखा है, तो जीमेल और फोन कांटेक्ट सिंक हो जाएंगे.

क्या मैं अपने जीमेल कांटेक्ट में बदलाव कर सकता हूँ?

हाँ, आप जीमेल कांटेक्ट को एडिट या डिलीट कर सकते है एवं या नया कांटेक्ट भी जोड़ सकते है.

Google Contacts को दूसरे जीमेल अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें?

पहले कांटेक्ट को CSV/VCF फाइल में एक्सपोर्ट करें, इसके बाद दुसरे जीमेल अकाउंट में Import के ऊपर क्लिक करके एक्सपोर्ट की गयी फाइल को इम्पोर्ट करें.

यह भी पढ़े – Apna Gmail Name Kaise Change Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया

इस लेख में हमने आपको Gmail Se Contact Number Kaise Nikale इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको जीमेल कांटेक्ट नंबर देखने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखGmail Me Number Kaise Change Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया
अगला लेखGmail Me Photo Kaise Save Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें