आज हम आपको Gmail Se Location Kaise Pata Kare इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक जीमेल यूजर है और आप जीमेल अकाउंट के माध्यम से अपनी लोकेशन पता करना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको लोकेशन देखने की पूरी प्रक्रिया बतायेंगे.

Gmail Se Location Kaise Pata Kare

अक्सर कई बार यूजर अपने जीमेल अकाउंट से लोकेशन देखने का प्रयास करते है लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण वो जीमेल अकाउंट से लोकेशन नहीं देख पाते, अगर आप जीमेल की मदद से किसी डिवाइस की लोकेशन देखना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े ताकि आपको पूरी प्रक्रिया समझ में आ सके.

यह भी पढ़े – Gmail 2 Step Verification Kaise Kare? मात्र 2 मिनट में

Gmail Se Location Kaise Pata Kare

जीमेल पर लोकेशन देखने के लिए आपको उस जीमेल अकाउंट की जरूरत पड़ेगी जो अकाउंट आपके खोये हुए फोन में लॉग इन था, अगर आपको वो जीमेल अकाउंट याद है तो उसे आप अपने फोन में लॉग इन करके खोये हुए फोन की लोकेशन देख सकते है, इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में जीमेल एप्लीकेशन खोलना है, इसके बाद सबसे ऊपर आपको जीमेल अकाउंट का Logo दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

gmail logo par click kare

चरण 2. अब आपको एक पॉपअप दिखाई देगा, इसमें आपको Google Account के ऊपर क्लिक करना है.

google account par click kare

चरण 3. अब आपको गूगल अकाउंट की सेटिंग दिखाई देगी, इसमें आपको Security के ऊपर क्लिक करना है.

security par click kare

चरण 4. इसके बाद आपको Gmail Security से जुड़े कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको स्क्रॉल करना है एवं इसके बाद आपको Manage all device के ऊपर क्लिक करना है.

manage all device ke upar click kare

चरण 5. अब आपको उन सभी डिवाइस की लिस्ट दिखाई देगी जिसमे आपका जीमेल अकाउंट लॉग इन है, इसमें आपको उस डिवाइस के ऊपर क्लिक करना है जिसकी आप लोकेशन देखना चाहते है.

device select kare

चरण 6. अब आपको उस डिवाइस से जुडी कुछ अलग अलग जानकारी दिखाई देगी, इसमें आपको Find device के ऊपर क्लिक करना है.

find device ke upar click kare

जैसे ही आप Find device के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपके फोन में गूगल मैप खुल जायेगा एवं इसमें आपको उस डिवाइस से जुडी लोकेशन दिखाई देने लगेगी, इस तरीके को अपनाकर आप बहुत ही आसानी से अपने खोये हुए फोन की लोकेशन देख सकते है.

गूगल मैप से लोकेशन कैसे देखे

आप अपने खोये हुए फोन की लोकेशन देखने के लिए गूगल मैप का भी उपयोग कर सकते है, इसमें भी आपको लोकेशन ट्रैक करने का फीचर दिया जाता है, अगर आप गूगल मैप में लोकेशन देखना चाहते है तो आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल मैप एप्लीकेशन खोलना है एवं इसमें अपने जीमेल अकाउंट को लॉग इन करना है, इसके बाद सबसे ऊपर आपको अपने जीमेल अकाउंट का Logo दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

google map me logo par click kare

चरण 2. अब आपको गूगल मैप के कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Your Timeline के ऊपर क्लिक करना है.

your timeline par click kare

चरण 3. इसके बाद आपको उस जीमेल अकाउंट की जो भी टाइमलाइन होगी उसकी पूरी जानकारी दिखाई देने लगेगी, इसमें आप अपनी डिवाइस की लोकेशन को देख सकते है.

timeline check kare

गूगल मैप की टाइमलाइन में तभी आपको लोकेशन दिखाई देगी जब आपकी डिवाइस में लोकेशन का फीचर इनेबल होगा, इस तरीके से आपको लोकेशन मिलने की संभावना बढ़ जाती है.

Find My Device से लोकेशन देखना

अगर आप जीमेल की मदद से अपनी डिवाइस की लोकेशन देखना चाहते है तो इसके लिए आप Find My Device एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते है, इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना है एवं इसके बाद इसमें सर्च का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

search insttagram application

चरण 2. अब आपको इसमें Find My Device लिखकर सर्च करना है, इसके बाद आपको Find My Device का ऑफिसियल एप्लीकेशन दिखाई देगा उसे अपने फोन में इंस्टाल करें.

find my device application install kare

चरण 3. अब आपको अपने फोन में Find My Device एप्लीकेशन खोलना है एवं इसमें आपको वो जीमेल अकाउंट लॉग इन करना है जो आपके खोये हुए फोन में लॉग इन था, इसके बाद आपको खोये हुए फोन के नाम पर क्लिक करना है.

find my device me device select kare

चरण 4. जैसे ही आप इसमें अपने जीमेल अकाउंट को लॉग इन करेंगे तो इसके बाद आपको अपनी डिवाइस से जुडी पूरी जानकारी यहाँ पर देखने के लिए मिल जाएगी.

location check kare

इस तरीके को अपनाकर आप Find My Device एप्लीकेशन के द्वारा अपने खोये हुए फोन की लोकेशन को देख सकते है एवं इसमें आपको लोकेशन के साथ कनेक्ट नेटवर्क का नाम और वो डिवाइस कितनी चार्ज है इसकी जानकारी भी दिखाई देगी.

नोट – हमने आपको जो तरीके बताये है उन्हें अपनाकर आप अपनी लोकेशन ट्रैक करने का प्रयास कर सकते है, इसमें लोकेशन मिलने की संभवना काफी ज्यादा होती है लेकिन अगर आपकी खोयी हुई डिवाइस में लोकेशन ऑफ़ है या वो डिवाइस स्विच ऑफ है तो ऐसे में आपको उसकी लोकेशन पता करने में दिक्कत हो सकती है.

क्या मैं अपने खोये हुए फोन की लोकेशन Gmail से देख सकता हूँ?

हां, अगर आपका फोन उस जीमेल अकाउंट से लॉग इन था, तो आप Gmail की मदद से अपने खोये हुए फोन की लोकेशन देख सकते हैं.

Gmail से लोकेशन ट्रैक करने के लिए मुझे क्या करना होगा?

Gmail से लोकेशन ट्रैक करने के लिए आपको अपने Google Account में लॉग इन करना होगा, इसके बाद Find My Device या Google Maps Timeline का उपयोग करना होगा, इसमें आपको फोन की लोकेशन मिल जाएगी.

क्या Google Maps में टाइमलाइन का उपयोग करके मैं अपने पुराने फोन की लोकेशन देख सकता हूँ?

हां, अगर आपके पुराने फोन में लोकेशन ट्रैकिंग सक्षम थी, तो Google Maps की टाइमलाइन में आपकी यात्रा की पूरी जानकारी रहती है, इससे आप पुराने फोन की लोकेशन देख सकते हैं.

अगर मेरा खोया हुआ फोन स्विच ऑफ है, तो क्या मैं उसकी लोकेशन ट्रैक कर सकता हूँ?

नहीं, अगर आपका फोन स्विच ऑफ है या इंटरनेट से कनेक्ट नहीं है, तो उसकी लोकेशन ट्रैक करना संभव नहीं है, लोकेशन ट्रैकिंग के लिए फोन का चालू और इंटरनेट से कनेक्ट होना आवश्यक है.

क्या Find My Device से मैं खोये हुए फोन की रियल टाइम लोकेशन देख सकता हूँ?

हां, यदि आपका फोन चालू है और इंटरनेट से कनेक्टेड है, तो Find My Device एप्लीकेशन से आप खोये हुए फोन की रियल टाइम लोकेशन देख सकते हैं.

क्या Find My Device एप्लीकेशन iOS डिवाइस पर भी काम करता है?

नहीं, Find My Device एप्लीकेशन केवल Android डिवाइस पर काम करता है, iOS डिवाइस के लिए Apple का Find My iPhone फीचर होता है.

यह भी पढ़े – Gmail Me Photo Kaise Save Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया

इस लेख में हमने आपको Gmail Se Location Kaise Pata Kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको लोकेशन देखने के किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखGmail 2 Step Verification Kaise Kare? मात्र 2 मिनट में
अगला लेखGmail Ka Password Kaise Dekhe? सबसे आसान तरीका
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें