Google Discover Enable Kaise Kare? जानिए सही प्रक्रिया

By Admin

Updated On:

Follow Us

आज हम आपको Google Discover Enable Kaise Kare इसके बारे में बता रहे है, अगर आपको गूगल डिस्कवर पर पोस्ट पढना पसंद है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है, इसमें हम आपको गूगल डिस्कवर इनेबल करने की पूरी प्रक्रिया बताने वाले है.

Google Discover Enable Kaise Kare

गूगल डिस्कवर में आपको अपनी पसंद के हिसाब से कंटेंट दिखाया जाता है जो यूजर को काफी ज्यादा आकर्षित करता है, अगर आपके फोन में गूगल डिस्कवर का फीचर बंद है तो इसे आप बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते है, गूगल डिस्कवर शुरू करने से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़े – WhatsApp Me Last Seen Kaise Chupaye? जानिए पूरी प्रक्रिया

Google Discover Enable Kaise Kare

अगर आपके फोन में गूगल का एप्लीकेशन इनस्टॉल है तो उस एप्लीकेशन की सेटिंग में जाकर आप डिस्कवर फीचर को इनेबल कर सकते है, इस फीचर को इनेबल करने के लिए आपको कुछ आसान सी प्रक्रिया फॉलो करनी होगी जो की निम्न प्रकार से है.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल का एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको इसमें जीमेल अकाउंट का Logo दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

google app me logo par click kare

चरण 2. अब आपको गूगल एप्लीकेशन से जुड़े कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Settings के ऊपर क्लिक करना है.

google app me settings par click kare

चरण 3. अब आपको गूगल एप्लीकेशन की सेटिंग दिखाई देगी, इसमें आपको स्क्रॉल करना है एवं इसके बाद आपको Other settings के ऊपर क्लिक करना है.

other settings par click kare

चरण 4. अब आपको App के सेक्शन Discover का विकल्प दिखाई देगा, यह पहले से डिसएबल है तो इसे आपको इनेबल कर देना है.

discover enable kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके गूगल एप्लीकेशन में डिस्कवर का फीचर इनेबल हो जायेगा एवं इसके बाद आप अपने फोन में डिस्कवर के सभी पोस्ट देख पायेंगे, इस फीचर को आप अपनी जरुरत के हिसाब से किसी भी वक्त इनेबल या डिसएबल कर सकते है.

एक क्लिक में डिस्कवर इनेबल कैसे करें

गूगल ऐप आपको एक क्लिक में डिस्कवर इनेबल करने की सुविधा देता है, इसके द्वारा आप बहुत ही आसानी से अपने गूगल ऐप में डिस्कवर को शुरू कर पायेंगे, इसके लिए आपको अपने फोन में गूगल ऐप खोलना है एवं इसके बाद आपको Turn on Discover का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करना है.

turn on discover par click kare

जैसे ही आप टर्न ऑन डिस्कवर के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपके फोन में डिस्कवर के कंटेंट दिखना शुरू हो जायेगे, इस तरीके से आप अपने फोन में बहुत ही आसानी से डिस्कवर को इनेबल कर पायेगे.

फोन में गूगल डिस्कवर इनेबल करने के फायदे

अगर आपने अपने फोन में गूगल डिस्कवर का फीचर इनेबल किया हुआ है तो इसके कई अलग अलग फायदे हो सकते है जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए, हम आपको डिस्कवर के कुछ खास फायदे बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

  • इसमें आपको अपनी पसंद के हिसाब से आर्टिकल, न्यूज़ और विडियो दिखाए जाते है, इसमें आपको अपनी जरुरत की जानकारी पढने के लिए मिल जाती है.
  • अगर आपको ट्रेडिंग टॉपिक और ब्रेकिंग न्यूज़ पढना पसंद है तो आप इन्हें गूगल पर सर्च किये बिन डिस्कवर की मदद से देख सकते है.
  • गूगल डिस्कवर आपको अपनी पसंद की जानकारी खुद से दिखाता है, इससे आपके समय की काफी ज्यादा बचत हो सकती है.
  • डिस्कवर में आपको ऑफलाइन रीडिंग का फीचर भी दिया जाता है जिसकी मदद से आप कंटेंट को सेव करके किसी भी वक्त ऑफलाइन तरीके से पढ़ सकते है.
  • गूगल डिस्कवर में आपको अपनी पसंद के हिसाब से टॉपिक को Add या Remove करने का फीचर दिया जाता है एवं डिस्कवर फीड को कंट्रोल करना काफी ज्यादा आसान होता है.

इस तरह से गूगल डिस्कवर के कई बेहतरीन फायदे देखने के लिए मिल सकते है, इसमें आपको अपनी जरूरत की जानकारी बिना सर्च किये ही देखने के लिए मिल जाती है जिससे आपके समय की काफी ज्यादा बचत हो सकती है.

यह भी पढ़े – मोबाइल में ऑटो अपडेट कैसे बंद करें? जानिए सही तरीका

इस लेख में हमने आपको Google Discover Enable Kaise Kare इसकी पूरी प्रक्रिया बताई है, अगर आप इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे.

Admin

में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment