आज हम आपको गूगल कहाँ की कंपनी है एवं इसके मालिक का नाम क्या है इसके बारे में बता रहे है, अक्सर जब ही हम इंटरनेट कोई जानकारी सर्च करते है तो उस वक्त हम गूगल का उपयोग जरुर करते है, यह एक सर्च इंजन है जो आपको खोजी गयी जानकारी के सटीक परिणाम दिखता है ताकि आपको सही जानकारी प्राप्त हो सके.
आज के समय में गूगल दुनिया की सबसे लोकप्रिय और प्रख्यात कंपनी बन चूका है एवं गूगल को दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन माना जाता है, गूगल की पहचान मुख्यत इसके सर्च इंजन से होती है, हालांकि गूगल के द्वारा अन्य कई तरह के टूल्स और प्रोडक्ट भी बनाया गये है जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए.
यह भी पढ़े – Google Chrome क्या है एवं इसके फीचर कौन कौनसे है?
गूगल कहाँ की कंपनी है
गूगल एक अमेरिकन कंपनी है एवं इसके मुख्यालय अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के माउंटेन व्यू शहर में स्थिति है जिसे “सिलिकॉन वैली” भी कहा जाता है, सिलिकॉन वैली को दुनिया के सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों का केंद्र भी माना जाता है, क्युकी सिलिकॉन वैली में गूगल के अलावा फेसबुक, एप्पल जैसी अन्य कई बड़ी कंपनियां भी स्थित है.
गूगल के मुख्यालय को Googleplex कहा जाता है एवं यह एक विशाल परिसर है जिसमे 20,000 से भी ज्यादा कर्मचारी काम करते है, इसके अलावा गूगल के अन्य कई सारे सहायक कार्यालय भी है जो कई अलग अलग देशो में मौजूद है, भारत के बैंगलोर, हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली में गूगल के कार्यालय स्थित है.
गूगल के मालिक कौन है
गूगल की शुरुआत सन् 1998 में दो अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक लैरी पेज (Larry Page) और सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) के द्वारा की गयी थी, यह दोनों उस वक्त स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के छात्र थे एवं इनका मुख्य उद्देश्य एक बेहतरीन सर्च इंजन बनाना था एवं वर्त्तमान में गूगल अल्फाबेट इंक का हिस्सा बन चूका है.
जब गूगल को लांच किया गया तो उस वक्त इसका नाम Backrub रखा गया था लेकिन बादमे इसका नाम बदलकर Google रखा गया, Google नाम को गणितीय शब्द ‘googol’ से लिया गया जिसका मतलब होता है 10 की 100वीं पावर, गूगल का मुख्य उद्देश्य इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी तक आसानी से पहुँच बनाना था.
गूगल अल्फाबेट क्या है
सन् 2015 को गूगल में एक बड़ा बदलाव किया था एवं उस वक्त गूगल को एक स्वतंत्र कंपनी के रूप में स्थापित किया, जबकि गूगल की मूल कंपनी का बदलकर उसका नाम अल्फाबेट इंक रखा गया, अल्फाबेट इंक एक शाखा है एवं गूगल अल्फाबेट इंक का एक प्रमुख हिस्सा बन चूका है.
गूगल के प्रोडक्ट और सेवाएं
गूगल के द्वारा कई तरह के प्रोडक्ट लांच किये गये है एवं गूगल कई तरह की सेवायें भी प्रदान करता है जिसमे से ज्यादातर सेवाएं निशुल्क होती है, हम आपको गूगल के ख़ास प्रोडक्ट और सेवाओं के बारे में बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
1. सर्च और जानकारी
- Google Search
- Google Scholar
- Google News
- Google Translate
- Google Lens
- Google Keep
2. संचार और ईमेल
- Gmail
- Google Hangouts
- Google Meet
- Google Voice
3. क्लाउड सेवाएँ
- Google Drive
- Google Docs
- Google Sheets
- Google Slides
- Google Forms
- Google Photos
- Google One
4. मैप और नेविगेशन
- Google Maps
- Google Earth
- Waze
5. वीडियो और मीडिया
- YouTube
- YouTube Music
- Google Play Movies & TV
- Google Play Books
6. ऑपरेटिंग सिस्टम और हार्डवेयर
- Android
- Chrome OS
- Chromecast
- Google Nest
- Pixel Phones
7. विज्ञापन और व्यवसाय
- Google Ads
- Google AdSense
- Google Analytics
- Google Tag Manager
- Google Merchant Center
- Google My Business
8. डिवाइस और हार्डवेयर
- Google Home
- Google Nest Hub
- Google Pixelbook
- Google Stadia
- Google Cardboard
9. कला और डिज़ाइन
- Google Drawings
- Google Fonts
- Google Web Designer
10. AI और मशीन लर्निंग
- Google Assistant
- Google Cloud AI
- Google Translate AI
11. सुरक्षा और गोपनीयता
- Google Security Checkup
- Google Authenticator
- Google Password Manager
12. गूगल की अन्य सेवाएं
- Google Classroom
- Google Play Store
- Google Pay
- Google Fi
इस तरह से गूगल कंपनी के द्वारा कई तरह की सेवाएं प्रदान की जाती है, इसमें से अधिकांश सेवायें निशुल्क होती है जो सभी गूगल यूजर के लिए उपलब्ध है, गूगल के द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का लाभ आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर दोनों प्रकार की डिवाइस में ले सकते है.
गूगल क्या है और इसका उद्देश्य क्या है?
गूगल एक प्रमुख इंटरनेट सर्च इंजन है जिसका उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी तक जल्दी और सटीक पहुंच प्रदान करना है.
गूगल का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
गूगल का मुख्यालय कैलिफोर्निया, अमेरिका के माउंटेन व्यू शहर में स्थित है, जिसे सिलिकॉन वैली के नाम से भी जाना जाता है.
गूगल का मालिक कौन है?
गूगल की स्थापना लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने 1998 में की थी, आज गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट इंक है और इसके सीईओ सुंदर पिचाई हैं.
गूगल का गूगल नाम कैसे पड़ा?
गूगल का नाम गणितीय शब्द googol से लिया गया है, जिसका मतलब है 1 के बाद 100 शून्य होता है, यह नाम इंटरनेट पर जानकारी के विशाल संग्रह को दर्शाता है,
गूगल के प्रमुख उत्पाद क्या हैं?
गूगल के प्रमुख उत्पादों में गूगल सर्च, जीमेल, गूगल ड्राइव, यूट्यूब, गूगल मैप्स, गूगल ऐड्स, गूगल क्लाउड, और एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम शामिल हैं.
गूगल की सेवाएँ कैसे प्राप्त की जा सकती हैं?
गूगल की अधिकांश सेवाएँ निशुल्क होती हैं, इन्हें उपयोगकर्ता अपने कंप्यूटर, स्मार्टफोन, या टैबलेट पर इंटरनेट के माध्यम से आसानी से एक्सेस कर सकते है.
गूगल ऐड्स क्या है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है?
गूगल ऐड्स एक ऑनलाइन विज्ञापन सेवा है जो व्यवसायों को गूगल सर्च, यूट्यूब, और गूगल नेटवर्क पर विज्ञापन चलाने की अनुमति देती है, इसका उद्देश्य ट्रैफ़िक बढ़ाना और बिक्री में वृद्धि करना है.
यह भी पढ़े – Google Par Search Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया
इस लेख में हमने आपको गूगल कहाँ की कंपनी है एवं इसके मालिक कौन है इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आप गूगल से जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.