आज हम आपको Instagram Chat Hide Kaise Kare? इसके बारे में बता रहे है, अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट का उपयोग करते है तो ऐसे में अक्सर आपने कई लोगो को मैसेज आदि भेजे होगे एवं आप जो भी मैसेज सेंड करते है उसका डाटा आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के चैट में सेव रहता है, अगर आप चाहो तो इसको बहुत ही आसानी से हाइड भी कर सकते हो.

Instagram Chat Hide Kaise Kare

इंस्टाग्राम एक बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहाँ पर आप नए नए दोस्त बना सकते है एवं उनके साथ बातचीत भी कर सकते है, हालांकि कई सरे इंस्टाग्राम यूजर ऐसे होते है जिन्हें किसी कारणवश अपनी चैट हाईड करनी होती है लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण वो अपनी चैट को हाईड नहीं कर पाते, अगर आप अपनी चैट हाईड करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा.

Also read – Instagram Business Account Private Kaise Kare? मात्र 5 मिनट में

Instagram Chat Hide Kaise Kare?

वैसे तो इंस्टाग्राम कंपनी की तरफ से आपको चैट हाईड करने का कोई भी फीचर नहीं दिया जाता, लेकिन अगर आप चाहो तो अपने अकाउंट को बिजनेस अकाउंट में बदलकर अपनी चैट को दुसरे फोल्डर में ट्रांसफर कर सकते  है, इससे आपकी चैट दुसरे फोल्डर को ओपन करने के बाद ही दिखाई देगी एवं कोई भी दूसरा व्यक्ति आपको चैट को नार्मल चैट की तरह नहीं देख पायेगा, इसके लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में इंस्टाग्राम का एप्लीकेशन खोलना है, इसके बाद आपको इसमें अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना है.

login instagram

चरण 2. इसके बाद आपको इंस्टाग्राम का होमपेज दिखाई देगा इसमें सबसे निचे आपको प्रोफाइल का विकल्प मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

instagram profile

चरण 3. अब आपको अपना प्रोफाइल पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Edit Profile का विकल्प मिलेगा इसके ऊपर क्लिक करें.

instagram edit profile

चरण 4. अब आपको कई तरह के अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे आपको स्क्रॉल डाउन करके निचे आ जाना है, यहाँ पर आपको Switch to professional account  का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

Switch to professional account

चरण 5. अब आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की केटेगरी सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, इसमें आपको अपने हिसाब से कोई भी एक केटेगरी सेलेक्ट कर लेनी है.

What best describes you

चरण 6. अब आपको Are you a creator? का पेज दिखाई देगा इसमें आपको Creator और Business दो विकल्प दिखाई देंगे, इसमें से आपको Business वाले विकल्प को सेलेक्ट कर लेना है.

Are you a creator

चरण 7. जब आप अपने अकाउंट को बिजनेस अकाउंट में बदल देते है तो इसके बाद दुबारा से आपको इंस्टाग्राम के होमपेज पर आ जाना है एवं यहाँ पर आपको मैसेज का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

click instagram message icon

चरण 8. अब आपको उस व्यक्ति का मैसेज सेलेक्ट करना है जिसका मैसेज आप हाईड करना चाहते है एवं आपको उसके मैसेज के ऊपर टैप करके रखना है, इसके बाद आपको Move to general का विकल्प दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है.

move to general

इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके द्वारा सेलेक्ट किया गया मैसेज जनरल केटेगरी में सेव हो जायेगा एवं जब भी आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के मैसेज को ओपन करेगे तो नार्मल मैसेज की लिस्ट में आपको वो मैसेज नहीं दिखाई देगा, इस प्रकार से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में किसी भी मैसेज को हाइड कर सकते है.

हम इंस्टाग्राम पर चैट कैसे छुपा सकते हैं?

अभी तक इंस्टाग्राम कंपनी की तरफ से चैट हाईड करने का कोई भी फीचर उपलब्ध नहीं करवाया गया है, ऐसे में आप किसी भी इंस्टाग्राम चैट को हाईड नहीं कर पायेगे, हालांकि अगर आप चाहो तो अपनी चैट को जनरल फोल्डर में ट्रांसफर कर सकते है, जब आप अपनी चैट को जनरल फोल्डर में ट्रांसफर करेगे तो इसके बाद जनरल फोल्डर में जाने के बाद ही आपकी वो चैट दिखाई देगी.

Also read – Instagram Call History Kaise Nikale? मात्र 2 मिनट में

इस लेख में हमने आपको Instagram Chat Hide Kaise Kare? इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको चैट हाईड करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखInstagram Call History Kaise Nikale? मात्र 2 मिनट में
अगला लेखइंस्टाग्राम चैट में वॉलपेपर कैसे लगाएं? जानें आसान तरीका
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें