आज हम आपको Instagram Data Saver On Kaise Kare? इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक इंस्टाग्राम यूजर है तो आपको पता होगा की कई बार हम इंस्टाग्राम पर रील्स आदि देखते है तो हमारे फोन का डाटा बहुत ही जल्दी ख़त्म हो जाता है, ऐसे में हम ज्यादा देर तक इंस्टाग्राम के रील्स आदि नहीं देख पाते.
इंस्टाग्राम अपने हर यूजर को हाई क्वालिटी में रील्स आदि दिखाता है ताकि यूजर को बेहतर परिणाम देखने के लिए मिल सके, लेकिन हाई क्वालिटी की रील्स आदि देखने पर आपके फोन का डाटा बहुत ही तेजी से खर्च होता है ऐसे में आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का Instagram Data Saver On करके अपने फोन का डाटा बचा सकते है.
Also read– Instagram Login Activity Kaise Dekhe? सबसे आसान तरीका
Instagram Data Saver On Kaise Kare?
इंस्टाग्राम अपने हर एक यूजर को डाटा सेवर ऑन करने का फीचर उपलब्ध करवाता है लेकिन इसे आपको मेनुअल रूप से ऑन करना होता है तभी आप अपने फोन का डाटा बचा सकते है, अगर आप इस फीचर को ऑन करना चाहते है तो आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में इंस्टाग्राम का एप्लीकेशन ओपन करना है, इसकें बाद आपको लॉग इन का विकल्प दिखाई देगा उसमे आपको अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना है.
चरण 2. अब आपके सामने इंस्टाग्राम का होमपेज ओपन हो जायेगा, इसमें सबसे निचे आपको प्रोफाइल का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 3. अब आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का प्रोफाइल पेज दिखाई देगा, इसमें सबसे ऊपर आपको 3 लाइन का एक आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 4. अब आपके सामने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की सेटिंग ओपन हो जाएगी, इसमें आपको “Data usage and media quality” का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 5. इसके बाद आपके सामने डाटा सेव करने की कुछ अलग अलग सेटिंग दिखाई देगी, इसमें आपको “Your app and media” के सेक्शन में “Data Saver” के विकल्प दिखाई देगा, इसे आपको Enable कर देना है.
इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके इंस्टाग्राम अकाउंट का Data Saver On हो जायेगा एवं इसके बाद आप इंस्टाग्राम पर किसी भी प्रकार की पोस्ट या रील्स देखेगे तो उसमे पहले की तुलना में बहुत ही कम इंटरनेट खर्च होगा.
इंस्टाग्राम Data Saver बंद कैसे करें
अगर आप किसी कारणवश डाटा सेवर को बंद करना चाहते है तो ऐसे में आप बहुत ही आसान तरीके से अपने डाटा सेवर को बंद कर सकते है, इसके लिए आपको अपने अकाउंट की सेटिंग में जाना होगा एवं इसके बाद आपको “Data usage and media quality” का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको Data Saver का विकल्प इनेबल दिखाई देगा, आपको इसे डिसएबल कर देना है, जैसे ही आप इस फीचर को डिसएबल कर देते है तो इसके बाद आपके अकाउंट का डाटा सेवर बंद हो जायेगा एवं आप नार्मल तरीके से इंस्टाग्राम का उपयोग कर पाएंगे.
इंस्टाग्राम Data Saver On करने से क्या होगा
जब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में Data Saver को On करते है तो इसके बाद इंस्टाग्राम आपको थोड़ी कम क्वालिटी में पोस्ट और रील्स दिखाता है इससे आपके इंटरनेट की बचत होती है एवं आपका डाटा ज्यादा समय तक चलता है, अगर आप इंस्टाग्राम पर कम डाटा खर्च करना चाहते है तो ऐसे में यह फीचर आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है.
जो लोग ज्यादा संमय तक इंस्टाग्राम का उपयोग करते है उन लोगो के लिए भी यह फीचर बहुत ही कारगर साबित हो सकता है क्युकी इस सेटिंग को अप्लाई करने के बाद आप पहले के मुकाबले ज्यादा समय तक इंस्टाग्राम का उपयोग कर पाएंगे एवं इसमें आपका डाटा भी कम खर्च होगा.
क्या इंस्टाग्राम में डेटा सेविंग मोड है?
जी हाँ, इंस्टाग्राम एप्लीकेशन में आपको डेटा सेविंग मोड आसानी से देखने के लिए मिल जायेगा जिसकी मदद से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का डाटा सेव कर सकते है.
इंस्टाग्राम में डाटा सेवर कैसे चालू करें?
इंस्टाग्राम में डाटा सेवर ऑन करने के लिए आपको अपने अकाउंट की सेटिंग में जाना होगा, इसके बाद आपको Data usage and media quality का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करके आप Data Sevar ऑन कर सकते है.
डाटा सेविंग मोड ऑन करने से क्या होता है?
जब आप इंस्टाग्राम पर डाटा सेविंग ऑन करते है तो इसके बाद आपको दिखाए जाने वाले रील्स आदि की क्वालिटी थोड़ी कम कर दी जाती है इससे आपका डाटा बहुत ही कम खर्च होगा एवं आप ज्यादा समय तक इंस्टाग्राम का उपयोग कर पाएंगे.
Also read – Instagram Hang Problem Fix Kaise Kare? सबसे बेहतरीन तरीका
इस लेख में हमने आपको Instagram Data Saver On Kaise Kare? इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको Data Saver On करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है एवं अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.