आज हम आपको इंस्टाग्राम पर नया अकाउंट कैसे बनाएं इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक इंस्टाग्राम यूजर है और आप अपनी एक नई इंस्टाग्राम आईडी बनाना चाहते है तो ऐसे में यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है, इसमें हम आपको दूसरी इंस्टाग्राम आईडी बनाने का सबसे आसान तरीका बतायेंगे.

इंस्टाग्राम पर नया अकाउंट कैसे बनाएं

अक्सर कई यूजर अलग अलग कारणों अपनी दूसरी इंस्टाग्राम आईडी बनाना चाहते है लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण वो अपनी दूसरी इंस्टाग्राम आईडी नहीं बना पाते, जैसा की आप जानते होगे की इंस्टाग्राम कंपनी आपको एक से ज्यादा आईडी बनाने का फीचर उपलब्ध करवाती है ऐसे में आप चाहो तो बहुत ही आसानी से अपनी नई इंस्टाग्राम आईडी बना सकते हो.

Also read – Instagram History Kaise Dekhe? सबसे आसान तरीके से

इंस्टाग्राम पर नया अकाउंट कैसे बनाएं

इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहां पर आप अपना अकाउंट बनाकर नए नए दोस्त बना सकते है एवं रील्स आदि बनाकर शेयर कर सकते है, इंस्टाग्राम का उपयोग आप मनोरंजन के लिए एवं अपने बिज़नस को बढाने के लिए कर सकते है, अगर आपको दूसरा इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना है तो ऐसे में आप निम्न तरीके को फॉलो कर सकते है.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में इंस्टाग्राम का एप्लीकेशन खोलना है, इसके बाद आपको इंस्टाग्राम का डैशबोर्ड दिखाई देगा उसमे आपको सबसे निचे प्रोफाइल का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर टैप करके रखना है.

instagram profile

चरण 2. अब आपके सामने एक पॉपअप ओपन होगा जिसमे आपको अपने लॉग इन अकाउंट की डिटेल्स दिखाई देगी, इसमें सबसे निचे आपको Add instagram account का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

add instagram account option

चरण 3. अब आपको Add Account का पेज दिखाई देगा, इसमें सबसे निचे आपको Create new account का विकल्प दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है.

create a new account option

चरण 4. अब आपके सामने Choose username का पेज ओपन हो जायेगा, इसमें आपको अपने नए अकाउंट के लिए एक यूनिक यूजरनाम टाइप करना है एवं इसके बाद आपको Next के ऊपर क्लिक करना है.

Create a username

चरण 5. अब आपको Create a password का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको अपने अकाउंट के लिए एक नया पासवर्ड टाइप कर लेना है एवं इसके बाद आपको Next के ऊपर क्लिक करना है.

create a password instagram

चरण 6. अब आपको Walcome to instagram का पेज दिखाई देगा, इसमें आप Complate sing up के विकल्प पर क्लिक कर दीजिएं.

complate sing up option

चरण 7. इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको Get Facebook suggestions का पेज दिखाई देगा, इसमें आपो Skip के ऊपर क्लिक कर देना है .

get facebook suggestion

चरण 8. अब आपको Next, you can allow access to your contects to make it easier to find your friends on Instagram का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Skip के ऊपर क्लिक कर देना है.

you can allow access to your contacts

चरण 9. अब आपको Account privacy का पेज दिखाई देगा, अगर आप अपने अकाउंट को प्राइवेट रखना चाहते है तो आपको Private सेलेक्ट करना है एवं अगर आप अपने अकाउंट को पब्लिक रखना चाहते है तो आपको Public के ऊपर क्लिक करना है, इसके बाद आप Next के ऊपर क्लिक करें.

instagram account privacy option

चरण 10. अब आपके सामने Add profile photo का पेज दिखाई देगा, अगर आप अपने अकाउंट की प्रोफाइल फोटो सेट करना चाहते है तो आपको Add picture के ऊपर क्लिक करके प्रोफाइल फोटो सेट कर लेनी है.

Add picture

चरण 11. अब आपको Invite friends to follow you का पेज दिखाई देगा, अगर आप अपनी प्रोफाइल शेयर करना चाहते है तो आपको Share profile के ऊपर क्लिक करना है अन्यथा आप Skip के ऊपर क्लिक कर सकते है.

invite friends to follow you option

चरण 12. इसके बाद आपके सामने Discover people का पेज ओपन हो जायेगा, इसमें सबसे ऊपर आपको Next का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

Discover people

इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका दुसरा नया इंस्टाग्राम अकाउंट बनकर तैयार हो जायेगा एवं जैसे ही आपका दूसरा इंस्टाग्राम अकाउंट बनकर तैयार हो जाता है तो इसके बाद आप अपने दुसरे अकाउंट का उपयोग करना शुरू कर सकते है.

नोट – ध्यान रखे की आप अपने इंस्टाग्राम एप्लीकेशन में एक साथ दोनों अकाउंट चला सकते है,  इंस्टाग्राम कंपनी आपको एक ही एप्लीकेशन में एक साथ दो या दो से अधिक अकाउंट इस्तमाल करने की सुविधा प्रदान करती है.

Also read – Instagram Kab Launch Hua? जानिए इंस्टाग्राम से जुडी रोचक जानकारी

इस लेख में हमने आपको इंस्टाग्राम पर नया अकाउंट कैसे बनाएं इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको दूसरा इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो ऐसे में आप हमे कमेंट कर सकते है एवं अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखइंस्टाग्राम पर कोई आपकी प्रोफाइल देखता है तो कैसे चेक करें?
अगला लेखइंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड कैसे करें? सबसे आसान और सुरक्षित तरीका
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें