17.3 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

HomeInstagramInstagram Me Email Kaise Change Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया

Instagram Me Email Kaise Change Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया

- Advertisement -

आज हम आपको Instagram Me Email Kaise Change Kare इसके बारे में बता रहे है, अगर आपने इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते वक्त अपनी ईमेल आईडी का उपयोगी किया था तो ऐसे में आपको वो ईमेल आईडी अकाउंट के साथ लिंक हो जाती है, हालांकि आप चाहो तो इसको बहुत ही आसानी से हटा भी सकते हो.

Instagram Me Email Kaise Change Kare

- Advertisement -

अक्सर कई बार यूजर अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट से ईमेल आईडी को बदलना चाहते है लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण वो अपनी ईमेल आईडी को नहीं बदल पाते, हालांकि अगर आप सही तरीके को फॉलो करते है तो आप बहुत ही आसानी से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में ईमेल आईडी को बदल सकते है.

यह भी पढ़ेInstagram Dark Mode Activate Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया

Instagram Me Email Kaise Change Kare

इंस्टाग्राम अपने प्रत्येक यूजर को अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी बदलने / हटाने का विकल्प देता है, ऐसे में आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की सेटिंग में जाकर बहुत ही आसानी से अपनी ईमेल आईडी को बदल सकते है, इसके लिए आपको कुछ आसान से चरणों का पालन करना होगा जो की निम्न प्रकार से है.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में इंस्टाग्राम एप्लीकेशन ओपन करना है एवं इसके बाद आपको इसमें अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना है.

login instagram

चरण 2. जब आप इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉग इन करेंगे तो इसके बाद आपको इंस्टाग्राम का होमपेज दिखाई देगा, इसमें सबसे निचे आपको प्रोफाइल का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करें.

instagram profile

चरण 3. अब आपके सामने इंस्टाग्राम का प्रोफाइल पेज ओपन हो जायेगा, इसमें सबसे ऊपर आपको 3 लाइन का एक आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

profile edit

चरण 4. अब आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की कुछ अलग अलग सेटिंग दिखाई देगी, इसमें आपको Account Center के ऊपर क्लिक करना है.

Account Center

चरण 5. अब आपके समने इंस्टाग्राम की अकाउंट सेटिंग ओपन हो जाएगी, इसमें आपको Personal Details के विकल्प पर क्लिक करना है.

Personal Details

चरण 6. अब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में Personal details का पेज ओपन हो जायेगा, इसमें आपको Contact info के ऊपर क्लिक करना है.

click Contact info option

चरण 7. इसके बाद आपको Contact information का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको ईमेल वाले विकल्प को सेलेक्ट करना है.

select email in Contact information

चरण 8. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा, इसमें आपको Delete email के ऊपर क्लिक करना है एवं इसके बाद आपको अपना इंस्टाग्राम एप्लीकेशन रीस्टार्ट कर लेना है.

click delete email

चरण 9. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा, इसमें आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड डालने के लिए कहा जायेगा, इसमें आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड डालकर सबमिट कर दे.

enter password and click continue

चरण 10. अब आपको Contact info से जुडी जानकारी दिखाई देगी, इसमें सबसे निचे आपको Add new contact का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

select Add new contact option

चरण 11. अब आपके सामने Which would you like to add का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Add email के ऊपर क्लिक करना है.

click add email option

चरण 12. अब आपको Add on email address का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको अपनी ईमेल आईडी दर्ज करनी है जिसे आप अपने अकाउंट में सेटअप करना चाहते है एवं इसके बाद आपको Next के ऊपर क्लिक करना है.

enter new email id

चरण 13. इसके बाद आपको Enter your confirmation code का पेज दिखाई देगा, अब आपकी ईमेल पर एक कोड प्राप्त होगा उसे आप यहाँ पर दर्ज करें एवं इसके बाद आप Next के ऊपर क्लिक करें.

enter confirmation code and click next

इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका इंस्टाग्राम अकाउंट आपकी ईमेल के साथ लिंक हो जाता है, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में ईमेल आईडी को बदल सकते है.

यह भी पढ़े – Instagram Bio में क्या लिखे? जानिए सबसे बेहतरीन टिप्स

इस लेख में हमने आपको Instagram Me Email Kaise Change Kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपके मन में इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

- Advertisement -
Admin
Adminhttps://www.mobilephone91.com
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.
RELATED ARTICLES

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular