WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Instagram Me Name Kaise Change Kare? मात्र 2 मिनट में

By Admin

Updated On:

Follow Us

आज हम आपको Instagram Me Name Kaise Change Kare? इसके बारे में बता रहे है, अगर आप अपनी इंस्टाग्राम  प्रोफाइल का नाम बदलना चाहते है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको इंस्टाग्राम प्रोफाइल का नाम बदलने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका बतायेंगे.

Instagram Me Name Kaise Change Kare

अक्सर कई बार यूजर अपने इंस्टाग्राम  अकाउंट का नाम बदलना चाहता है लेकिन ज्यादातर लोगो को इसकी सही जानकारी पता न होने के कारण वो अपनी प्रोफाइल का नाम नहीं बदल पाते, हालांकि इंस्टाग्राम  का नाम बदलना बहुत ही आसान होता है, इंस्टाग्राम  अपने प्रत्येक यूजर को प्रोफाइल का नाम बदलने की सुविधा उपलब्ध करवाता है.

Also read – 100+ Most Popular Instagram Username For Boys

Instagram Me Name Kaise Change Kare?

इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम बदलने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, अगर आप अपनी प्रोफाइल का नाम बदलने की सच रहे है तो आपको कुछ आसान से चरणो का पालन करना होगा जो की निम्न प्रकार से है.

चरण 1. सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम एप्लीकेशन ओपन करना होगा, इसके बाद आपको लॉग इन पेज दिखाई देगा उसमे आप उस अकाउंट का यूजरनाम और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करे जिसका आप प्रोफाइल नाम बदलना चाहते है.

login instagram

चरण 2. अब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट लॉग इन हो जायेगा, इसमें सबसे निचे आपको प्रोफाइल का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

instagram profile

चरण 3. इसके बाद आपके सामने इंस्टाग्राम अकाउंट का प्रोफाइल पेज ओपन हो जायेगा एवं यहाँ पर आपको “Edit profile” का विकल्प दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है.

instagram edit profile

चरण 4. अब आपके सामने प्रोफाइल एडिट करने के विकल्प दिखाई देंगे, अगर आप अपनी प्रोफाइल का नाम बदलना चाहते है तो आपको नाम के ऊपर टैप करना है.

select name option

चरण 5. अब आपको इंस्टाग्राम नाम एडिट करने का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको जो भी नाम सेट करना है वो टाइप कर लेना है एवं नाम को टाइप करने के बाद सबसे ऊपर आपको ✓ का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

type new name and save

इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल का नाम सफलतापूर्वक बदल दिया जायेगा एवं अब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन करके चेक करेगे तो यहाँ पर आपको अपनी प्रोफाइल का नया नाम दिखाई देने लगेगा.

कंप्यूटर में इंस्टाग्राम का प्रोफाइल नाम बदलना

अगर आप कंप्यूटर में इंस्टाग्राम का उपयोग करते है और आप अपने कंप्यूटर का उपयोग करके इंस्टाग्राम का प्रोफाइल नाम बदलना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ आसान सी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा तभी आप अपनी प्रोफाइल के नाम को बदल सकते है,  इसके लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर का ब्राउज़र ओपन करना है, इसके बाद आपको इसमें इंस्टाग्राम लिखकर सर्च करना है, अब आपको इंस्टाग्राम की ऑफिसियल वेबसाइट दिखाई देगी आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

click instagram website

चरण 2. अब आपके कंप्यूटर में इंस्टाग्राम का लॉग इन पेज ओपन हो जायेगा, इसमें आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना है, इसमें आपको वो ही अकाउंट लॉग इन करना है जिसका आप प्रोफाइल नाम बदलना चाहते है.

instagram account login in pc

चरण 3. अब आपके सामने इंस्टाग्राम का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा, इसमें सबसे निचे आपको Profile का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

click profile option in computer

चरण 4. अब आपके सामने इंस्टाग्राम का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा, यहाँ पर आपको Edit profile का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.

edit profile in pc

चरण 5. इसके बाद आपके सामने प्रोफाइल एडिट करने का पेज ओपन हो जायेगा, यहाँ पर आपको साइड में Account center का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

click account center option in computer

चरण 6. अब आपको अपने अकाउंट का प्रोफाइल पेज दिखाई देगा, यहाँ पर आपको अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल दिखाई देगी, यहाँ पर आप अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल के ऊपर क्लिक कर दे.

select instagram profile option in pc

चरण 7. इसके बाद आपके सामने एक पॉपअप मैसेज ओपन हो जायेगा, यहाँ पर सबसे ऊपर आपको Name का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

click name option in computer

चरण 8. अब आपके सामने नाम एडिट करने का पेज ओपन हो जायेगा, यहाँ पर आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का नया नाम टाइप कर लेना है एवं इसके बाद आपको Done के ऊपर क्लिक करना है.

type name and save change

इतनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके अकाउंट का नाम सफलतापूर्वक बदल जायेगा एवं अब आप अपनी प्रोफाइल में जाकर चेक करेगे तो आपको यहाँ पर नया प्रोफाइल नाम दिखाई देने लगेगा, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपनी प्रोफाइल का नाम बदल सकते है.

Also read – Instagram Par Active On Kaise Kare? मात्र 2 मिनट में

इस लेख में हमने आपको Instagram Me Name Kaise Change Kare? इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको प्रोफाइल नाम बदलने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

Leave a Comment