इंस्टाग्राम में Quiet Mode क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में

By Admin

Published On:

Follow Us

आज हम आपको इंस्टाग्राम में Quiet Mode क्या है इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक इंस्टाग्राम यूजर है तो अक्सर आपने क्वाइट मोड़ के बारे में सुना होगा, लेकिन ज्यादातर लोगो को इसके बारे में सही जानकारी पता नहीं होती, अगर आप इसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है.

instagram me quiet mode kya hai

इंस्टाग्राम अपने सभी यूजर को क्वाइट मोड़ का फीचर उपलब्ध करवाता है, इसकी मदद से आप इंस्टाग्राम के नोटिफिकेशन को एक निश्चित अवधि तक बंद कर सकते है एवं इंस्टाग्राम पर आप जब भी चाहो क्वाइट मोड़ को ऑन या ऑफ कर सकते है, हालांकि इसके लिए आपको क्वाइट मोड़ की सही जानकारी पता होनी चाहिए.

यह भी पढ़े – Instagram Me Collaboration Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया

इंस्टाग्राम में Quiet Mode क्या है

क्वाइट मोड़ को शांत मोड़ भी कहा जाता है एवं इसकी मदद से आप इंस्टाग्राम के सभी नोटिफिकेशन एक निश्चित अवधि तक बंद कर सकते है, अक्सर कई बार हमे इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा नोटिफिकेशन प्राप्त होते है ऐसे में यूजर को मानसिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है, इससे बचने के लिए कंपनी ने अपने यूजर को क्वाइट मोड़ का फीचर उपलब्ध करवाया है.

अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में सभी नोटिफिकेशन को कुछ समय के लिए बंद करना चाहते है तो ऐसे में आपको इंस्टाग्राम की सेटिंग में जाकर क्वाइट मोड़ को सक्रिय करना होगा, इसके बाद आपको अपने फोन में इंस्टाग्राम का कोई भी नोटिफिकेशन प्राप्त नही होगा, हालांकि अगर आप चाहो तो कभी भी इंस्टाग्राम के क्वाइट मोड़ को बंद भी कर सकते हो.

इंस्टाग्राम में Quiet Mode कैसे लगायें

इंस्टाग्राम पर क्वाइट मोड़ लगाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान रखी गयी है, अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में क्वाइट मोड़ को सक्रिय करना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्न चरणो का पालन करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में इंस्टाग्राम का एप्लीकेशन ओपन करना है एवं इसके बाद आपको लॉग इन का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आप अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर अकाउंट को लॉग इन कर ले.

login instagram lite

चरण 2. अब आपको इंस्टाग्राम का होमपेज दिखाई देगा, इसमें सबसे निचे आपको प्रोफाइल का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

instagram profile

चरण 3. अब आपके सामने इंस्टाग्रामका प्रोफाइल पेज ओपन हो जायेगा, इसमें सबसे ऊपर आपको 3 लाइन का एक आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

profile edit

चरण 4. इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Notification के ऊपर क्लिक करना है.

click notifications option in instagram

चरण 5. अब आपको नोटिफिकेशन से जुडी कुछ अलग अलग प्रकार की सेटिंग दिखाई देगी, इसमें आप Quiet mode के ऊपर क्लिक करें.

quiet mode select kare

चरण 6. अब आपको यहाँ पर Quiet mode ऑफ दिखाई देगा आपको इसे ऑन कर देना है एवं इसके बाद आपको Start time, End time और Choose days को सेट कर लेना है.

quiet mode on kare

  • Start time – इसमें आप जो समय चुनेंगे उस समय में क्वाइट मोड़ अपने आप सक्रिय हो जायेगा.
  • End time – इसमें आप जो समय चुनेंगे उस समय क्वाइट मोड़ अपने आप निष्क्रिय हो जायेगा.
  • Choose days – इसमें आप किस दिन क्वाइट मोड़ सक्रिय करना चाहते है वो दिन सेलेक्ट करना है.

इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके इंस्टाग्राम एप्लीकेशन में क्वाइट मोड़ सक्रिय हो जायेगा एवं जैसे ही यह सक्रिय हो जाता है तो इसके बाद आपको अपने इंस्टाग्राम एप्लीकेशन में किसी भी प्रकार के नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं होंगे.

Quiet Mode बंद कैसे करें

अगर आपने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में क्वाइट मोड़ को सक्रिय किया हुआ है और आप इसको निष्किय करना चाहते है तो ऐसे में आपको Quiet Mode के विकल्प पर क्लिक करना है एवं इसके बाद आपको क्वाइट मोड़ ऑन दिखाई देगा उसे आप ऑफ कर दीजिये.

Quiet Mode off karen

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके इंस्टाग्राम एप्लीकेशन में Quiet Mode बंद हो जायेगा एवं जब आप क्वाइट मोड़ को बंद करेंगे तो इसके बाद आपके इंस्टाग्राम एप्लीकेशन में मैसेज प्राप्त होना शुरू हो जायेंगे.

यह भी पढ़ेइंस्टाग्राम पर फ़िल्टर सर्च कैसे करें? जानिए सबसे आसान तरीका

इस लेख में हमने आपको इंस्टाग्राम में Quiet Mode क्या है और इसको सक्रिय कैसे करते  है इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आप इंस्टाग्राम क्वाइट मोड़ से जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

Admin

में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment