आज हम आपको इंस्टाग्राम में स्टाइलिश नाम कैसे रखें इसके बारे में बता रहे है, अगर आप अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में एक स्टाइलिश नाम रखना चाहते है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है क्युकी इसमें हम आपको स्टाइलिश नाम रखने का सबसे आसान और सबसे सुरक्षित तरीका बताने वाले है.

instagram me stylish name kaise rakhe

अक्सर ज्यादातर इंस्टाग्राम यूजर अपनी प्रोफाइल में एक स्टाइलिश नाम रखना चाहते है ताकि उनकी प्रोफाइल एक बेहतरीन लुक में दिखाई दे, लेकिन ज्यादातर लोगो को इसके बारे में पता नही होता की हम अपनी प्रोफाइल का नाम स्टाइलिश कैसे रख सकते है तो इसके बारे में विस्तृत रूप से जानना के लिए यह लेख ध्यान से पढ़े.

Also read – Instagram Par Vanish Mode Kaise Lagaye? सबसे आसान तरीका

इंस्टाग्राम में स्टाइलिश नाम कैसे रखें

इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश नाम रखने के लिए सबसे पहले तो आपको अपना नाम किसी ऑनलाइन टूल के माध्यम से स्टाइलिश फॉण्ट में बदलना होगा, जब आप अपने नाम को स्टाइलिश फॉण्ट  में बदल देते है तो इसके बाद आप बहुत ही आसानी से अपने प्रोफाइल नाम को स्टाइलिश नाम बना पायेंगे, स्टाइलिश नाम रखने के लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में ब्राउज़र ओपन करना है एवं इसके बाद आपको Stylish Font Generator लिखकर सर्च करना है, अब आपके सामने कई प्रकार की अलग अलग वेबसाइट दिखाई देगी इसमें आपको सबसे पहली वेबसाइट के ऊपर क्लिक करना है.

search stylish name generator

चरण 3. अब आपको नाम टाइप करने का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको अपना नाम टाइप करना है, अब आपके द्वारा टाइप किया गया नाम आटोमेटिक स्टाइलिश फॉण्ट में कन्वर्ट हो जायेगा, इसमें आपको जो भी फॉण्ट डिजाईन पसंद आती है उसको आप कॉपी कर लीजिए.

type your name

चरण 4. अब आपको अपने फोन में इंस्टाग्राम का एप्लीकेशन ओपन करना है एवं इसके बाद आपको लॉग इन का विकल्प दिखाई देगा उसमे आप अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर ले.

login instagram

चरण 5. अब आपको इंस्टाग्राम का डैशबोर्ड दिखाई देगा, इसमें सबसे निचे आपको प्रोफाइल फोटो का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

instagram profile

चरण 6. अब आपके सामने इंस्टाग्राम का प्रोफाइल पेज ओपन हो जायेगा, इसमें आपको Edit profile के विकल्प पर क्लिक करना है.

instagram edit profile

चरण 7. इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके सामने प्रोफाइल एडिट करने का पेज ओपन हो जायेगा, इसमें आप नाम के ऊपर क्लिक करें.

select name option

चरण 8. अब आपको पहले से जो नाम लिखा हुआ है उसे कट कर देना है एवं उसकी जगह आपको नया स्टाइलिश नाम जो कॉपी किया था उसे पेस्ट कर देना है एवं इसके बाद आपको सेव के ऊपर क्लिक करना है.

type new name and save

इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपकी प्रोफाइल का नाम बदलकर स्टाइलिश नाम में दिखाई देने लगेगा, अब आप अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में जाकर अपना नाम देखेंगे तो वहां पर आपको स्टाइलिश फॉण्ट में अपने अकाउंट का नाम दिखाई देने लगेगा.

इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश नाम रखने के फायदे

अगर आप अपनी प्रोफाइल में स्टाइलिश नाम रखते है तो इसका सबसे बड़ा फायदा यही होता है की इसमें आपका अकाउंट काफी ज्यादा अलग और स्टाइलिश दिखाई देता है एवं ज्यादातर यूजर इस प्रकार के अकाउंट को काफी ज्यादा पसंद करते है.

ऐसे में अगर आप अपनी प्रोफाइल में एक अच्छा स्टाइलिश नाम रखते है तो यूजर आपकी प्रोफाइल को देखकर आकर्षित हो सकते है एवं इससे आपके Followers तेजी से बढ़ सकते है, इसके साथ ही आपके अकाउंट की रिच भी तेजी से बढ़ सकती है.

स्टाइलिश नाम रखने के नुकसान

अगर आप अपनी प्रोफाइल में कोई स्टाइलिश नाम रखते है तो कुछ यूजर को अपना नाम समझने में परेशानी हो सकती है एवं वो आपके नाम को सही से समझ नहीं पायेंगे. ऐसे में यूजर को आपको पहचानें में थोड़ी समस्या हो सकती है.

Also read – Instagram Par Vanish Mode Kaise Hataye? मात्र 2 मिनट में

इस लेख में हमने आपको इंस्टाग्राम में स्टाइलिश नाम कैसे रखें इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपके मन में स्टाइलिश नाम से जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखइंस्टाग्राम म्यूजिक डाउनलोड कैसे करें? मात्र 2 मिनट में
अगला लेखInstagram Par Unblock Kaise Kare? सबसे आसान तरीका
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें