15.8 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

HomeInstagramInstagram Par Ads Kaise Banaye? सबसे आसान तरीका

Instagram Par Ads Kaise Banaye? सबसे आसान तरीका

- Advertisement -

आज हम आपको Instagram Par Ads Kaise Banaye?  इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक इंस्टाग्राम पब्लिशर है और आप इंस्टाग्राम पर अलग अलग प्रकार की पोस्ट पब्लिश करते है तो ऐसे में यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है, इसमें हम आपको पोस्ट की एड्स कैसे बनाते है इसके बारे में बताने वाले है.

Instagram Par Ads Kaise Banaye

- Advertisement -

अगर आप इंस्टाग्राम पर किसी भी प्रकार की पोस्ट को बूस्ट करना चाहते है तो ऐसे में आपको उस पोस्ट की एड्स चलानी होती है,  जब आप किसी भी पोस्ट को इंस्टाग्राम पर बूस्ट करते है तो इसके बाद आपकी पोस्ट की रिच बहुत ही तेजी से बढ़ने लग जायेगी एवं आपकी पोस्ट को ज्यादा यूजर देख पायेंगे.

Also read – Instagram Par Group Kaise Banaye? सबसे आसान तरीका

Instagram Par Ads Kaise Banaye?

इंस्टाग्राम पर एड्स चलाने के लिए आपको अपना अकाउंट Business Account में अथवा Creator Account में कन्वर्ट करना आवश्यक है, अगर आप अपने अकाउंट को बिज़नस अकाउंट में बदल देते है तो इसके बाद आप अपनी पोस्ट को आसानी से बूस्ट कर पायेगे, इंस्टाग्राम की एड्स चलाने के लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में इंस्टाग्राम का ऑफिसियल एप्लीकेशन ओपन करना है, इसके बाद आपको इंस्टाग्राम का लॉग इन पेज दिखाई देगा उसमे आप अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर ले.

login instagram

चरण 2. अब आपके सामने इंस्टाग्राम का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा, इसमें सबसे निचे आपको प्रोफाइल का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.

instagram profile

चरण 3. इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके सामने इंस्टाग्राम का प्रोफाइल पेज ओपन हो जायेगा, यहाँ पर आपको उस पोस्ट के ऊपर क्लिक करना है जिस पोस्ट को आप बूस्ट करना चाहते है.

select post for boost

चरण 4. जब आप पोस्ट के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद पोस्ट के निचे आपको Boost Post का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

click boost post option

चरण 5. अब आपको Choose how you’d like to boost on Instagram का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Without a Facebook ad account वाला विकल्प सेलेक्ट करना है एवं इसके बाद आपको Continue के ऊपर क्लिक करना है.

select Without a Facebook ad account

चरण 6. अब आपको What do you want people to do when they see your ad? का पेज दिखाई देगा इसमें आपको 3 अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे.

What do you want people to do when they see your ad

  • Visit your profile – अगर आप यूजर को अपनी  प्रोफाइल पर भेजना चाहते है तो आपको यह विकल्प सेलेक्ट करना है.
  • Visit your website – अगर आप यूजर को अपनी वेबसाइट पर भेजना चाहते है तो आपको यह विकल्प सेलेक्ट करना है.
  • Message you –  अगर आप कोई मैसेज कस्टमर तक पहुंचाना चाहते है तो आपको यह विकल्प सेलेक्ट करना होगा.

इसमें आपको अपनी रूचि के अनुसार किसी भी विकल्प को सेलेक्ट करने के बाद Next के ऊपर क्लिक कर देना है.

चरण 7. अब आपको Who do you want to see your ad का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको Suggested audience का विकल्प सेलेक्ट करना है एवं Next के ऊपर क्लिक करना है.

Who do you want to see your ad

चरण 8. अब आपको How much do you want to spend का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको कुछ जरुरी सेटिंग करनी होगी जो की निम्न प्रकार से है.

How much do you want to spend

  • Daily Budget – आप एड्स चलाने के लिए  प्रतिदिन कितने पैसे इन्वेस्ट करना चाहते है वो आपको यहाँ पर सेलेक्ट करना है.
  • Duration – आप कितने दिन या कितने समय तक एड्स चलाना चाहते है वो आपको यहाँ पर सेलेक्ट कर देना है.
  • Total spend –  इसमें आप कुल इन्वेस्टमेंट को चेक कर सकते है की आपके द्वारा जो सेटअप किया गया है उसमे आपको कितने रूपए खर्च करने पड़ सकते है.

इतनी सेटिंग करने के बाद यहाँ पर आपको next का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.

चरण 9. अब आपको Everything look good? का पेज दिखाई देगा, इसमें आप अपनी Ad का Preview देख सकते है एवं इसके बाद आपको Boost reel के ऊपर क्लिक कर देना है.

Everything look good page

चरण 10. अब आपको Non-discrimination policy का पेज दिखाई देगा, इसको आप ध्यान से पढ़ ले एवं इसके बाद आपको I accept के ऊपर क्लिक कर देना है.

Non-discrimination policy

चरण 11. अब आपको Business location and currency का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आप अपनी लोकेशन, करेंसी और टाइम जोन को सेलेक्ट करें एवं Next के ऊपर क्लिक करें.

Business location and currency

चरण 12. अब आपको Add payment method का पेज दिखाई देगा, इसमें आप किस प्रकार से पमेंट करना चाहते है आपको वो सेलेक्ट करना होगा.

add payment method

चरण 13. अंत में आपको Business info का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आप अपना GST Number, Pan Number, Business Name आदि सही सही दर्ज करें एवं Save के ऊपर क्लिक करें.

business info

इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अंत में आपको पोस्ट बूस्ट करने के लिए पेमेंट करना होगा, जैसे ही आप पेमेंट करेगे तो इसके बाद आपकी पोस्ट बूस्ट होना शुरू हो जाएगी एवं इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से इंस्टाग्राम पर अपनी एड्स चला पायेंगे.

Also read – 100+ Beautiful Instagram Stylish Name For Girls

इस लेख में हमने आपको Instagram Par Ads Kaise Banaye?  इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको इंस्टाग्राम एड्स चलाने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

- Advertisement -
Admin
Adminhttps://www.mobilephone91.com
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.
RELATED ARTICLES

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular