आज हम आपको Instagram Par Group Kaise Banaye? इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक इंस्टाग्राम यूजर है और आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में खुद का ग्रुप बनाना चाहते है तो यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है, इसमें हम आपको इंस्टाग्राम ग्रुप बनाने का सबसे आसान तरीका बतायेंगे.

Instagram Par Group Kaise Banaye

अक्सर ज्यादातर लोगो को ग्रुप चैटिंग करने में रूचि होती है ऐसे में वो अपना नया ग्रुप बनाने का प्रयास करते है, लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण उन्हें इंस्टाग्राम ग्रुप बनाते वक्त कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, अगर आप खुद का ग्रुप बनाने की सोच रहे है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े ताकि आपको इंस्टाग्राम ग्रुप बनाने की पूरी जानकारी प्राप्त हो सके.

Also read – इंस्टाग्राम की आईडी कैसे बनाएं? जानिए सबसे आसान तरीका

Instagram Par Group Kaise Banaye?

इंस्टाग्राम अपने सभी यूजर को खुद का ग्रुप बनने का फीचर उपलब्ध करवाता है, इसकी मदद से आप बिल्कुल फ्री में अपना नया ग्रुप बना सकते है एवं अपने दोस्तों के साथ ग्रुप में बातचीत कर सकते है, अगर आप खुद का ग्रुप बनाने की सोच रहे है तो आपको निम्न चरणो का पालन करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में इंस्टाग्राम का ऑफिसियल एप्लीकेशन ओपन करना है, अब आपको इसमें लॉग इन का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आप अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर ले.

login instagram

चरण 2. जैसे ही आप इसमें लॉग इन करेंगे तो आपको इंस्टाग्राम का होमपेज दिखाई देगा, इसमें सबसे ऊपर आपको मैसेज का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

click instagram message icon

चरण 3. जब आप अपने इंस्टाग्राम एप्लीकेशन का मैसेज बॉक्स ओपन करेंगे तो वहां पर आपको सबसे ऊपर की तरफ पेंसिल का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

click pencil icon

चरण 4. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा, यहाँ पर सबसे ऊपर आपको Create group chat का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

select create group chat

चरण 5. अब आपके सामने इंस्टाग्राम Followers की लिस्ट दिखाई देगी, इसमें से आपको वो सभी Followers सेलेक्ट करने है जिन्हें आप अपने ग्रुप में शामिल करना चाहते है.

select user for create group

चरण 6. इसके बाद आपके सामने चैट का पेज ओपन हो जायेगा, इसमें आप जो भी मैसेज ग्रुप में सेंड करना चाहते है वो टाइप करना है एवं इसके बाद आपको वो मैसेज सेंड कर देना है.

send message in group

इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका ग्रुप सफलतापूर्वक बनकर तैयार हो जाता है एवं इसमें आप अपने सभी दोस्तों के साथ ग्रुप में चैट कर पायेंगे, इस तरीके से आप इंस्टाग्राम  पर मनचाहा चैट बना सकते है एवं किसी भी व्यक्ति के साथ ग्रुप में बातचीत कर सकते है.

इंस्टाग्राम ग्रुप से कैसे निकले

अगर आपने कोई ग्रुप बनाया हुआ है या आप किसी ग्रुप में Add है और आप उस ग्रुप से निकलना चाहते है तो आपको कुछ आसान सी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा, हम आपको जो तरीका बता रहे है उसे अपनाकर आप बहुत ही आसानी से किसी भी ग्रुप से बाहर निकल सकते है, इसके लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम  एप्लीकेशन ओपन करना है एवं इसके बाद सबसे ऊपर आपको मैसेज का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करना है.

click instagram message icon

चरण 2. अब आपके सामने इंस्टाग्राम  के सभी चैट की लिस्ट दिखाई देगी, इसमें से आपको उस ग्रुप के ऊपर क्लिक करना है जिसको आप छोड़ना चाहते है.

select group

चरण 3. अब आपके सामने ग्रुप चैट ओपन हो जाएगी इसमें सबसे ऊपर आपको ग्रुप का नाम दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

click instagram group name

चरण 4. अब आपके सामने ग्रुप सेटिंग का पेज ओपन हो जायेगा, इसमें आपको Leave का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

click leave option

इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप सफलतापूर्वक उस ग्रुप से बाहर निकल जायेगे, इस तरीके को अपनाकर आप किसी भी इंस्टाग्राम ग्रुप से बाहर निकल सकते है.

Also read – इंस्टाग्राम कब लांच हुआ था एवं इंस्टाग्राम का मालिक कौन है?

इस लेख में हमने आपको Instagram Par Group Kaise Banaye? एवं इंस्टाग्राम ग्रुप से बाहर कैसे निकले इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपके मन में इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखInstagram Number Kaise Change Kare? मात्र 2 मिनट में
अगला लेखInstagram Par Ads Kaise Banaye? सबसे आसान तरीका
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें