आज हम आपको Instagram Par Highlight Kaise Lagaye? इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक इंस्टाग्राम यूजर है और आप अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में हाईलाइट लगाना चाहते है तो हम आपको इसका सबसे आसान तरीका बताने वाले है जिसको अपनाकर आप बहुत ही आसानी से अपनी प्रोफाइल में मनचाहा हाईलाइट लगा पायेगे.

Instagram Par Highlight Kaise Lagaye

एक अच्छा इंस्टाग्राम हाईलाइट आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को आकर्षक बनाने में मदद करता है एवं अगर आपने अपनी प्रोफाइल में अच्छे अच्छे हाईलाइट लगाए हुए है तो इसकी मदद से आप अपनी प्रोफाइल को एक प्रोफेशनल लुक प्रदान कर सकते है, हालांकि इसके लिए आपको हाईलाइट लगाने की पूरी जानकारी पता होनी चाहिए.

Also read – Instagram Par Ads Kaise Banaye? सबसे आसान तरीका

Instagram Par Highlight Kaise Lagaye

इंस्टाग्राम अपने सभी यूजर को हाईलाइट लगाने का फीचर उपलब्ध करवाता है एवं आप अपने अकाउंट की प्रोफाइल सेटिंग में जाकर बहुत ही आसानी से इंस्टाग्राम पर अपनी मनचाही हाईलाइट लगा सकते है, इंस्टाग्राम पर हाईलाइट लगाने के लिए आपको निम्न प्रकार के चरणों का पालन करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में इंस्टाग्राम का एप्लीकेशन ओपन करना है, अब आपको इसमें लॉग इन पेज दिखाई देगा उसमे आप अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर ले.

login instagram

चरण 2. अब आपको इंस्टाग्राम का होमपेज दिखाई देगा, इसमें सबसे निचे आपको प्रोफाइल का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

instagram profile

चरण 3. अब आपके सामने इंस्टाग्राम का प्रोफाइल पेज ओपन हो जायेगा, यहाँ पर आपको हाईलाइट बनाने के लिए + का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

click + icon for highlight

चरण 4. अब आपको हाईलाइट सेलेक्ट करने का पेज दिखाई देगा, इसमें आप अपनी प्रोफाइल में जो भी हाईलाइट लगाना चाहते है आपको वो सेलेक्ट कर लेना है इसके बाद आपको Next के ऊपर क्लिक करना है.

select highlight

चरण 5. अब आपको हाईलाइट का नाम टाइप करने के लिए कहा जायेगा, इसमें आप अपनी स्टोरी के हाईलाइट का जो भी नाम रखना चाहते है वो आपको टाइप कर लेना है एवं इसके बाद आपको Done के ऊपर क्लिक करना है.

set highlight name

इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपकी हाईलाइट प्रोफाइल का हाईलाइट सफलतापूर्वक सेट हो जायेगा, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपनी प्रोफाइल में मनचाहा हाईलाइट लगा सकते है.

हाईलाइट हाईलाइट कैसे हटाये

अगर आपने अपनी प्रोफाइल में किसी भी प्रकार की स्टोरी को हाईलाइट किया हुआ है और आप उसे किसी कारणवश हटाना चाहते है तो हम आपको इंस्टाग्राम हाईलाइट हटाने का सबसे आसान तरीका बता रहे है जिसे अपनाकर आप बहुत ही आसानी से अपनी हाईलाइट को हटा सकते है.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में इंस्टाग्राम का एप्लीकेशन ओपन करना है, इसके बाद आपको इसमें प्रोफाइल का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

instagram profile

चरण 2. अब आपको इंस्टाग्राम का प्रोफाइल पेज दिखाई देगा, इसमें आपको हाईलाइट का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

click highlight option

चरण 3. अब आपके सामने इंस्टाग्राम की हाईलाइट ओपन हो जाएगी, इसमें सबसे ऊपर आपको 3 लाइन वाला आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

click more option in highlight

चरण 4. अब आपके सामने इंस्टाग्राम सेटिंग के कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Remove from highlight के ऊपर क्लिक कर देना है.

click remove from highlight

इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके इंस्टाग्राम अकाउंट की हाईलाइट सफलतापूर्वक हट जाएगी, इस प्रकार से आप एक एक करके अपनी किसी भी इंस्टाग्राम हाईलाइट को बहुत ही आसानी से हटा सकते है.

इंस्टाग्राम हाईलाइट कैसे देखे

अगर आप यह देखना चाहते है की आपने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में कौन कौनसी हाईलाइट लगाई हुई है तो इसे आप बहुत ही आसानी से चेक कर सकते है, हाईलाइट चेक करने के लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. साबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को खोलना है, अब आपको यहाँ पर प्रोफाइल का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

instagram profile

चरण 2. अब आपके अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल का प्रोफाइल पेज दिखाई देगा, यहाँ पर आपको हाईलाइट के ऊपर क्लिक कर देना है.

click highlight option

इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको अपने अकाउंट के सभी हाईलाइट दिखाई देने लगेगे, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से यह चेक कर सकते है की अपने अपनी प्रोफाइल में कौन कौनसे हाईलाइट लगाये हुए है.

Also readInstagram Par Group Kaise Banaye? सबसे आसान तरीका

इस लेख में हमने आपको Instagram Par Highlight Kaise Lagaye? इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको हाईलाइट लगाने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखइंस्टाग्राम लिंक कॉपी कैसे करें? मात्र 2 मिनट में
अगला लेखइंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं? जानिए पूरी प्रक्रिया
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें