17.3 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

HomeInstagramInstagram Par Message Seen Kaise Chupaye? सबसे आसान तरीका

Instagram Par Message Seen Kaise Chupaye? सबसे आसान तरीका

- Advertisement -

आज हम आपको Instagram Par Message Seen Kaise Chupaye? इसके बारे में बता रहे है, अक्सर आपने देखा होगा की जब आप इंस्टाग्राम पर किसी भी व्यक्ति का चैट पढ़ते है तो उस वक्त चैट में Seen का विकल्प दिखाया जाता है, इससे यूजर को पता चल जाता है की आपने उसका मैसेज पढ़ लिया है, हालांकि अगर आप चाहो तो इसको अपने इंस्टाग्राम चैट में बंद भी कर सकते हो.

Instagram Par Message Seen Kaise Chupaye

- Advertisement -

अगर आप अपनी प्राइवेसी को बेहतर बनाना चाहते है तो आप इस फीचर को बंद कर सकते है, इस फीचर को बंद करने के बाद आप किसी भी व्यक्ति की चैट को पढेगे तो उस व्यक्ति को Seen का विकल्प नहीं दिखाई देगा, इससे सामने वाला व्यक्ति यह पता नहीं कर पायेगा की आपने उसका मैसेज पढ़ा है या नहीं, Instagram seen को बंद करने से जुडी विस्तृत जानकारी के लिए इस लेख को ध्यान से पढ़े.

Also read – Instagram Post Hide Kaise Kare? मात्र 2 मिनट में

Instagram Par Message Seen Kaise Chupaye

इंस्टाग्राम अपने सभी यूजर को चैट का Last seen hide करने का फीचर उपलब्ध करवाता है एवं अगर आप अपनी सभी इंस्टाग्राम चैट में एक साथ Last seen को छुपाना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ आसान से चरणों का पालन करना होगा जो की निम्न प्रकार से है.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में इंस्टाग्राम एप्लीकेशन ओपन करना है एवं इसके बाद आपको इसमें अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना है.

login instagram

चरण 2. जब आप इसमें लॉग इन करेंगे तो आपको इंस्टाग्राम का होमपेज दिखाई देगा, इसमें सबसे निचे आपको प्रोफाइल का आइकॉन दिखाई देगा उसके उपर क्लिक करें.

instagram profile

चरण 3. अब आपको इंस्टाग्राम अकाउंट का प्रोफाइल पेज दिखाई देगा, इसमें सबसे ऊपर आपको 3 लाइन का एक आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है

profile edit

चरण 4. अब आपके सामने कुछ अलग अलग प्रकार की सेटिंग दिखाई देगी, इसमें आपको Massage and stories replies के ऊपर क्लिक करना है.

click Massage and stories

चरण 5. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा, इसमें आपको Show read receipts के ऊपर क्लिक करना है.

click Show read receipts

चरण 6. अब आपको Read receipts ऑन दिखाई देगा, इसमें आपको ऑफ के ऊपर क्लिक कर देना है एवं इसके बाद आपका लास्ट सीन दिखना बंद हो जायेगा.

disable Read receipts

इस प्रकार से आप एक साथ सभी चैट के लास्ट सीन को छुपा सकते है एवं जब आप इस फीचर को ऑन करते है तो इसके बाद आप किसी भी यूजर का चैट पढेगे तो उसको सीन का विकल्प नहीं दिखाई देगा, इससे सामने वाला व्यक्ति यह पता नहीं कर पायेगा की आपने उसका मैसेज पढ़ा है या नही.

एक चैट का लास्ट सीन कैसे छुपायें

अगर आप किसी एक चैट में लास्ट सीन को छुपाना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ आसान सी सेटिंग को फॉलो करना होगा, हम आपको जो तरीका बता रहे है उस तरीके से आप किसी एक चैट में लास्ट सीन को छुपा सकते है, इसके लिए आप निम्न चरणों का पालन करें.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में इंस्टाग्राम एप्लीकेशन ओपन करना है एवं इसके बाद सबसे ऊपर आपको मैसेज का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

click instagram message icon

चरण 2. अब आपको इंस्टाग्राम के सभी मैसेज की लिस्ट दिखाई देगी, इसमें आपको वो चैट सेलेक्ट करना है जिसमे आप लास्ट सीन को बंद करना चाहते है.

चरण 3. अब आपके सामने चैट ओपन हो जाएगी, इसमें सबसे ऊपर आपको यूजर का प्रोफाइल नाम दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

select chat username

चरण 4. अब आपको चैट से जुड़े कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Privacy and safety के ऊपर क्लिक करना है.

select Privacy and safety option

चरण 5. अब आपके सामने Read receipts का विकल्प ऑन दिखाई देगा, इसमें आप ऑन के ऊपर टैप करके इसको ऑफ कर दे.

disable Read receipts option

इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप अपने चैट में लास्ट सीन का विकल्प बंद हो जायेगा एवं इसके बाद आप उस व्यक्ति की चैट को पढेगे तो उसके इंस्टाग्राम में सीन का विकल्प नहीं दिखाई देगा.

इंस्टाग्राम पर देखे गए मैसेज को कैसे छुपाते हैं?

अगर आप चाहते है की आप किसी के मैसेज देखे और उसे पता न चले की आपने उसका मैसेज पढ़ लिया है तो इसके लिए आपको इंस्टाग्राम में Read receipts का फीचर बंद करना होगा.

इंस्टाग्राम पर किसी का मैसेज बिना खोले कैसे पढ़ा जाए?

अगर आप इंस्टाग्राम को खोले बिना किसी भी मैसेज को पढना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने फोन के नोटिफिकेशन देखने होगे, वहां पर आप बिना इंस्टाग्राम को खोले किसी भी मैसेज को पढ़ पाएंगे.

कैसे पता करें इंस्टाग्राम पर मैसेज पढ़ लिया गया है?

इंस्टाग्राम पर मैसेज पढ़ा गया है या नहीं यह देखने के लिए आपको इंस्टाग्राम की चैट में जाना होगा, इसके बाद आपको मैसेज के ऊपर टैप करना है, अब आपको मैसेज के निचे Seen का विकल्प दिखाई देगा, इसका अर्थ है की सामने वाले व्यक्ति ने आपका मैसेज पढ़ लिया है.

मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा संदेश डिलीवर हो गया है?

जब आप इंस्टाग्राम पर किसी व्यक्ति को मैसेज भेजते है तो इसके बाद आपको वहां पर Send का विकल्प दिखाई देता है, यह विकल्प दिखने का अर्थ है की आपका मैसेज सामने वाले व्यक्ति को डिलीवर हो गया है.

Also read – Instagram Me Comment Kaise Band Kare? मात्र 2 मिनट में

इस लेख में हमने आपको Instagram Par Message Seen Kaise Chupaye? इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको लास्ट सीन छुपाने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

- Advertisement -
Admin
Adminhttps://www.mobilephone91.com
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.
RELATED ARTICLES

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular