आज हम आपको इंस्टाग्राम पर नोटिफिकेशन को ऑन या ऑफ कैसे करते है इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक इंस्टाग्राम यूजर है और आपके फोन में इंस्टाग्राम के काफी ज्यादा नोटिफिकेशन आ रहे है तो ऐसे में आप इन्हें बहुत ही आसानी से अपने फोन में बंद कर सकते है हालांकि इसके लिए आपको कुछ आसान सी प्रक्रिया को फॉलो करना होता है.

instagram notification

अक्सर कई बार यूजर अपनी जरुरत के हिसाब से इंस्टाग्राम के नोटिफिकेशन को बंद या शुरू करना चाहता है लेकिन इसकी सही जानकारी पता न होने के कारण वो नोटिफिकेशन को बंद या शुरू नहीं कर पाते, अगर आप इंस्टाग्राम नोटिफिकेशन से जुडी विस्तृत जानकरी प्राप्त करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है.

यह भी पढ़े – Instagram Private Account Kaise Dekhe? सबसे आसान तरीका

इंस्टाग्राम नोटिफिकेशन को बंद कैसे करें

सबसे पहले तो हम आपको इंस्टाग्राम नोटिफिकेशन को बंद करने की प्रक्रिया बता रहे है, अगर आप इंस्टाग्राम के नोटिफिकेशन से परेशान हो चुके है तो ऐसे में आप हमारे बताये गये तरीके को फॉलो करके बहुत ही आसानी से इंस्टाग्राम के सभी नोटिफिकेशन बंद कर सकते है, इसके लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में इंस्टाग्राम एप्लीकेशन ओपन करना है एवं इसके बाद आपको इसमें अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना है.

login instagram lite

चरण 2. जैसे ही आप इसमें लॉग इन करेंगे तो इसके बाद आपको इसका होमपेज दिखाई देगा, इसमें आपको प्रोफाइल के विकल्प पर क्लिक करना है.

instagram profile

चरण 3. अब आपको इंस्टाग्राम का प्रोफाइल पेज दिखाई देगा, इसमें आपको सबसे ऊपर 3 लाइन का एक आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

profile edit

चरण 4. अब आपके सामने कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Notification के ऊपर क्लिक करना है.

click notifications option in instagram

चरण 5. इसके बाद आपको इंस्टाग्राम के Notification का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको  Push notifications के निचे Pause all का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

click pause all option in instagram

चरण 6. इसके बाद आपको एक पॉपअप बॉक्स दिखाई देगा, इसमें आपको कितने समय तक Notification बंद रखते है वो सेलेक्ट करना है.

select time and submit

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके इंस्टाग्राम एप्लीकेशन के सभी Notification अपने आप बंद हो जायेगे, इस प्रकार से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के सभी Notification एक साथ बंद कर सकते है.

इंस्टाग्राम नोटिफिकेशन शुरू कैसे करें

अगर आप अपने इंस्टाग्राम के Notification शुरू करना चाहते है तो आपको ऊपर बताये गये तरीके को फॉलो करके Notification सेटिंग में आना है एवं इसके बाद आपको Pause all का विकल्प ऑन दिखाई देगा, आपको इसके ऊपर टैप करके इसको ऑफ कर देना है, इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको इंस्टाग्राम के नोटिफिकेशन प्राप्त होना शुरू हो जायेंगे.

turn off pause all option

फोन सेटिंग से इंस्टाग्राम नोटिफिकेशन बंद करना

अगर आप चाहो तो अपने फोन सेटिंग के माध्यम से भी इंस्टाग्राम के सभी नोटिफिकेशन एक साथ बंद कर सकते हो, फोन सेटिंग के माध्यम से नोटिफिकेशन बंद करने के लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग ओपन करनी है एवं इसके बाद आपको स्क्रोल डाउन करने निचे आना है, यहाँ पर आपको App management का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

click app management

चरण 2. अब आपके सामने कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको App list के विकल्प पर क्लिक करना है.

click App list option

चरण 3. अब आपको अपने फोन में इनस्टॉल सभी एप्लीकेशन की लिस्ट दिखाई देगी, इसमें आपको Instagram एप्लीकेशन सेलेक्ट करना है.

search Instagram application

चरण 4. अब आपके सामने इंस्टाग्राम एप्लीकेशन से जुडी कुछ अलग अलग प्रकार की सेटिंग दिखाई देगी, इसमें आपको notifications के ऊपर क्लिक करना है.

select notifications option

चरण 5. अब आपको यहाँ पर सभी Notification on दिखाई देंगे, यहाँ पर आपको Allow notifications के ऊपर क्लिक करेंगे इसको disable कर देना है.

disable instagram notification

इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके फोन में सभी इंस्टाग्राम के Notification एक साथ बंद हो जायेगे एवं इसके बाद आपको अपने फोन में इंस्टाग्राम से जुड़ा किसी भी प्रकार का Notification प्राप्त नहीं होगा.

फोन सेटिंग से इंस्टाग्राम नोटिफिकेशन शुरू करना

अगर आपने फोन सेटिंग के माध्यम से इंस्टाग्राम नोटिफिकेशन को बंद किया हुआ है और आप किसी कारणवश दौबारा से इंस्टाग्राम नोटिफिकेशन शुरू करना चाहते है तो आपको ऊपर बताये गये तरीके से इंस्टाग्राम एप्लीकेशन के नोटिफिकेशन सेक्शन में आ जाना है एवं इसके बाद आपको यहाँ पर Allow notiifications का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करके आप इसको Allow कर दीजिये

allow all notifications

जैसे ही आप अपने फोन सेटिंग में नोटिफिकेशन को Allow कर देते है तो इसके बाद आपके फोन में इंस्टाग्राम के सभी नोटिफिकेशन आना दुबारा से शुरू हो जायेंगे, इस प्रकार से आप अपने फोन में इंस्टाग्राम के नोटिफिकेशन शुरू कर सकते है.

यह भी पढ़े – क्या आप इंस्टाग्राम पोस्ट के लाइक छुपाना चाहते है? तो अपनाए यह तरीका

इस लेख में हमने आपको इंस्टाग्राम पर नोटिफिकेशन शुरू या बंद कैसे करें इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको नोटिफिकेशन बंद या शुरू करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखInstagram Private Account Kaise Dekhe? सबसे आसान तरीका
अगला लेखफोन में इंस्टाग्राम कैसे चलाते है? सही तरीके से इंस्टाग्राम सीखे
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें