WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Instagram Par Restrict Kya Hota Hai? जानिए कैसे काम करेगा

By Admin

Published On:

Follow Us

आज हम आपको Instagram Par Restrict Kya Hota Hai इसके बारे में बता रहे है, अगर आप इंस्टाग्राम का उपयोग करते है तो इंस्टाग्राम पर अक्सर कई बार आपको Restrict का विकल्प देखने के लिए मिला होगा, हालांकि ज्यादातर लोगो को इसकी सही जानकारी पता नहीं होती की आखिर यह Restrict होता क्या है.

Instagram Par Restrict Kya Hota Hai

इंस्टाग्राम अपने सभी यूजर को Restrict का फीचर उपलब्ध करवाता है, इस फीचर का उपयोग हर व्यक्ति अलग अलग प्रकार से करता है, अगर आप इंस्टाग्राम में Restrict फीचर का इस्तमाल करना चाहते है तो आपको इससे जुडी कुछ खास जानकारी पता होनी आवश्यक है, इससे जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस लेख को ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़े – इंस्टाग्राम चलाने से क्या फायदा और नुकसान होता है? पूरी जानकारी

Instagram Par Restrict Kya Hota Hai

Restrict का हिंदी अर्थ प्रतिबन्ध लगाना होता है एवं इंस्टाग्राम पर यह फीचर इसलिए दिया जाता है ताकि आप इसकी मदद से किसी भी यूजर के अकाउंट पर प्रतिबंध लगा सकते है ताकि कोई भी यूजर आपको फालतू में परेशान न करे एवं आप इंस्टाग्राम का बिना किसी परेशानी के इस्तमाल कर सके.

अगर कोई व्यक्ति आपको बार बार इंस्टाग्राम  पर परेशान करता है तो उस वक्त आप इस फीचर का इस्तमाल कर सकते है, इस फीचर का इस्तमाल करने से पहले आपको इससे होने वाले प्रभाव के बारे में पता होना चाहिए, हम आपको इसके कुछ खास प्रभाव बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

मैसेज प्रतिबंधित करना

अगर कोई व्यक्ति आपको बार बार मैसेज करके परेशान करता है तो ऐसे में आप उसके अकाउंट को Restrict कर सकते है, जब आप किसी अकाउंट को Restrict कर देंगे तो इसके बाद जब भी वो व्यक्ति आपको मैसेज भेजेगा तो वो सारे मैसेज रिक्वेस्ट मैसेज के फोल्डर में चले जायेंगे एवं वो मैसेज आपको चैट की लिस्ट में नहीं दिखाई देंगे.

इसके साथ ही जब वो यूजर आपको मैसेज करेगा तो आपको किसी भी प्रकार नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं होगा, इस प्रकार से Restrict करने के बाद वो व्यक्ति आपको बार बार मैसेज करके परेशान नहीं कर पायेगा एवं उसके मैसेज आपको अपनी इंस्टाग्राम की चैट लिस्ट में नहीं दिखाई देंगे.

कमेंट प्रतिबंधित करना

अगर आपको बार बार कोई यूजर फालतू के कमेंट करता है तो ऐसे में आप उस व्यक्ति के अकाउंट को Restrict कर सकते है, अगर आप किसी भी यूजर के अकाउंट को Restrict कर देते है तो इसके बाद जब भी वो यूजर आपके पोस्ट पर कमेंट करेगा तो वो कमेंट केवल आपको ही दिखाई देगा एवं आपके अलावा किसी भी दुसरे यूजर को वो कमेंट नहीं दिखाई देगा.

अगर आप चाहते  है की जिस यूजर को आपने Restrict किया है उसका कमेंट आपके सभी यूजर को दिखाई दे तो ऐसे में आप उसके कमेंट को अप्रूवल भी दे सकते है, जैसे ही आप उस यूजर के कमेंट को Approve कर देते है तो इसके बाद उस यूजर का कमेंट दुसरे लोगो को भी दिखाई देने लगेगा.

पोस्ट, स्टोरी छुपाना

अगर आप चाहते है की किसी यूजर को आपकी कोई भी पोस्ट या स्टोरी न दिखाई दे तो ऐसे में आप उस यूजर को Restrict कर सकते है, इसके बाद आप अपने अकाउंट पर कोई भी पोस्ट या स्टोरी अपलोड करेगे तो वो उस यूजर को नहीं दिखाई देगी, इस प्रकार से Restrict का उपयोग करके आप अपनी गोपनीयता को भी बढ़ा सकते है.

Restrict का उपयोग उस वक्त किया जाता है जब कोई व्यक्ति आपको बार बार मैसेज या कमेंट करके परेशान करता है लेकिन आप उसे ब्लॉग नहीं करना चाहते एवं आप बिना ब्लॉक / Unfollow किये किसी यूजर से अपने पोस्ट और स्टोरी छुपाना चाहते है.

इंस्टाग्राम पर Restrict कैसे करें

इंस्टाग्राम पर Restrict करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, अगर आप किसी भी यूजर को Restrict करना चाहते है तो हम आपको इसका सबसे आसान तरीका बता रहे है जिसे अपनाकर आप बहुत ही आसानी से यूजर को Restrict कर पाएंगे, इसके लिए आपको निम्न चरणो का पालन करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में इंस्टाग्राम का एप्लीकेशन ओपन कर लेना है एवं इसके बाद आपको इसमें अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना है.

login instagram lite

चरण 2. जैसे ही आप इसमें लॉग इन करते है तो इसके बाद आपको इंस्टाग्राम का होमपेज दिखाई देगा, इसमें आपको सर्च का विकल्प मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

click search icon

चरण 3. अब आपको उस व्यक्ति का अकाउंट सर्च करना है जिसको आप Restrict करना चाहते है एवं इसके बाद आपको उस यूजर के अकाउंट के ऊपर क्लिक कर देना है.

select instagram user profile

चरण 4. जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपको यहाँ पर 3 डॉट्स का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

3 dots par click kare

चरण 5. अब आपको कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको सबसे ऊपर Restrict का विकल्प मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

Restrict par click kare

चरण 6. अब आपको एक पॉपअप दिखाई देगा उसमे आपको सबसे निचे Restrict का विकल्प मिलेगा, आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.

Restrict kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके अकाउंट में सामने वाले यूजर का अकाउंट Restrict हो जाता है, इस तरीके से आप किसी भी यूजर को बहुत ही आसानी से Restrict कर सकते है.

Restrict अकाउंट कैसे चेक करें

अगर आप यह पता करना चाहते है की आपने जिस अकाउंट को Restrict किया है वो अकाउंट Restrict हुआ है या नही तो इसके लिए आपको उस यूजर की प्रोफाइल पर जाना होगा वहां पर आपको Your have restricted का ऑप्शन दिखाई देगा अगर आपको यह ऑप्शन दिख रहा है तो इसका अर्थ है की उस यूजर का अकाउंट Restrict हो चूका है.

account Restrict check karna

अकाउंट Unrestrict कैसे करें

अगर अपने गलती से किसी यूजर को restrict कर दिया है और अब आप उसको Unrestrict करना चाहते है तो आपको उस यूजर की प्रोफाइल पर आकर 3 डॉट्स पर क्लिक करना है एवं इसके बाद सबसे ऊपर आपको Unrestrict का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है, जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेंगे तो इसके बाद उस यूजर का अकाउंट Unrestrict हो जायेगा.

user ko Unrestrict karna

इस प्रकार से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में Restrict के ऑप्शन का इस्तमाल कर सकते है एवं हमारे बताये गये तरीके से किसी भी यूजर को इंस्टाग्राम पर Restrict या Unrestrict कर सकते है, इस फीचर का उपयोग अक्सर प्राइवेसी को बनाये रखने के लिए किया जाता है.

यह भी पढ़े – Instagram Backup Code Kaise Nikale? जानिए सबसे आसान तरीका

इस लेख में हमने आपको Instagram Par Restrict Kya Hota Hai इसके बारे में जानकारी प्रदान की है. अगर आप Restrict से जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

Leave a Comment