आज हम आपको Instagram Par Vanish Mode Kaise Hataye? इसके बारे में बता रहे है, अगर आपने अपनी इंस्टाग्राम चैट में Vanish Mode को ऑन किया हुआ है तो ऐसे में चैट बंद करते ही आपके सभी मैसेज अपने आप गयाब हो जाते है, अगर आप चाहते है की आपके मैसेज अपने आप गयाब न हो तो ऐसे में आपको इंस्टाग्राम पर Vanish Mode बंद करना जरुरी है.
Vanish Mode एक सिक्यूरिटी फीचर है जो आपकी गोपनीयता को बढाता है, हालांकि कई यूजर ऐसे होते है जिन्हें गोपनीयता की आवशकता नहीं होती, ऐसे में आप बहुत ही आसानी से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में Vanish Mode को हटा सकते है, अगर आप Vanish Mode हटाने से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो यह लेख ध्यान से पढ़े.
Also read – Instagram Par Message Seen Kaise Chupaye? सबसे आसान तरीका
Instagram Par Vanish Mode Kaise Hataye?
अगर आपके इंस्टाग्राम चैट में Vanish Mode ऑन किया हुआ है तो ऐसे में जब भी आप चैट को बंद करते है तो ऐसे में आपके सभी मैसेज, फोटो और चैट में भेजी गयी फाइल अपनी आप गायब हो जाती है, इसके कारण कुछ यूजर को अलग अलग तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, हालांकि आप इसे बहुत ही आसानी से बंद कर सकते है, Vanish Mode बंद करने के लिए आपको निम्न चरणो का पालन करना होगा.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को ओपन करना है एवं इसके बाद आपको इसमें अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना है.
चरण 2. अब आपके सामने इंस्टाग्राम का होमपेज ओपन हो जाएगा, इसमें सबसे ऊपर आपको मैसेज का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 3. इतनी प्रकिया पूरी करने के बाद आपको इंस्टाग्राम चैट की लिस्ट दिखाई देगी, इसमें आपको वो चैट सेलेक्ट करना है जिसमे आप Vanish Mode को हटाना चाहते है.
चरण 3. अब आपके सामने इंस्टाग्राम चैट ओपन हो जाएगी, इसमें सबसे ऊपर आपको यूजर का नाम दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 4. अब आपके सामने चैट से जुडी कुछ सेटिंग दिखाई देगी, इसमें आपको Privacy & Sefety का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 5. अब आपको Vanish mode ऑन दिखाई देगा, इसमें आपको ऑफ के ऊपर क्लिक करना है एवं इसके बाद आपको इंस्टाग्राम रीस्टार्ट कर देना है.
अब आप इंस्टाग्राम खोलकर चैट में जायेंगे तो वहां पर आपको Vanish Mode बंद दिखाई देगा, इस प्रकार से आप किसी भी चैट में बहुत ही आसानी से Vanish Mode को बंद कर सकते है.
Vanish mode हटाने से क्या होगा
अगर आप अपनी इंस्टाग्राम चैट में Vanish mode को हटा देते है तो इसके बाद आप इंस्टाग्राम पर चैट करेगे तो आपके मैसेज अपने आप डिलीट होना बंद हो जायेगे एवं आप जो भी मैसेज भेजेगे उन्हें आप कभी भी किसी भी वक्त चेक कर पायेंगे, इसके साथ ही Vanish mode बंद करने के बाद आप अपने चैट का स्क्रीनशॉट भी ले सकते है.
अगर आपको प्राइवेसी की जरुरत नही है तो ऐसे में आप इस फीचर को बंद कर सकते है, इसे बंद करने के बाद आपके चैट का डाटा सुरक्षित रहता है एवं उसे आप किसी भी वक्त चेक कर सकते है, ध्यान रखे की Vanish mode को बंद करने के बाद आप उसे दुबारा से कभी भी ऑन कर सकते है.
Vanish mode कैसे हटाए?
Vanish mode को हटाने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम चैट की सेटिंग में जाना है एवं इसके बाद आपको Privacy & Sefety के ऊपर क्लिक करना है, अब आपको Vanish mode ऑन दिखाई देगा उसमे आपको ऑफ के ऊपर क्लिक करना है.
इंस्टाग्राम में वेनिस मोड क्या है?
यह इंस्टाग्राम कंपनी के द्वारा अपने यूजर को उपलब्ध करवाया जाने वाला निशुल्क फीचर है एवं इसमें आप कोई भी मैसेज भेजते है तो चैट बंद करने के बाद वो मैसेज अपने आप डिलीट हो जाते है.
इंस्टाग्राम पर वैनिश मोड मैसेज कैसे रिकवर करें?
अगर आपका कोई मैसेज वैनिश मोड के कारण गायब हो गया है तो उसे आप किसी भी प्रकार से रिकवर नहीं कर पाएंगे, यह गोपनीयता के लिए बनाया गया फीचर है ऐसे में आप इसके मैसेज को रिकवर नहीं कर पाएंगे.
यदि आप गायब मोड में स्क्रीनशॉट लेते हैं तो क्या होता है?
अगर आप गायब मोड में स्क्रीनशॉट लेते है तो उस वक्त आपको एक चेतावनी मैसेज दिखाया जाता है जिसमे लिखा होता है की आप गायब मोड में स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते.
Also read – Instagram Par Vanish Mode Kaise Lagaye? सबसे आसान तरीका