आज हम आपको Instagram Post Hide Kaise Kare? इसके बारे में बता रहे है, अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किसी भी पोस्ट को हाईड करना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको किसी भी प्रकार के इंस्टाग्राम पोस्ट को हाईड करने का सबसे आसान तरीका बतायेंगे.

Instagram Post Hide Kaise Kare

अक्सर कई बार हम इंस्टाग्राम पर अपनी पसंदीदा पोस्ट पब्लिश कर देते है हालांकि बादमें किसी कारणवश हम उस पोस्ट को इंस्टाग्राम से हाईड करना चाहते है लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण हम उस पोस्ट को हाईड नहीं कर पाते, हालांकि इंस्टाग्राम पर किसी भी पोस्ट को हाईड करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है.

Also read – Instagram Par Full Photo Kaise Post Karen? मात्र 2 मिनट में

Instagram Post Hide Kaise Kare?

इंस्टाग्राम अपने सभी यूजर को पोस्ट हाईड करने की सुविधा उपलब्ध करवाता है, जब आप इंस्टाग्राम पर किसी भी पोस्ट को हाईड करते है तो इसके बाद वो पोस्ट इंस्टाग्राम पर दिखना बंद हो जाती है, अगर आप किसी भी पोस्ट को इंस्टाग्राम पर हाईड करना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को ओपन करना है, अब आपको अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर इसमें लॉग इन कर लेना है.

login instagram

चरण 2. जब आप इसमें लॉग इन करेंगे तो आपको इंस्टाग्राम का होमपेज दिखाई देगा उसमे आपको सबसे निचे प्रोफाइल का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

instagram profile

चरण 3. प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद आपको अपने अकाउंट पर पब्लिश की गयी सभी पोस्ट दिखाई देगी, इसमें आपको उस पोस्ट पर क्लिक करना है जिसको आप हाईड करना चाहते है.

select image in profile

चरण 4. अब आपके सामने सेलेक्ट की गयी पोस्ट ओपन हो जाएगी, इसमें सबसे ऊपर आपको 3 डॉट का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

select 3 dots option

चरण 5. अब आपको कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपकों Archive के विकल्प पर क्लिक करना है.

click Archive option

जैसे ही आप Archive  के ऊपर क्लिक करते है तो इसके बाद आपकी वो पोस्ट Archive  में चली जाती है जिसके कारण किसी भी यूजर को आपकी वो पोस्ट नहीं दिखाई देती, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट को हाईड कर सकते है.

हाईड पोस्ट को पब्लिश कैसे करें

अगर आपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में किसी भी पोस्ट को हाईड किया हुआ है और आप किसी भी हाईड की गयी पोस्ट को वापिस दिखाना चाहते है तो ऐसे में आपको कुछ आसान से चरणों का पालन करना होगा जो की निम्न प्रकार से है.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के डैशबोर्ड में आ जाना है एवं इसके बाद आपको प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करना है.

instagram profile

चरण 2. अब आपके सामने इंस्टाग्राम का प्रोफाइल पेज ओपन हो जायेगा, इसमें सबसे ऊपर आपको 3 लाइन का एक आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है,

profile edit

चरण 3. अब आपको इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़े कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे इसमें आपको Archive के ऊपर क्लिक करना है.

select Archive option in instagram setting

चरण 4. अब आपको Archive स्टोरी की लिस्ट दिखाई देगी, अगर आप Archive पोस्ट को देखना चाहते है तो आपको सबसे ऊपर Stories archive का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें एवं इसके बाद Posts archive के ऊपर क्लिक करें.

click stories archive

चरण 5. अब आपके सामने सभी हाईड की गयी पोस्ट दिखाई देने लगेगी, इसमें आपको उस पोस्ट पर क्लिक करना है जिसको आप वापिस पब्लिश करना चाहते है.

select archive post

चरण 6. अब आपको पोस्ट में सबसे ऊपर 3 डॉट्स का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है एवं इसके बाद आपको  Show on profile के ऊपर क्लिक करना है.

Show on profile

जैसे ही आप Show on profile के ऊपर क्लिक करते  है तो इसके बाद आपकी वो पोस्ट दुबारा से इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर दिखनी शुरू हो जाती है एवं इसके बाद कोई भी यूजर बहुत ही आसानी से आपकी उस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर देख सकता है.

क्या हम इंस्टाग्राम पर पोस्ट छुपा सकते हैं?

जी हाँ आप इंस्टाग्राम पर किसी भी पोस्ट को छुपा सकते हो, जब आप पोस्ट को Archive कर देते है तो इसके बाद वो पोस्ट प्रोफाइल पर दिखना बंद हो जाती है.

लोग इंस्टाग्राम पोस्ट क्यों छुपाते हैं?

यह लोगो के ऊपर निर्भर करता है की वो अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट को किसलिए छुपाते है, हालांकि यह कार्य प्राइवेसी के लिए किया जाता है ताकि उनकी पोस्ट को दूसरा व्यक्ति न देख पायें.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट कैसे छुपाएं?

इंस्टाग्राम पर पोस्ट छुपाने के लिए आपको पोस्ट ओपन करनी है इसके बाद आपको 3 डॉट्स का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करना है एवं इसके बाद आपको Archive के ऊपर क्लिक करना है.

अगर आप इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट छुपाते हैं तो क्या होता है?

जब आप अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट को छुपाते है तो इसके बाद वो पोस्ट दुसरे यूजर को दिखना बंद हो जाएगी एवं कोई भी दूसरा व्यक्ति उस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर नहीं देख पायेगा.

Also read – Instagram Me Comment Kaise Band Kare? मात्र 2 मिनट में

इस आर्टिकल में हमने आपको Instagram Post Hide Kaise Kare? इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको इंस्टाग्राम पोस्ट हाईड करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखInstagram Me Comment Kaise Band Kare? मात्र 2 मिनट में
अगला लेखInstagram Par Message Seen Kaise Chupaye? सबसे आसान तरीका
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें