आज हम आपको Instagram Reels से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक इंस्टाग्राम यूजर है एवं आप इंस्टाग्राम पर रील्स अपलोड करके पैसे कमाना चाहते है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको रील्स अपलोड करके पैसे कमाने के कई अलग अलग तरीके बताने वाले है.
अक्सर ज्यादातर इंस्टाग्राम यूजर इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर पैसे कमाना चाहते है लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण वो रील्स अपलोड करके पैसे नहीं कमा पाते, हालांकि इंस्टाग्राम पर रील्स अपलोड करके पैसे कमाने के कई तरीके है, अगर आप सही तरीके को फॉलो करते है तो आप कम समय में अच्छे खासे पैसे कमा सकते है.
यह भी पढ़े –इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करें? सबसे आसान तरीका
Instagram Reels से पैसे कैसे कमाएं
इंस्टाग्राम एक बहुत ही बड़ा और लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है ऐसे में इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के कई अलग अलग तरीके उपलब्ध है, इंस्टाग्राम पर ज्यादातर यूजर को रील्स अपलोड करना पसंद होत होता है, ऐसे में हम आपको रील्स बनाकर पैसे कमाने के कुछ सबसे बेहतरीन तरीके बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
1. इंस्टाग्राम रील्स में विज्ञापन लगाएं
हाल में इंस्टाग्राम कंपनी ने मोनेटाइजेशन शुरू कर दिया है, ऐसे में अगर आप इंस्टाग्राम की मोनेटाइजेशन पॉलिसी को फॉलो करते है तो इसके बाद आप इंस्टाग्राम पर मोनेटाइजेशन के लिए आवेदन कर सकते है, अगर आपका मोनेटाइजेशन स्वीकृत हो जाता है तो इसके बाद आपकी रील्स में इंस्टाग्राम की तरफ से कुछ Ads दिखाए जायेंगे इससे आपकी कमाई होगी.
ध्यान रखे की सभी यूजर इंस्टाग्राम मोनेटाइजेशन के लिए आवेदन नहीं कर सकते, इसके लिए कुछ अलग अलग प्रकार की पॉलिसी रखी गयी है जिसे पूरा करने के बाद ही आप इसमें आवेदन कर सकते है, अगर आप मोनेटाइजेशन के माध्यम से पैसे कमाते है तो आपकी रील्स पर जितने ज्यादा व्यू आयेंगे उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी.
2. Brand Collaboration की रील्स बनाए
अक्सर हर एक कंपनी एक अच्छे Influencer की तलाश में रहती है जिसके पास बहुत ही ज्यादा दर्शक हो, ऐसे में अगर आपके पास इंस्टाग्राम पर बहुत ही ज्यादा दर्शक है तो कई अलग अलग कंपनियां आपको Brand Collaboration के लिए हायर कर सकती है एवं आपसे अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करवा सकती है.
इसमें कंपनी आपको एक प्रोडक्ट देती है आपको उस प्रोडक्ट के ऊपर एक अच्छी सी रील्स बनाकर अपलोड करनी होती है इसके बदले कंपनी आपको पैसे देती है, इस प्रकार से आप इंस्टाग्राम पर Brand Collaboration की रील्स बनाकर भी हर महीने अच्छी खासी कमाई कर सकते है.
3. Affiliate Marketing की रील्स बनाएं
अगर आपको Affiliate Marketing का थोडा बहुत भी अनुभव है तो आप इस तरीके को अपनाकर बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते है, इसके लिए सबसे पहले आपको कोई भी एक एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा, इसके लिए आप Amazon Associates, Flipkart Affiliate या अन्य कोई एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है,
जब आप किसी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर लेते है तो इसके बाद अपने यूजर के पसंदीदा प्रोडक्ट की रील्स बनाकर उसमे अपनी एफिलिएट लिंक को जोड़ सकते है, अब जैसे ही कोई यूजर उस लिंक के ऊपर क्लिक करके वो प्रोडक्ट खरीदेगा तो उस प्रोडक्ट के सेल होने पर कंपनी की तरफ से आपको कमीशन दिया जायेगा जो की आपकी कमाई होगी, इस प्रकार से आप एफिलिएट मार्केटिंग करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.
4. Consultations & Coaching की रील्स बनाने
अगर आप किसी भी एक फिल्ड में एक्सपर्ट है तो आप Consultations & Coaching के द्वारा भी बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते है, इसके लिए आपको रील्स के माध्यम से अपनी सर्विस का प्रमोशन करना होगा एवं जब किसी यूजर को आपकी सर्विस में रूचि होगी तो वो आपको उस सर्विस के पैसे देकर आपसे सब्सक्रिप्शन ले सकता है.
यह तरीका रील्स से पैसे कमाने का एक बहुत ही आसान और बेहतरीन तरीका है जहां पर आप अपने टेलेंट को दिखाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है,अगर आपका कोई ऑनलाइन कोर्स है तो आप उसका भी प्रमोशन कर सकते है एवं इसके माध्यम से अच्छी खासी कमाई कर सकते है.
5. Brand Collaborations करें
अगर आपके पास बहुत ज्यादा Followers है तो ऐसे में आपको Brand Collaborations के ऑफर मिल सकते है, इसमें आपको दुसरे क्रिएटर के साथ Collaborate करना होता है एवं इसके बदले दूसरा क्रिएटर आपको अच्छे खासे पैसे दे सकता है, यह तरीका तभी काम करेगा जब आपके अकाउंट पर अच्छे खासे Followers होगे.
अक्सर कई लोग अपनी ब्रांड के प्रमोशन के लिए एवं अपने अकाउंट के प्रमोशन के लिए Collaborate करना पसंद करते है, ऐसे में आपके पास ज्यादा दर्शक होगें तो आपको Brand Collaborations के ऑफर मिलने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाएगी एवं इस तरीके से आप बहुत ही अच्छी कमाई कर पाएंगे.
6. Refer & Earn Program की रील्स बनाएं
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का यह भी एक बेहतरीन तरीका है, इसमें आपको किसी विश्वासनीय कंपनी का चुनाव करना होगा जो Refer & Earn की सुविधा उपलब्ध करवाती है, इसके बाद आपको उस कंपनी या एप्लीकेशन की अच्छी अच्छी रील्स बनाकर अपने अकाउंट पर शेयर करनी होगी एवं इसके साथ ही आपको referral लिंक भी रील्स में लगानी होगी.
जब कोई यूजर उस रील्स को देखेगा और आपकी referral लिंक एक ऊपर क्लिक करके उस एप्लीकेशन में रजिस्टर करेगा तो इसके बदले आपको कमीशन दिया जायेगा, इस प्रकार से आप अपने यूजर को रेफेर करकें भी हर दिन अच्छी खासी कमाई कर सकते है.
7. अपने प्रोडक्ट की रील्स बनायें
अगर आपका कोई बिज़नस है या आप किसी प्रकार के प्रोडक्ट बनाते है तो ऐसे में आप इंस्टाग्राम पर अपने प्रोडक्ट की अच्छी अच्छी रील्स बनाकर पब्लिश कर सकते है, अगर आप नियमित रूप से अपने प्रोडक्ट की रील्स बनाकर पब्लिश करते है तो इससे आपकी सेल बढ़ सकती है एवं आप ज्यादा कमाई कर सकते है.
अगर आप खुद के प्रोडक्ट की रील्स बना रहे है तो ऐसे में आप उस रील्स में प्रोडक्ट खरीदने के लिए किस नंबर पर संपर्क करना है या यूजर किस प्रकार से उस प्रोडक्ट को खरीद सकता है यह भी जरुर बताये ताकि यूजर को प्रोडक्ट खरीदने में आसानी हो सके, इससे यूजर आपके प्रोडक्ट को खरीदने में रूचि दिखा सकते है.
8. डिजिटल उत्पाद बेचकर पैसे कमाए
अगर आप किसी भी प्रकार के डिजिटल उत्पाद जैसे -ई-बुक्स,, कोर्स, प्रीसेट्स या टेम्पलेट्स जैसे डिजिटल प्रोडक्ट बना सकते है तो आप इससे जुडी रील्स बनाकर पब्लिश करा सकते है, अगर किसी यूजर को आपके डिजिटल उत्पाद में रूचि होगी तो वो आपसे संपर्क करेगा और आपके डिजिटल उत्पाद को खरीद लेगा, इस तरीके से आप इंस्टाग्राम पर डिजिटल उत्पाद बेचकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है.
9. सब्सक्रिप्शन सेवाएं देकर पैसे कमायें
अगर आप अपनी रील्स में खुद के ओरिजिनल कंटेंट या म्यूजिक का इस्तमाल करते है तो ऐसे में आप अपने म्यूजिक का लाइसेंस देकर भी अच्छी खासी कमाई कर सकते है, अगर किसी भी यूजर को आपका म्यूजिक पसंद आता है तो उस म्यूजिक का उपयोग करने के लिए वो आपसे संपर्क करेगा.
ऐसे में आप उस यूजर को म्यूजिक का लाइसेंस दे सकते है एवं इसके बदले यूजर आपको इसका पैसा देता है जो की आपकी कमाई होती हैं, अगर आपका म्यूजिक अच्छा है और लोग उसे काफी ज्यादा पसंद करते है तो ऐसे में आपको बहुत ही ज्यादा कमाई हो सकती है.
10. इवेंट प्रमोशन्स करके पैसे कमाए
अगर कही पर कोई स्थानीय इवेंट्स या कंसर्ट्स का आयोजन हो रहा है तो ऐसे में आप उसका प्रचार करके बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते है, इसके लिए सबसे पहले आपको पेड पार्टनरशिप्स लेनी होगी एवं इसके बाद आपको उस इवेंट्स या कंसर्ट्स की रील्स बनाकर अपने अकाउंट पर पब्लिश करनी होगी, इस तरीके से आप इवेंट प्रमोशन के द्वारा भी अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है.
यह कुछ बेहतरीन तरीके है जिन्हें अपनाकर आप इंस्टाग्राम रील्स से हर महीने अच्छी खासी कमाई कर सकते है एवं ध्यान रखे की आपकी रील्स पर जितने ज्यादा व्यू आयेगे आपकी कमाई भी उतनी ही ज्यादा हो सकती है इसलिए आपको अपनी रील्स अच्छी क्वालिटी में बनाने का प्रयास करना चाहिए.
पैसे कमाने के लिए कैसी रील्स बनाये
अगर आप ज्यादा कमाई करना चाहते है तो आपको पता होना चाहिए की आपको किस प्रकार की रील्स बनानी चाहिए ताकि आपकी ज्यादा कमाई हो सके, हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स बता रहे है जिन्हें अपनाकर आप एक अच्छी रील्स बना सकते है एवं अपनी कमाई को बढ़ा सकते है, इसके लिए आपको निम्न तरीके फॉलो करने होगे.
हाई क्वालिटी रील्स बनाये
सबसे पहले तो आपको एक हाई क्वालिटी वाली रील्स बनाने का प्रयास करना चाहिए, अगर आप हाई क्वालिटी में रील्स बनाते है तो इससे यूजर आपकी रील्स को देखने में ज्यादा रूचि दिखायंगे एवं यूजर आपकी रील्स को ज्यादा देर तक देखेंगे इससे आपके रील्स की रिच बढ़ सकती है.
हाई क्वालिटी रील्स बनाने के लिए आपको एक अच्छे कैमरा का उपयोग करना चाहिए एवं अपनी रील्स को अच्छे से एडिट करना चाहिए, इसके साथ ही आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए की यूजर आपकी रील्स को देखकर बोर नहीं होना चाहिए, अगर आप इन बातो को ध्यान में रखते है तो आप एक अच्छी रील्स बना पायेंगे.
एक ही केटेगरी पर काम करे
आपको हमेशा एक ही केटेगरी के ऊपर काम करना चाहिए तभी आप इंस्टाग्राम रील्स से ज्यादा कमाई कर सकते है, अगर आप एक केटेगरी के ऊपर काम करते है तो आप अपने लिए एक टारगेट ऑडियंस बना सकते है जो उस केटेगरी के रील्स देखना पसंद करती है एवं इससे आपकी सभी रील्स की रिच बढ़ने लग जाएगी.
आपको हमेशा अपनी पसंदीदा केटेगरी का ही चुनाव करना चाहिए, आप जिस क्षेत्र में एक्सपर्ट है उसी क्षेत्र में आपको कार्य करना चाहिए इससे आप यूजर को बेहतर परिणाम दे सकते है, हम आपको कुछ अलग अलग केटेगरी बता रहे है जहां पर आप काम कर सकते है यह केटेगरी निम्न प्रकार से है.
- Comedy
- Dance
- Jobs
- News
- Business
- Traveling
- Tips & Tricks
- Finance
- Beauty
- Education
- Technology
- Motivation
- Food and Recipes
- Computer Educational
- Fitness and Health आदि
रील्स में हैशटैग लगाये
जब भी आप रील्स बनाते है तो उसमे आपको Relevant हैशटैग का उपयोग करना चाहिए, इससे आपकी रील्स की रिच बहुत ही तेजी से बढ़ सकती है एवं आपको अपनी रील्स पर ज्यादा व्यू प्राप्त हो सकते है, अच्छे हैशटैग का उपयोग करने से आपकी रील्स वायरल होने की संभावना भी बढ़ जाती है इसलिए आपको अपनी प्रत्येक रील्स में Relevant हैशटैग का उपयोग करने का प्रयास करना चाहिए, हम आपको हैशटैग के कुछ उदाहरण बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
- #howto
- #education
- #learn
- #trading
- #viralreels
- #reels
- #funny
- #motivation आदि
यूजर के कमेंट का रिप्लाई करें
जब भी आप रील्स अपलोड करते है तो उसमे आपको कई अलग अलग यूजर के कमेंट प्राप्त हो सकते है ऐसे में आपको अपने प्रयेक यूजर के सवालों का जवाब देना चाहिए, इससे यूजर के साथ आप अपना अच्छा संबंध कायम कर पायेंगे एवं इससे यूजर आपकी रील्स को देखने में ज्यादा रूचि दिखा पायेंगे, यह तरीका आपकी रील्स की रिच बढाने में आपकी मदद कर सकता है.
रील्स को शेयर करें
जब आप रील्स को बनाकर पब्लिश कर लेते हो तो इसके बाद आपको अपनी रील्स अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करने का प्रयास करना चाहिए, अगर आप अपनी रील्स को अलग अलग प्लेटफार्म पर शेयर करते है तो इससे आपको अपनी रील्स पर ज्यादा व्यू प्राप्त हो सकते है एवं इससे आपकी रील्स वायरल होने की संभावना बढ़ जाती है.
अच्छे म्यूजिक का उपयोग करें
जब आप रील्स बनाते है तो उस वक्त आपको अपनी रील्स में म्यूजिक लगाने का विकल्प दिया जाता है, अगर आपने अपनी रील्स के लिए कोई यूनिक म्यूजिक बनाया है तो आप उसका उपयोग कर सकते है एवं अगर दुसरे यूजर के म्यूजिक का उपयोग करना चाहते है तो पहले आपको उस म्यूजिक का लाइसेंस प्राप्त करना चाहिए एवं इसके साथ ही आपको अपनी रील्स से Relevant म्यूजिक का उपयोग करना चाहिए.
प्रतिदिन रील्स बनाएं
आपको प्रतिदिन रील्स बनाने की आदत डालनी चाहिए, अगर आप रेगुलर रील्स बनाते है तो आपके यूजर आपके साथ जुड़े रहेगे एवं वो आपकी रील्स को प्रतिदिन देख सकते है, इसके साथ ही रेगुलर रील्स बनाने से आपके अकाउंट की रिच बहुत ही तेजी से बढ़ने लग जाएगी एवं आपकी रील्स बहुत ही जल्दी वायरल होने लग जाएगी.
प्रतिदिन रील्स बनाकर आप अपने अकाउंट की रिच को तेजी से बढ़ा सकते है एवं इससे आपके अकाउंट पर कम समय में अच्छे खासे व्यू प्राप्त होने शुरू हो जायेगे, अगर आप प्रतिदिन रील्स बनाते है तो उसमे आपको अपनी रील्स की क्वालिटी का ध्यान देना बेहद ही आवश्यक है ताकि यूजर को आपकी रील्स ज्यादा पसंद आ सके.
इंस्टाग्राम पर रील बनाने पर कितने पैसे मिलते हैं?
इंस्टाग्राम पर रील बनाने के कितने पैसे मिल सकते है यह कई अलग अलग कारको के ऊपर निर्भर करता है, आपका कंटेंट कैसा है, आप किस केटेगरी के ऊपर रील बनाते है, यूजर आपकी रील्स को कितना पसंद करते है इन सभी के ऊपर आपकी कमाई निर्भर होती है.
क्या इंस्टाग्राम पर रील बनाने से पैसे मिलते हैं?
जी हाँ, अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट मोनेटाइज हो चूका है तो इसके बाद आप इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर पैसे कमाना शुरू कर सकते है.
क्या मैं हिंदी में इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमा सकता हूं?
जी हाँ, आप हिंदी में इंस्टाग्राम रील्स बनाकर पैसे कमा सकते है, हिंदी में रील्स बनाकर पैसे कमाने के लिए आप इस लेख में बताये गये तरीके उपयोग कर सकते है.
इंस्टाग्राम पर रील कितने बजे डालें?
इंस्टाग्राम पर रील कब डालनी चाहिए यह क्रिएटर की इच्छा के ऊपर निर्भर करता है, हालांकि जिस वक्त आपके सबसे ज्यादा यूजर एक्टिव होते है उस वक्त रील्स पब्लिश करना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है.
यह भी पढ़े – Instagram Par Unblock Kaise Kare? सबसे आसान तरीका
इस लेख में हमने आपको इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जानकारी दी है,अगर आपको इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है एवं अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें.