Instagram Threads क्या है एवं इसमें अकाउंट कैसे बनाये

By Admin

Published On:

Follow Us

आज हम आपको Instagram Threads क्या है एवं इसमें अकाउंट कैसे बनाये  इसके बारे में बता रहे है, अगर आप इंस्टाग्राम का उपयोग करते है तो अक्सर आपने थ्रेड्स के बारे में पढ़ा या सुना होगा लेकिन ज्यादातर लोगो को इसके बारे में सही जानकारी पता नही होती, अगर आप इंस्टाग्राम थ्रेड्स के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा.

Instagram Threads kya hai

हाल में कई लोग अलग अलग कारणों से इंस्टाग्राम थ्रेड्स का उपयोग करते है, अगर आप भी इसका उपयोग करना चाहते है तो आपको इससे जुडी खास जानकारी पता होनी चाहिए, इस एप्लीकेशन को इंस्टाग्राम कंपनी के द्वारा ही लांच किया गया है, अगर आप एक इंस्टाग्राम यूजर है तो इंस्टाग्राम थ्रेड्स का उपयोग करना आपके लिए कई प्रकार से फायदेमंद साबित हो सकता है.

यह भी पढ़े – Instagram Par Mention Kaise Kare? जानिए सबसे आसान तरीका

Instagram Threads क्या है

यह इंस्टाग्राम का ही एक एप्लीकेशन है जिसे टेक्स्ट से जुड़े अपडेट शेयर करने के लिए बनाया गया है एवं इसमें आप दुसरे यूजर के साथ पब्लिक चैट भी कर सकते है, अगर आप एक इंस्टाग्राम यूजर है तो आप इंस्टाग्राम अकाउंट का उपयोग करके बहुत ही आसानी से इंस्टाग्राम थ्रेड्स में लॉग इन कर सकते है.

Instagram Threads का उपयोग करके आप पब्लिक चैट कर सकते है एवं इसमें आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से लॉग इन कर सकते है, इसके साथ ही यह एप्लीकेशन आपको 500 कैरेक्टर में पोस्ट पब्लिश करने की सुविधा उपलब्ध करवाता है.

इंस्टाग्राम थ्रेड्स इनस्टॉल कैसे करें

अगर आप अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम थ्रेड्स का इस्तमाल करना चाहते है तो ऐसे में आप इस एप्लीकेशन को बहुत ही आसानी से इस्तमाल कर सकते है, हम आपको इंस्टाग्राम थ्रेड्स एप्लीकेशन इनस्टॉल करने का तरीका बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करना है एवं इसके बाद आपको इसमें सर्च का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

open google play store

  • अब आपको गूगल प्ले स्टोर का सर्च बॉक्स दिखाई देगा उसमे आपको Instagram Threads लिखकर सर्च करना है, इसके बाद आपके सामने Threads an Instagram app का एप्लीकेशन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

Instagram Threads search kare

  • जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपको Instagram Threads इनस्टॉल करने का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको इनस्टॉल के ऊपर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को अपने फोन में इनस्टॉल कर देना है.

Instagram Threads install kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद यह एप्लीकेशन आपके फोन में इनस्टॉल होना शुरू हो जायेगा एवं जब यह एप्लीकेशन आपके फोन में इनस्टॉल हो जाता है तो इसके बाद आप इस एप्लीकेशन का उपयोग करना शुरू कर सकते है.

Instagram Threads अकाउंट कैसे बनाये

इंस्टाग्राम थ्रेड्स का उपयोग करने के लिए आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना जरूरी है, अगर आपका पहले से इंस्टाग्राम अकाउंट बना हुआ है तो उसकी मदद से आप इसमें लॉग इन कर सकते है, इंस्टाग्राम थ्रेड्स का अकाउंट बनाने के लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में इंस्टाग्राम थ्रेड्स का एप्लीकेशन ओपन करना है एवं इसके बाद आपको इसमें Log in with Instagram का विकल्प मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

log in with instagram par click kare

  • अब आपके सामने Privacy का विकल्प दिखाई देगा, अगर आप प्रोफाइल को पब्लिक रखना चाहते है तो Public profile सेलेक्ट करे और अगर आप प्रोफाइल को प्राइवेट रखना चाहते है तो Private profile सेलेक्ट करें इसके बाद Continue के ऊपर क्लिक करें.

privacy select kare

  • अब आपके सामने Follow the same accounts you follow on Instagram का पेज दिखाई देगा, अगर आप यूजर को फॉलो करना चाहते है तो Follow All पर क्लिक करें.

friends ko follow kare

  • अब आपको How Threads wordks का पेज दिखाई देगा, इसमें आप सभी जानकारी को ध्यान दे पढ़ ले एवं इसके बाद Join Threads के ऊपर क्लिक करें.

Join Threads par click kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जायेगा एवं इसके बाद आप अपने फोन या ब्राउज़र में Instagram Threads का उपयोग करना शुरू कर सकते है.

Instagram Threads प्रोफाइल एडिट कैसे करें

अगर आप Instagram Threads की प्रोफाइल को एक प्रोफेशनल लुक देना चाहते है तो ऐसे में आप बहुत ही आसानी से अपनी प्रोफाइल को एडिट कर सकते है, प्रोफाइल को एडिट करने के लिए आपको कुछ आसान से चरणो का पालन करना होगा जो की निम्न प्रकार से हैं.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में Instagram Threads का एप्लीकेशन ओपन करना है एवं इसके बाद सबसे निचे आपको प्रोफाइल का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

Instagram Threads profile par click kare

  • अब आपके सामने इंस्टाग्राम थ्रेड्स का प्रोफाइल पेज ओपन हो जायेगा, इसमें आपको Edit profile के ऊपर क्लिक करना है.

Instagram Threads edit profile par click kare

  • इसके बाद आपके सामने प्रोफाइल एडिट करने का पेज खुल जायेगा, इसमें आप प्रोफाइल फोटो, बायो और लिंक आदि डिटेल्स डाले और बादमे Done के ऊपर क्लिक करें.

profile ko customize kare

इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके द्वारा दर्ज की गयी जानकारी इंस्टाग्राम थ्रेड्स में सेव हो जाती है, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपनी इंस्टाग्राम थ्रेड्स की प्रोफाइल को एडिट कर सकते है एवं कस्टमाइज कर सकते है.

यह भी पढ़े – Instagram Account Unfreeze Kaise Kare? जानिए सही तरीका

इस लेख में हमने आपको Instagram Threads क्या है इसके बारे  में जानकारी प्रदान की है, अगर आपके मन में इंस्टाग्राम थ्रेड्स से जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

Admin

में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment