आज हम आपको keyword planner for keyword research के बारे में बताने वाले है, अगर आप कीवर्ड रिसर्च के लिए एक बेहतरीन टूल्स की तलाश कर रहे है तो ऐसे में यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है, इसमें हम आपको अब तक के सबसे बेहतरीन टूल्स के बारे में बताने वाले है.
किसी भी कंटेंट, YouTube विडियो या सोशल मीडिया अकाउंट की रिच बढाने के लिए सही तरीके से कीवर्ड रिसर्च करना बहुत ही जरूरी है, हाल में कई ऐसे टूल्स उपलब्ध है जहां पर आप विभिन्न प्रकार के कीवर्ड रिसर्च कर सकते है, इस लेख में हम आपको सबसे बेहतरीन कीवर्ड प्लानर टूल्स के बारे में विस्तृत रूप से बतायेंगे.
यह भी पढ़े – Google Keyword Planner Login कैसे करें? जानिए पूरी प्रक्रिया
Keyword Planner For Keyword Research
कीवर्ड प्लानर एक टूल होता है जो कीवर्ड रिसर्च करने में मदद करता है, इन टूल्स के द्वारा आप हाई वॉल्यूम वाले कीवर्ड पता कर सकते है एवं किसी भी कीवर्ड का कॉम्पिटिशन चेक कर सकते है, अगर आप एक बेहतरीन कीवर्ड प्लानर टूल्स को खोज रहे है तो आप निम्न टूल्स का उपयोग कर सकते है.
Google Keyword Planner
इस टूल को गूगल के द्वारा लांच किया गया है, यह अब तक का सबसे पावरफुल कीवर्ड प्लानर टूल्स माना जाता है एवं यह एक निशुल्क टूल है जिसकी मदद से आप कीवर्ड रिसर्च कर सकते है, इसमें आपको रिलेवेंट कीवर्ड, कीवर्ड वॉल्यूम और कीवर्ड के कॉम्पिटिशन आदि की जानकारी मिल जाती है.
इसमें किसी भी कीवर्ड की जानकारी को सीधे गूगल के खोज परिणामो से निकालकर दिखाई जाती है इसलिए इसके परिणाम अक्सर बहुत ही सटीक होते है, गूगल कीवर्ड प्लानर का उपयोग करके आप यह पता कर सकते है की वर्त्तमान में कौनसे कीवर्ड रुझान में है.
Ahrefs Keyword Generator Tool
इस टूल को Ahrefs कंपनी के द्वारा लांच किया गया है, यह एक प्रीमियम टूल है लेकिन कंपनी के द्वारा इसका फ्री वर्शन भी लांच किया गया है, फ्री टूल में आपको सीमित मात्रा में डेटा दिखाया जाता है, अगर आप इसके फ्री टूल का इस्तमाल करते है तो उसमे आपको कीवर्ड के वॉल्यूम और कीवर्ड के कॉम्पिटिशन की जानकारी मिल जाती है.
लेकन अगर आप इसके प्रीमियम वर्शन का इस्तमाल करते है तो उसमे आपको कीवर्ड से जुडी विभिन्न प्रकार की जानकारी देखने के लिए मिल जाती है एवं प्रीमियम वर्शन में आपको फ्री वर्शन की तुलना में ज्यादा सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान की जाती है.
SEMrush
SEMrush एक प्रीमियम टूल है जो SEO, Backlink और Keyowrd से जुडी विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान करता है, अक्सर कई ज्यादातर एक्सपर्ट कीवर्ड रिसर्च के लिए SEMrush का उपयोग करना पसंद करते है क्युकी इसमें आपको काफी हद तक सटीक जानकारी प्राप्त हो सकती है.
अगर आप SEMrush को फ्री में इस्तमाल करना चाहते है तो ऐसे में आप इसका 7 दिन का ट्रायल वर्शन ले सकते है, ट्रायल वर्शन में आप इसके सभी फीचर इस्तमाल कर पाएंगे, इसके बाद अगर आप चाहो तो इसका प्रीमियम वर्शन खरीदकर इस्तमाल कर सकते हो.
Ubersuggest
यह बहुत ही तेजी से लोकप्रिय होने वाला टूल है, इसको Neil Patel के द्वारा बनाया गया है, इसके आप कीवर्ड रिसर्च और backlink से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते है, Ubersuggest आपको निशुल्क कीवर्ड रिसर्च करने की सुविधा प्रदान करता है, हालांकि इसमें आप सिमित मात्रा में कीवर्ड रिसर्च कर पायेंगे.
लेकिन अगर आप इसके एडवांस फीचर का लाभ लेना चाहते है तो इसके लिए आपको इसका प्रीमियम वर्शन खरीदना होगा. प्रीमियम वर्शन में आपको कीवर्ड से जुडी कई तरह की अलग अलग जानकारी देखनें के लिए मिल जाएगी एवं इसमें आप backlink और SEO से जुडी जानकारी भी देख पाएंगे.
Moz Keyword Explorer
Moz एक लोकप्रिय SEO टूल्स है, इसका उपयोग डोमेन अथोरिटी और backlink चेक करने के लिए किया जाता है, Moz आपको निशुल्क कीवर्ड रिसर्च करने का फीचर उपलब्ध करवाता है जहां पर आप फ्री में अपनी Niche से जुड़े कीवर्ड खोज सकते है एवं किसी भी कीवर्ड का सर्च वॉल्यूम पता कर सकते हो.
Moz एक प्रीमियम टूल है जिसका उपयोग SEO के लिए किया जाता है, अगर आप Moz के एडवांस फीचर का इस्तमाल करना चाहते है तो ऐसे में आप इसके प्रीमियम वर्शन का इस्तमाल कर सकते है, हालांकि कीवर्ड रिसर्च के लिए आपको इसका प्रीमियम वर्शन लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
KWFinder
KWFinder एक निशुल्क कीवर्ड रिसर्च टूल है जहां पर आप किसी भी प्रकार के कीवर्ड का वॉल्यूम चेक कर सकते है एवं इसमें आपको विभिन्न भाषाओ में कीवर्ड रिसर्च करने का फीचर दिया जाता है, इस टूल्स का उपयोग करके आप long tail keywords खोज सकते है जिन्हें सर्च इंजन में रैंक करना आसान होता है.
अगर आप KWFinder का उपयोग करना चाहते है तो सबसे पहले आपको इसमें अपना निशुल्क अकाउंट बनाना होगा, जब आप इसमें अपना अकाउंट बना लेते है तो इसके बाद इस KWFinder की मदद से कीवर्ड रिसर्च कर पाएंगे.
AnswerThePublic
AnswerThePublic एक अच्छा और निशुल्क कीवर्ड प्लानर टूल है जहाँ पर आप गूगल, बिंग, YouTube और Amazon आदि से जुडी कीवर्ड रिसर्च कर सकते है एवं इसके द्वारा आप किसी भी कीवर्ड का सर्च वॉल्यूम चेक कर सकते है.
अगर आप इसका फ्री वर्शन इस्तमाल करते है तो फ्री वर्शन में आप प्रतिदिन 3 कीवर्ड रिसर्च कर पाएंगे, अगर आप ज्यादा कीवर्ड रिसर्च करना चाहते है तो इसके लिए आपको AnswerThePublic का प्रीमियम वर्शन लेना होगा जहाँ पर आपको इसके एडवांस फीचर देखने के लिए मिलेगे.
Soovle
यह एक निशुल्क और बहुत ही आसान इंटरफ़ेस वाला कीवर्ड रिसर्च टूल है, Soovle में आप फ्री में अनलिमिटेड कीवर्ड रिसर्च कर सकते है लेकिन इसमें आप आप केवल अपनी Niche से संबंधित रिलेवेंट कीवर्ड ही देख सकते है, इसमें आपको किसी भी कीवर्ड का सर्च वॉल्यूम या कॉम्पिटिशन आदि नहीं दिखाया जायेगा.
KeywordTool.io
KeywordTool.io एक बेहतरीन और लोकप्रिय कीवर्ड रिसर्च टूल है, इसका उपयोग करके आप फ्री में कीवर्ड रिसर्च कर सकते है, इसमें आप गूगल ट्रेंड को भी देख सकते है एवं इसकी मदद से आप यह पता कर सकते है की वर्त्तमान समय में गूगल पर सबसे ज्यादा ट्रेंड में क्या चल रहा है.
अगर आप KeywordTool में किसी भी कीवर्ड के Search Frequency Increase, Search Volume, Trend, Average CPC, और Competition आदि से जुडी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको KeywordTool.io का प्रीमियम वर्शन लेना होगा.
SpyFu
यह एक बहुत ही लोकप्रिय SEO टूल है, इसकी मदद से निशुल्क कीवर्ड रिसर्च कर सकते है एवं इसमें आप किसी भी कीवर्ड का सर्च वॉल्यूम, Similar keywords और Questions आदि देख सकते है, SpyFu टूल का उपयोग करना बहुत ही आसान है एवं अगर आप इसके एडवांस फीचर का इस्तमाल करना चाहते है तो आप इसका प्रीमियम वर्शन भी ले सकते है.
यह सभी टूल SEO और कीवर्ड रिसर्च के लिए काफी ज्यादा लोकप्रिय टूल है, हमने आपको जो टूल बताये है उसमे से ज्यादातर टूल आपको निशुल्क कीवर्ड रिसर्च का फीचर प्रदान करते है जिसका उपयोग करके आप फ्री में कीवर्ड रिसर्च कर सकते है.
कीवर्ड रिसर्च क्या है?
कीवर्ड रिसर्च एक प्रक्रिया है जिसमें उपयुक्त कीवर्ड और वाक्यांशों की पहचान की जाती है, जिनका उपयोग कंटेंट बनाने और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) के लिए किया जाता है.
गूगल कीवर्ड प्लानर का उपयोग कैसे करें?
गूगल कीवर्ड प्लानर का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको एक गूगल Ads अकाउंट बनाना होगा, इसके बाद आप टूल में जाकर कीवर्ड खोज सकते हैं, उनकी वॉल्यूम और प्रतिस्पर्धा की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
क्या Ahrefs का उपयोग मुफ्त में किया जा सकता है?
Ahrefs का एक फ्री वर्शन उपलब्ध है, लेकिन इसमें सीमित डेटा मिलता है, विस्तृत जानकारी के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता होती है.
Ubersuggest के क्या फायदे हैं?
Ubersuggest की मदद से आप कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं, साथ ही backlink और SEO से जुड़ी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. यह टूल फ्री और प्रीमियम दोनों वर्शन में उपलब्ध है.
Moz Keyword Explorer क्या है?
Moz Keyword Explorer एक SEO टूल है, जो आपको कीवर्ड के वॉल्यूम, प्रतिस्पर्धा, और संबंधित कीवर्ड की जानकारी देता है.
KWFinder कैसे काम करता है?
KWFinder एक कीवर्ड रिसर्च टूल है जो आपको लंबी पूंछ वाले कीवर्ड खोजने में मदद करता है.
AnswerThePublic का उपयोग क्यों करें?
AnswerThePublic आपको उपयोगकर्ताओं द्वारा पूछे जाने वाले सवालों के आधार पर कीवर्ड सुझाव देता है एवं इसकी मदद से आप नए कंटेंट के लिए विचार प्राप्त कर सकते है.
क्या KeywordTool.io का प्रीमियम वर्शन आवश्यक है?
यदि आप कीवर्ड रिसर्च के साथ-साथ उनके ट्रेंड, सर्च वॉल्यूम, और प्रतिस्पर्धा की विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो प्रीमियम वर्शन का उपयोग करना फायदेमंद है.
यह भी पढ़े – Google Keyword Planner क्या है और इसका उपयोग कैसे करें?
इस लेख में हमने आपको keyword planner for keyword research के बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आप कीवर्ड रिसर्च से जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.